विश्व बैंक ने आर्थिक सुधारों तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू किये जाने पर पाकिस्तान की तारीफ की है और अगले चार साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) द्वारा उसे दिया जाने वाला ऋण दु्गुना कर दिया है। दक्षिण एशिया में विश्व बैंक की नयी उपाध्यक्ष एनेट डिक्सन ने कल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा वित्त मंत्री इशाक दार से मुलाकात के बाद अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए सरकार को बधाई दी और कहा कि अपने प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान अगले चार साल तक 50 करोड़ डॉलर सालाना के आईबीआरडी ऋण के लिए पात्र हो गया है।
इस प्रकार चार साल में अधिकतम दो अरब डॉलर का ऋण उसे दिया जा सकता है जो पहले के मुकाबले दु्गुना है। सुश्री डिक्सन ने कहा “विकास मे तेजी लाने, गरीबी घटाने और साझा संपन्नता लाने तथा बिजली एवं अन्य जटिल राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए सुधार को गति देने के सरकार के प्रयास में उसकी मदद के लिए विश्व बैंक उसके साथ है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें