सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 अप्रैल 2015

सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता

सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोडीदार मार्टिना हिंगिस के साथ स्वप्निल शुरुआत जारी रखते हुए रविवार को यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता जो उनके करियर का 25वां डब्ल्यूटीए युगल खिताब है. सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोडी ने खराब शुरुआत से उबरकर एकटेरिना मकारोवा और इलेना वेसनिना की दूसरी वरीयता प्राप्त रुसी जोडी को 7-5, 6-1 से पराजीत किया. सानिया और हिंगिस पहले सेट में एक समय 2-5 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार आठ गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया.

इन दोनों ने इंडियन वेल्स के रुप में साथ में पहला खिताब भी रुस की इसी जोडी को हराकर जीता था. सानिया और हिंगिस की यह स्वप्निल शुरुआत है क्योंकि उन्होंने जब से जोडी बनायी है तब से एक भी सेट नहीं गंवाया है. सानिया ने मैच के बाद कहा, हम एक दूसरे से यही कहने की कोशिश करते हैं कि संघर्ष का लुत्फ उठाओ. पिछले सप्ताह हमारे लिये सब कुछ आसान रहा. हमने एक सेट में चार से अधिक गेम नहीं गंवाये. यहां हम पीछे चल रहे थे और हम थोडा सा सहम गये थे. यह इस तरह से था कि ओ माई गॉड, हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं. हमें अभी तक इसकी आदत नहीं थी. हिंगिस ने जीत का श्रेय मैच के दौरान सानिया के पिता इमरान मिर्जा से मिले टिप्स को दिया. उन्होंने सानिया से कहा, आज वास्तव में कोचिंग ने पूरा पासा पलटा. आपके पापा कोर्ट पर आये. सबसे अहम बात यह रही कि हमने किसी भी यह समय यह सोचना बंद नहीं किया कि हमारी जोडी सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके हमें 5-2 से पीछे कर दिया था.

अपने करियर का 43वां युगल खिताब जीतने वाली हिंगिस ने कहा, हमने इसके बाद मैच में बने रहने और मौके तलाशने पर ध्यान दिया. हमने पिछले सप्ताह की तरह प्रत्येक अंक पर ध्यान देकर मजबूती हासिल की. इस जीत से सानिया और हिंगिस रोड टु सिंगापुर युगल तालिका में नौवें से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी. जहां तक व्यक्तिगत युगल रैंकिंग का सवाल है तो सानिया विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने से केवल 145 अंक पीछे है.

कोई टिप्पणी नहीं: