राहुल गाँधी रैली से पहले किसानों से मिले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 अप्रैल 2015

राहुल गाँधी रैली से पहले किसानों से मिले

करीब दो माह की छुट्टी के बाद लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को फिर से राजनीति में सक्रिय नजर आए। अपने घर के बाहर उन्होंने किसानों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने किसानों की समस्याएं भी सुनीं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मौसम ने किसानों को मार दिया है। उनके मुताबिक, कोई भी सरकार हो अब राहुल किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। प्रतिनिधमंडल में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान शामिल थे।

राहुल ने किसानों से भूमि अधिग्रहण बिल पर रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने की भी अपील की। हालांकि इस दौरान किसानों से राहुल से रैली के वक्त को लेकर सवाल भी उठाए। उनके मुताबिक, रैली तय करने वालों को खेती का नहीं पता। गौरतलब है कि कांग्रेस की इस रैली के माध्यम से सक्रिय राजनीति से करीब आठ माह दूर रहने वाले राहुल को फिर से चमकाने की कवायद की कोशिश की जा रही है। अब पार्टी नेताओं के साथ आम लोगों की भी नजर इस रैली में राहुल के भाषण पर होगी।

सुरजेवाला के मुताबिक, हम चाहते हैं कि किसानों को यहां पहुंचने का पर्याप्त समय मिले। किसान सुदूर क्षेत्रों से 19 अप्रैल को रैली के लिए रामलीला मैदान पहुंचने वाले हैं। रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राहुल के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश व दिग्विजय सिंह भी रहेंगे। यह रैली एक प्रकार से राहुल की वापसी की घोषणा और पार्टी द्वारा अपनी शक्ति के प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है। कांग्रेस को चलो दिल्ली चलो के अपने नारे के साथ देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में लोगों के रैली में पहुंचने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: