आधिकारिक रूप से दुनिया की नम्बर एक खिलाडी बनने के दो दिन बाद भारत की सायना नेहवाल की पांच लाख डालर की पुरस्कार राशि वाले मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी चीन की ली जुईरूई के हाथों शनिवार को सेमीफाइनल में 21-13, 17-21, 20-22 से हार का सामना करना पडा और इसके साथ ही उन्होंने अपना ताज गवां दिया। तीसरी सीड सायना ने यह संघर्षपूर्ण मुकाबला एक घंटे आठ मिनट में गंवाया। इस हार के साथ ही सायना ओलंपिक चैम्पियन और टाप सीड जुईरूई के खिलाफ 11 मुकाबलों में नौंवा मैच हार गई। सायना ने जुईरूई को आखिरी बार 2012 में इंडोनेशिया ओपन में हराया था। इस जीत के साथ जुईरूई फाइनल में पहुंच गई और 80764 अंकों के साथ उनका फिर से नम्बर वन बनना तय हो गया।
दूसरी तरफ सायना के अब 80191 अंक हो जायेगें और आधिकारिक रूप से अगले गुरूवार को उनके हाथ से नम्बर वन रैकिंग निकल जायेगी। सायना गत रविवार को दिल्ली में इंडिया ओपन में चैम्पियन बनी थी। उन्होंने इससे एक दिन पहले विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिन मारिन के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही पहली बार नम्बर एक स्थान हासिल कर लिया था। गुरूवार को जारी आधिकारिक विश्व रैकिंग में सायना चीन की जुईरूई को अपदस्थ कर नम्बर एक बन गई थी जबकि चीनी खिलाडी तीसरे नम्बर पर खिसक गई थी। लेकिन जुईरूई ने सायना के इंडिया ओपन से चले आ रहे आठ जीत के विजय रथ को यहां थाम लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें