प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने फ्रांस दौरे के पहले दिन ही कई अहम समझौते हुए, इन सभी समझौते के बीच 36 राफेल विमान खरीदने का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस समझौते पर सवाल उठाते हुए CAG से इस समझौते पर संज्ञान लेने की बात कही है.
इसके साथ ही कल बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अगर विमान सौदा होता है तो वो इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.
स्वामी ने आज मीडिया से कहा, ये एक भ्रष्ट्र सौदा है, इस विमान के पूरी दुनिया में कोई भी देश नहीं खरीद रहा है,यहां तक की कंपनी का भी कहना है कि अगर भारत ये विमान नहीं खरीदेगा तो इस विमान के प्रोडक्शन को बंद कर दिया जएगा. अगर बस फ्रांस को खुश करने के लिए समझौते करने हैं तो फिर विमान क्या कंपनी ही खरीद लेनी चाहिए'
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें