अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर्वाधिक क्षमतावान नेता बताने संबंधी श्री संदीप दीक्षित के बयान से उत्पन्न हुए विवाद को शांत करते हुए आज कहा कि श्रीमती गांधी अभी भी पार्टी की नेता है।
इससे पहले दिन में श्री दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा था कि इन दिनों इस बारे में खूब चर्चा हो रही है कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में परिवर्तन किया जाएगा अथवा नहीं। लेकिन मेरा यह मानना है कि श्रीमती गांधी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए इकलौती एवं सर्वाधिक योग्य नेता है। पार्टी उपाध्यक्ष की पदोन्नति के संबंध में पूछे जाने पर श्री दीक्षित ने कहा था, “इसका निर्णय श्रीमती गांधी को करना है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें