जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुआ सरंपच का सम्मेलन
इछावर ब्लाक की 70 पंचायतों के नवनिर्वाचित सरंपच से पहली बार मुखातिब हुए कलेक्टर सुदाम खांडे गुरूवार को आयोजित नवनिर्वाचित संरपचों की उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोलते हुए कलेक्टर सुदाम खांडे ने कहा कि आगामी 14 अप्रेल को पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली ग्रामसभा में 15 मीनिट की वीडियों रिकार्डिग करना अनिवार्य हैै और इसे जनपद और जिला पंचायत को ईमेल के माध्यम से प्रेषित भी करना है ग्रामसभा में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे भौतिक एंव वित्तीय ब्यौरे को तो प्रस्तुत करना है साथ ही विकास की योजनाओं स्वच्छता स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण आदि पर भी ग्रामसभा में चर्चा की जाए।शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ करारोपण और खुले मंे शौच से मुक्ति पर भी ग्रामसभा में चर्चा होना आवश्यक है कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सीईआंे आरआरभोसले विधायक शैलेद्रं पटेल जनपंद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा अनुविभागीया अधिकारी अमरदीपसिहं पवंार जनपंद सीईओं द्रेवेश मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित थे।
462 उम्मीदवारों दौड में उत्तीर्ण हुए
आज जिला प्रषासन एवं सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा पुलिस लाईन मैदान सीहोर म.प्र. में सेना भर्ती का आयोजन किया गया। जिसमें सीहोर जिले के आष्टा, सीहोर, इछावर, और श्यामपुर तहसील के 4450 उम्मीदवारों ने सैनिक सामान्य ड्यूटी (मैट्रिक), सैनिक लिपिक (क्र्लक)/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक और ट्रेड्समेन के पदों हेतु आये, जिनमें से 3832 उम्मीद्वारों ने दौड़ में हिस्सा लिया। जिनमें से 462 उम्मीद्वारों ने दौड़ उत्तीर्ण की। शाम को उम्मीद्वारों की अभिक्षमता परीक्षा हुई और उस के बाद मेडिकल जाॅच होगी। जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि फर्जी उम्मीद्वारों को भर्ती होने से रोकने एवं दलालों को पकड़ने के लिए सख्ती से जाॅच की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें