पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

समर्थन मूल्य पर 20248 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 20248 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जा रही है। अब तक खरीदी केन्द्र प्रा.स.स. बृजपुर में 970.50 क्विंटल, जनकपुर में 530.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 2725 क्विंटल, राजापुर में 1021.50 क्विंटल, बिरवाही में 316 क्विंटल, रैगढ में 361 क्विंटल, अमानगंज में 65 क्विंटल, गुनौर में 1009 क्विंटल, सलेहा में 610 क्विंटल, सिमरिया में 1563 क्विंटल, रैपुरा में 85 क्विंटल, जवा.प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 2492.50 क्विंटल, विपणन संस्था गुनौर में 3146 क्विंटल, प्रा.स.स. बराछ में 1242 क्विंटल, ककरहटी में 478.50 क्विंटल, कमताना में 53.50 क्विंटल, द्वारी में 893.50 क्विंटल, मोहन्द्रा में 657.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति झरकुवा में 1331 क्विंटल तथा महेबा में 697 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का नियमित रूप से उठाव करके उसका भण्डारण किया जा रहा है। समर्थन मूल्य 1450 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर गेंहू उपार्जन 2 अप्रैल से 26 मई 2015 तक किया जाना निर्धारित किया गया है।                                           

मुख्यमंत्री चालक, परिचालक कल्याण योजना-2014 म0प्र0 में होगी प्रभावशील

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिला परिवाहन अधिकारी पन्ना ने बताया है कि मुख्यमंत्री चालक परिचालक कल्याण योजना-2014 सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में प्रभावशील होगी। जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में पंजीकृत यान लायसेंस धारक चालकों और परिचालकों के समग्र कल्याण एवं पुर्नवास के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना, इनका कौशल उन्नयन करना, जीवन बीमा कराना, दुर्घटना में स्थाई अपंगता होने पर पुनर्ववासित करना, स्वरोजगार हेतु स्वयं का वाहन खरीदने के लिए मदद करना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे विवाह, स्कालरशिप, अन्त्येष्टि अन्य लाभ प्रदान करना और राज्य के श्रेष्ठ चालकों को पुरूस्कृत करना है। इस योजना में पंजीयन के लिए आवेदक चालक, परिचालक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना एवं व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक होना अनिवार्य है। आवेदक का समग्र पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 20 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए। इच्छुक आवेदकों को सर्वप्रथम अपना पंजीयन समग्र पोर्टल पर कराना होगा। जिसके लिए स्थानीय निकाय जनपद पंचायत, नगर परिषद, पालिका, निगम जैसी भी स्थिति हो में आवेदन करना होगा। पंजीयन उपरांत आवेदक जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ समग्र पंजीयन की प्रति, स्थाई पता प्रमाण प्रति एवं व्यवसायिक चालक, परिचालक वैद्य लायसेंस की स्वच्छ प्रति प्रस्तुत करेगा। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत परिवहन यान चालक, परिचालक तथा उनके परिवार को निम्न सुविधाए उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जनश्री बीमा योजना, स्वयं का वाहन क्रय करने हेतु सहायता, दुर्घटना में स्थाई अपंगता की दशा में प्रशिक्षण व पुर्नवास, चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता, मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना, विवाह सहायता, दुर्घटना में मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, न्यूनतम वेतन निर्धारण एवं सारथी श्री पुरूस्कार देना है। ऐसे व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक चालक, परिचालक जिन्होंने आज दिनांक तक जिला परिवहन कार्यालय पन्ना में अपना पंजीयन नही कराया है वे शीघ्र 15 अप्रैल 2015 तक अपना समग्र आईडी नम्बर एवं वैद्य व्यवसायिक लायसेंस लेकर जिला परिवहन अधिकारी पन्ना श्याम लाल बहेलिया एवं नन्दी लाल वर्मन सहायक ग्रेड-3 से सम्पर्क कर शीघ्र पंजीयन कराकर उक्त शासन की योजनाओं का लाभ लेवें।                           
प्रभावित गेंहू को समर्थन मूल्य पर खरीदी में दी गई छूट

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2015-16 में जिले में 2 अप्रैल 2015 से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी आरंभ की गई है। जिले में असामयिक वर्षा तथा ओले के प्रकोप से गेंहू की चमक प्रभावित हुई है। भारत सरकार उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितणन मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितणन विभाग से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर गेंहू के एफ.ए.क्यू. स्पेसीफिकेशन में छूट निम्न शर्तो के अधीन प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकुडे एवं टूटे दाने में छूट की मात्रा 6 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत की गई है। इसी तरह 40 प्रतिशत दानों तक चमकविहीन गेंहू उपार्जन के तहत क्रय किया जा सकेगा। यह छूट क्रय किए जाने वाले गेंहू में मात्र सिकुडे एवं टूटे दाने तथा चमकविहीन के लिए दी गई है। इसमें से सिकुडे एवं टूटे दाने का अपग्रेडेशन किसान द्वारा सरलता से छन्ना लगाकर किया जा सकता है। यह सुविधा मण्डी तथा समिति स्तर पर किसानों को दी जाकर गेंहू एफ.ए.क्यू स्तर तक लाया जाए। उक्त छूट के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की छूट की पात्रता नही होगी। इसमें किसी प्रकार शिथिलता के लिए स्थानीय उपार्जन एजेन्सी एवं उपार्जन निगरानी समिति जिम्मेवार होगी। मापदण्ड के अन्तर्गत 10 प्रतिशत तक चमकविहीन गेंहू के बोरे में अंग्रेजी अक्षर ल् वाय एवं 10 प्रतिशत तक तथा चमकविहीन गेंहू 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक गेंहू के बोरो पर अंग्रेजी अक्षर्र  जेड का मार्का लगाया जाएगा। यह कार्य खरीदी करने वाली संस्थाओं द्वारा किया जाएगा तथा पृथक-पृथक स्टेक में लगाकर रखा जाएगा जिसका परिवहन सामान्य बोरियों से पृथक किया जाएगा। इनका गोदाम में भण्डारण अलग स्टेक में होगा। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने समस्त उपार्जन एजेन्सियों को निर्देश दिए है कि इसका पालन कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराए तथा किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी कराना सुनिश्चित करें।  

जनपद पंचायत पन्ना में स्थायी समितियों का निर्वाचन सम्पन्न

panna news
पन्ना 09 अप्रैल 15/जनपद पंचायत पन्ना में 9 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी एम.एस. मरावी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा शासन द्वारा निर्धारित स्थायी समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। श्री मरावी द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों को स्थायी समिति की संख्या उसकी पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। समस्त सदस्यों की सहमत से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। आज की जनपद की बैठक में 23 सदस्य उपस्थित रहे जिनके द्वारा अपने जनपद की विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। सदस्यों द्वारा प्रत्येक समिति के सभापति का भी निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न किया गया। स्थायी समितियों के निर्वाचन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना चन्द्रसेन सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना संजय सिंह परिहार, खण्ड पंचायत अधिकारी घनश्याम दास शर्मा ने पीठासीन अधिकारी का सहयोग प्रदान करते हुए पूरी निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न सम्पन्न कराई। आज की बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह उपाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव सहित जनपद के सदस्यगण उपस्थित रहे। आज की निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात निम्नानुसार जनपद पंचायत पन्ना में समितियों एवं उनके सभापतियों का निर्वाचन किया गया।  

किसान भाईयों को नरवाई न जलाने की सलाह

पन्ना 09 अप्रैल 15/उप संचालक कृषि रामेश्वर सिंह सोलंकी द्वारा किसान भाईयों को सलाह दी है कि किसान भाई रबी फसलों की जैसे गेंहू, चना, कटाई के बाद नरवाई डंठल बचते है उसे जलाए नही उसे खेत की गहरी जुताई कर मिट्टी में मिला दें जिससे अगली खरीफ फसल को एक अच्छी जैविक खाद मिल जाएगी और मिट्टी भी अच्छी भुरभुरी हो जाएगी। नरवाई जलाने से मिट्टी में उपस्थित अच्छी जीवांस जलकर नष्ट हो जाते हैं साथ ही मिट्टी भी कडक हो जाती है जिससे हमारी खेती किसानी के लिए हानिकारक है। इस समय रबी की फसलों की कटाई हो रही है। कृषक भाईयों को सलाह दी जाती है कि वे फसल कटाई के तत्काल बाद खेत की गहरी जुताई कर देंवे क्योंकि खेत में अभी नमी है ऐसी स्थिति में खेत की जुताई अच्छी तरह से हो सकती है। गहरी जुताई कम से कम 9 इंच होनी चाहिए। गहरी जुताई अच्छी तरह से धूप खाकर तप जाती है और भूमि में छिपे हानिकारक कीडे व उनके अण्डे नष्ट हो जाते हैं। किसान भाई कम से कम तीन साल में एक बार गहरी जुताई अवश्य कराएं जिससे खेत की भूमि में पानी अधिक मात्रा में सोखेगी। हमारी मिट्टी खरीफ की फसलों के लिए अधिक दिनों तक गीली रहेगी। फसल अधिक दिनों तक हरी-भरी रहेगी जिससे अधिक उत्पादन का लाभ मिलेगा। किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि अभी एक अप्रैल 2015 से रसायनिक खादों का अग्रिम उठाव कर लें जिससे कि उनको अपनी खरीफ की बुवाई के समय कोई खाद की कमी नही होगी। उन्होंने कहा है कि एक अप्रैल से 30 मई 2015 तक 0 प्रतिशत ब्याज पर खाद शासन उपलब्ध करवा रहा है। सभी किसान भाई अपनी-अपनी साख समितियों से रसायनिक खाद उठाकर किसान समितियों में गेंहू बेंचने जाते है। समितियों से भण्डारित खाद का अग्रिम उठाव कर लें जिससे समिति का बार-बार चक्कर नही लगाना पडेगा। 

डीपीआईपी पन्ना रोजगार मेलों में 411 षिक्षित बेरोजगारों का चयन

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिला योजना प्रबंधक डीपीआईपी पन्ना ने बताया है कि मध्य प्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के अंतर्गत डीपीआईपी पन्ना द्वारा देष की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर षिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाकर रोजगार से जोडने के उद्देष्य से 23 मार्च 2015 को डीपीआईपी कार्यालय रैपुरा, 24 मार्च को डीपीआईपी कार्यालय शाहनगर, 25 मार्च को डीपीआईपी कार्यालय पवई एवं 26 मार्च को डीपीआईपी कार्यालय पन्ना में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। मेलों आमंत्रित 5 कंपनियों ने सहभागिता की जिसमें योग्यतानुसार 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों का चयन हुआ। रोजगार मेले में कुल 578 युवक, युवतियों का पंजीयन किया गया। जिसमें से कुल 411 युवक, युवतियों का चयन किया गया। कंपनियों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को निष्चित तिथि को कंपनी स्थल पर उपस्थिति होकर कंपनी में अपनी उपस्थिति देने के लिए आमंत्रित किया गया। 

एनईआरपीएपी अभियान के तहत विशेष शिविर 12 अप्रैल को

पन्ना 09 अप्रैल 15/अपर कलेक्टर पन्ना ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण 58-पवई, 59-गुनौर अजा एवं 60-पन्ना तथा समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से कहा है कि राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण (एनईआरपीएपी) अभियान के लिए दिए गए निर्देशों के संबंध में समय-समय पर प्राप्त निर्देशों की प्रतियां आपको भेजी जा चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा एनईआरपीएपी अभियान के तहत 12 अप्रैल 2015 को आयोजित विशेष शिविर में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, पंचायत कर्मी एवं ग्रामीण स्तर पर तैनात कर्मचारियों को शिविर में उपस्थित होने एवं मतदाताओं के अधिक से अधिक आधार कार्ड नम्बर संकलित करने के लिए निर्देशित करें। आयोजित विशेष शिविर 12 अप्रैल को कर्मचारियों को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें एवं लक्ष्य की पूर्ति के लिए आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए है कि 13 अप्रैल 2015 को शिविर की रिपोर्ट मय फोटोग्राफ सहित भेजें जिससे समय सीमा में रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल को भेजी जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: