उपार्जन केन्द्रों पर सतत निगरानी रखें उपखण्ड अधिकारी-कलेक्टर श्री ओझा
- उपार्जन केन्द्रों पर कृषक टोकन तिथि को ही गेहूं लेकर आएं
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में जारी समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यो की समीक्षा रविवार को की। उन्होंने जिले के समस्त एसडीएम को निर्देश दिए है कि कार्य क्षेत्रों के प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों पर सतत निगरानी रखें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उपार्जन केन्द्रो पर कृषक परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति परिलक्षित नही होगी तो शासन के दिशा निर्देशानुसार उन समितियों पर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिए छाया, पेयजल, बिजली आपूर्ति इत्यादि शामिल है।
टोकन तिथि को आएं कृषक
जिले के उपार्जन केन्द्रों पर कृषकगण समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु किस दिनांक को आना है की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उन्हें दी गई है। जिले के संबंधित कृषकों से आग्रह किया गया कि वे संबंधित उपार्जन केन्द्र पर टोकन तिथि को ही गेहंू लेकर आएं। ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें विलम्ब ना हो।
हर रोज समीक्षा
कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि स्थानीय स्तर पर हर रोज गेहूं उपार्जन कार्यो की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने किसानों की परिलक्षित होने वाली दिक्कतों का समाधान शीघ्र करने के भी निर्देश दिए है।
परिवहन
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रांे पर गेहंू क्रय के उपरांत शीघ्र अतिशीघ्र परिवहन कर संबंधित वेयर हाउसों में भण्डारित कराया गया है परिवहन कार्यो को सम्पादित करने वालो की पृथक से बैठक आहूत करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री अंजू पवन भदौरिया को दिए।
खरीदी
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 125 केन्द्रों पर जारी है। जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी ने बताया है कि आज रविवार को आठ हजार 450 मेट्रिक टन की खरीदी की गई है जबकि अब तक कुल 108450 मेट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, को-आॅपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सेल्समेन के खिलाफ प्रकरण दर्ज
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि उपार्जन केन्द्र भालबामोरा के सेल्समेन अरविंद दांगी के द्वारा कृषक श्री कामता प्रसाद तिवारी का गेहूं समर्थन मूल्य पर समय पर क्रय नही करने के फलस्वरूप सेल्समेन के खिलाफ पुलिस में प्रकरण में दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें