विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 अप्रैल 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल)

जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha map
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक मंे प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत भी मौजूद थे। प्रदेश के राजस्व, पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अधिकारी अपने उत्कृष्ट कार्यो से जाने जाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्यवन में स्थानीय रणनीति भी बनाई जाए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशा है कि विदिशा जिला आदर्श जिले के रूप में जाना जाए। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर माॅडल रूप दें। उन्होंने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूति सतत बनी रहे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष मंे हुई इस बैठक में मुख्यतः ग्रामीण विकास एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, निर्मल भारत अभियान, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय भूमि रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, केन्द्र प्रवर्तित योजना (एनयूएलएम, आईएलसीएस, आरएवाय) की अद्यतन प्रगति की जानकारियां पावर पे्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। इससे पहले गत बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन का वाचन जिला पंचायत के सीईओ द्वारा किया गया। स्थानीय सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि योजनाआंे के क्रियान्वयन में सार्थक परिणाम परिलक्षित होेे। उन्होंने जिले के विकास के लिए पृथक से कार्ययोजना तैयार की जाए। जिन योजनाओं में केन्द्र सरकार से आवंटन की आवश्यकता है को शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। 

पहल विदिशा का लोकार्पण
बैठक के दौरान अतिथियों ने ‘‘पहल विदिशा’’ के नाम से तैयार की गई वेबसाइट का लोकार्पण किया। उक्त बेवसाइट में कौशल उन्नयन कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराने और ग्रामों के बेरोजगार युवक-युवतियां सुगमता से लाभ ले सकंे के उद्धेश्य से बनाई गई बेवसाइट का जिला ई-गवर्नेंस द्वारा संचालन किया जा रहा है। जिले के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी घर बैंठे प्राप्त कर सकंे इसके लिए बेवसाइट को टोल फ्री नम्बर 1800-2333-819 से भी जोड़ा गया है। बेवसाइट पर कौशल उन्नयन से संबंधित विभागांे की समस्त जानकारियां अंकित की गई है। आमजन बेवसाइट चंींसअपकपेींण्पदवि पर क्लिक कर बेवसाइट की जानकारियों का उपयोग कर सकते है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रभारी मंत्री, सांसद और विधायकों द्वारा जो योजनाओं के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन दिया गया है उसका अक्षरशः पालन संबंधित विभागों के अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य अधोसंरचनाओं के निर्माण कार्यो को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। बैठक में शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार सहित अन्य सदस्यगणों के अलावा पुलिस अधीक्षक  श्री धर्मेन्द्र चैधरी, वन संरक्षक श्री एकेएस चैहान, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: