केन्द्रीय विदेश मंत्री का दौरा कार्यक्रम
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 11 अपै्रल को विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 11 अपै्रल शनिवार की प्रातः 9.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में भाग लेने के उपरांत श्रीमती स्वराज दोपहर 1.30 बजे विदिशा से रायसेन के लिए रवाना होगी।
मतदाता सूची में आधार नम्बर लिंक करने की सुविधा जारी, अब तक 90 हजार से अधिक मतदाताओं ने लिंक किया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल इलेक्टोरल प्यूरीफिकेशन एण्ड अथेन्टिकेशन प्रोग्राम (एनईआरपीए) लांच किया गया है। जिसके तहत मतदाता सूची को त्रुटिरहित और दोहरी प्रविष्टियांें को रोकना है। इसके लिए प्रत्येक मतदाता ईपिक डाटा एवं यूआईडी एआई द्वारा जारी आधार एवं मोबाइल नम्बर को लिंक कर अपना सहयोग दे सकते है। आधार नम्बर लिंक के लिए बेवसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीदपबण्पद पर लिंक योर आधार कार्ड नम्बर अंकित कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र ने बताया है कि निर्वाचक नामावली में निर्वाचकों के मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर की प्रविष्टि अब मतदाता स्वंय कर सकते है इसके लिए अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं ईपिक नम्बर पूर्व उल्लेखित बेवसाइट पर प्रविष्ट करना होगा। मतदाता अपना ईपिक नम्बर सर्च कर लेने के बाद आप्शन्स में संबंधित निर्वाचक का मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर सममिट कर सकते है। इसके बाद वेरीफाई होने के उपरांत मोबाइल पर एक कोड नम्बर का मैसेज प्राप्त होगा। उस कोड़ नम्बर को अंकित कर सममिट करने पर पूरी प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर दर्ज करने की कार्यवाही पूरी हो जाएगी। इस प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर विशेष केम्प आयोजित किए जा रहे है इन केम्पों मंे बीएलओ के द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है एवं आधार नम्बर लिंक करा सकते है। उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र ने बताया है कि जिले की पांचों विधानसभाओं के कुल नौ लाख 40 हजार 665 मतदाताओं में से अब तक 90 हजार 106 ने मोबाइल नम्बर और छह हजार 507 मतदाताओं ने आधार नम्बर बेवसाइट पर अंकित करा चुके है। उन्होंने शेष मतदाताओं के साथ-साथ समस्त अधिकारी, कर्मचारियों से कहा है कि वे भी अपने आधार एवं मोबाइल नम्बर बेवसाइट पर अंकित कराने में सहयोग दें।
जिला बदर का आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक सोनू उर्फ नारायण सिंह पुत्र सुन्दर सिंह राजपूत निवासी कागदीपुरा को एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला विदिशा एवं सीमावर्ती जिले क्रमशः रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर और राजगढ़ की राजस्व सीमा से निष्काशित किया गया है।
कार्यालय में उपस्थित होने की सूचना
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में पदस्थ श्री दिलदार शाह को कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस विभाग के महाप्रबंधक श्री मनोज जैन ने जारी किया है। जारी नोटिस में उल्लेख है कि विगत चार वर्षो से श्री दिलदार शाह बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। पूर्व में भी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु श्री शाह को निर्देशित किया गया है किन्तु आज दिनांक तक उपस्थित नही हुए है। उन्हें अंतिम बार सूचित किया जा रहा है कि श्री शाह अपने शासकीय कर्तव्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
पैनल हेतु आवेदन 20 तक आमंत्रित
कैरियर काउंसलिंग के लिए गठित होने वाले पैनल हेतु मनोवैज्ञानिक विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 अपै्रल है की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि मनोवैज्ञानिक हेतु आवेदनकर्ता को मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर, डिग्री, अथवा कैरियर काउंसलिंग में पोस्ट ग्रेजुऐट डिप्लोमा होना चाहिए। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों अथवा अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है। चयनित मनोवैज्ञानिक को कार्य घंटो के आधार पर मानदेय दिया जाएगा।
ड्रायविंग लायसेंस पोर्टल पर दर्ज हेतु विशेष अभियान
मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन मंे जिले के व्यावसायिक चालक एवं परिचालकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्धेश्य से चालक परिचालकों के ड्रायविंग लायसंेस समग्र पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान के रूप में जारी है। जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया है कि समग्र पोर्टल पर नाम दर्ज कराने के उपरांत ही संबंधितों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए समस्त व्यावसायिक चालक, परिचालक लायसेंसधारियों का विवरण समग्र आईडी की शाखा से समग्र पोर्टल में दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। चालक, परिचालक स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत में जाकर समग्र आईडी का पंजीयन देकर जिला कार्यालय में उपस्थित हो ताकि उनके लायसेंस समग्र पोर्टल पर दर्ज कराएं जाने की कार्यवाही जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से संपादित की जा सकें।
निकाय अमले की समस्याओं से अवगत हुए एसडीएम
विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार गुरूवार की प्रातः छह बजे विदिशा नगरपालिका में पहुंचकर निकाय अमले की उपस्थिति का जायजा लिया और उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, सफाई कर्मचारियांे ने मुख्य रूप से बताया की उन्हें मास्क एवं दस्ताने उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा विगत डेढ़ वर्ष से निकाय द्वारा डेªस नही मिली है और सीपीएफ रिकार्ड दुरूस्त कराए जाने की समस्या से अवगत कराया। उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन श्री अहिरवार ने दिया। श्री अहिरवार ने निकाय अमले से कहा कि उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष उपचार केम्प का शीघ्र आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकाय अमले के कार्यो से नगर में साफ-सफाई स्पष्ट रूप से परलिक्षित हो। नगरपालिका के 437 कर्मचारियों मेे से मौके पर 397 कर्मचारी उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें