भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज जारी की गयी नवीनतम अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गयीं। चीन की ली शुरूई के तीसरे स्थान पर लुढकने के साथ साइना दोबारा पहले पायदान पर पहुंच गयीं। इस महीने की शुरुआत में इंडियन आेपन सुपर सीरिज जीतने के साथ साइना विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गयी थीं लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद मलेशिया ओपन सुपर सीरिज के सेमीफाइनल में हारने के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गयीं।
साइना ने पिछले हफ्ते हुए सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज में नहीं खेला था लेकिन चीनी खिलाड़ी के भी प्रतियोगिता से नाम वापस लेने और दो स्थान का नुकसान क्षेलने के बाद उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ। स्पेन की मारीन कैरोलिना इस समय दूसरे स्थान पर है। इसी बीच पी वी सिंधु शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर होकर विश्व रैंकिंग में 12वें पायदान पर पहुंच गयीं। वह पहले नौवें स्थान पर थीं।
पुरुषों की रैंकिंग में के श्रीकांत ने चौथा स्थान बरकरार रखा जबकि पी कश्यप सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की वजह से एक स्थान उपर 14वें पायदान पर पहुंच गए। वहीं सिंगापुर में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होने वाले एच एस प्रणय एक स्थान नीचे गिरकर 15वें पायदान पर पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें