विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

प्रधानमंत्री श्री मोदी आज नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करंेगे

vidisha map
पंचायत राज दिवस 24 अपै्रल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन को सुनने हेतु दूरदर्शन, रेडियो की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संबंधितों को जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के उद्बोधन का आकाशवाणी और दूरदर्शन के द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण उद्बोधन को सुन सकें इसके लिए पूर्व में ही तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ और उनके अधीनस्थोें को जारी किए गए है।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 24 अपै्रल को कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुबह 11.30 बजे से आयोजित की गई है।

नालो का पानी बेतवा में ना मिलें के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी

बेतवा नदी में विदिशा शहर के नालो का गंदा पानी ना मिले इसके लिए पृथक से कार्ययोजना तैयार कर उन कार्यो को शीघ्र पूरा कराया जाएगा। के परिपेक्ष्य में आज विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने शहर से गुजरने वाला पीलिया नाला के बहाव मार्ग स्थलों का निरीक्षण किया। उनके साथ तहसीलदार और नगरपालिका का अमला भी मौजूद था। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि तकनीकी रूप से किस प्रकार की संरचनाए बनाई जाए ताकि नालो का गंदा पानी बेतवा नदी में ना जाए। इसके लिए एसएटीआई के सिविल विभागाध्यक्ष श्री चैहान सेे तकनीकी सलाह ली जाएगी। भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने नगर के गणमान्य नागरिकों से आव्हान किया कि वे नालो में कूडा-करकट ना डालें खासकर पाॅलिथिन का विशेष ध्यान रखें। 

मुखर्जी उद्यान का निरीक्षण
उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने बेतवा नदी के तट पर स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान का भी निरीक्षण किया और वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश देखभाल करने वाले कर्मचारियों को दिए। 

नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी

खेतों में खडी नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। नरवाई में आग लगाने से जनधन के साथ-साथ शासकीय परिसम्पत्ति ओर वन संपदा की भी क्षति होने का खतरा बना रहता है। मानव जीवन की सुरक्षा एवं परिशांति बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने धारा-144 के तहत आदेश जारी कर सभी उपखण्ड मजिस्टेªट, कार्यपालिक मजिस्टेªट तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है। आदेश में कहा गया है कि नरवाई काटने हेतु रीपर वाईपर का और अग्निशामक यंत्र का अग्नि विस्तार रोकने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिले के कृषकों से कहा गया है कि गेहूं की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर एवं रीपर वाइन्डर का उपयोग करने के पश्चात् थे्रसिंग करते समय जो भूसा निकला जाता है उसके आसपास अग्निशामक यंत्रों को अनिवार्यत रखंेे। जारी आदेश की सूचना सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की जाए। इसके लिए ध्वनि विस्तार यंत्रो के उपयोग के साथ-साथ कार्यालयों के सूचना पटलों पर एवं पुलिस थानो के नोटिस बोर्ड पर आदेश की प्रति चस्पा की जाए। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने सभी अनुविभागीय अधिकारियांें से कहा है कि उनके क्षेत्राधिकार में नरवाई में आग लगने की सूचना प्राप्त होती है या आग लगने के बाद साक्ष्य के रूप में मौके पर आग लगाना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाए और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यवाही में यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। 

एक ही पाली में संचालित होंगे स्कूल

जिले में अत्याधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएससी संस्थाआंें मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अब एक ही पाली में स्कूल लगेंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा ततसंबंध में जारी किए गए आदेश में उल्लेख है कि नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए शाला संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है अब सभी स्कूल प्रातः 7 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। यह आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी होने तक मान्य होगा। 

विशेष अभियान आज

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र परिवारों के बैंक खाते, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्ति के लिए शासन के दिशा निर्देशानुसार एक दिवसीय विशेष अभियान 24 अपै्रल को क्रियान्वित किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुपात्र हितग्राहियों से अपील की गई कि वे सर्वे दल को सहयोग प्रदाय करें। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नेहा भारती ने बताया है कि जिन पात्र उपभोक्ताओें के बैंक खाते समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर दर्ज नही है उनकी सूची के आधार पर नगरीय निकाय के कर्मचारी सर्वे कर जानकारी घर-घर जाकर एकत्र करेंगे तथा जो निवासरत नहीं पाए जाएंगे उनके पंचनामे तैयार करेंगे। सर्वे अभियान में निवासरत नहीं पाए गए हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर संदिग्ध अंकित कर नगरीय निकायों द्वारा विलोपन की कार्यवाही की जाएगी एवं ऐसे हितग्राहियों का सार्वजनिक वितरण अंतर्गत राशन आवंटन बंद किया जायेगा। सर्वे दल बैंक खातों के साथ आधार नम्बर भी प्राप्त करेंगे। जिनके आधार नम्बर नही है यदि उन्हांेने आधार पंजीयन कराया है तो उनका यूआईडी नम्बर प्राप्त कर सूची में अंकित कर हितग्राही कर हितग्राही के हस्ताक्षर करायेंगे। इसके साथ ही समग्र पोर्टल पर एक ही बैंक खाता एक से अधिक हितग्राहियों के नाम पर दर्ज है ऐसे हितग्राहियों की सूची का सत्यापन कार्य नगरीय क्षेत्र के संबंधित सहायक, कनिष्ठ आपूति अधिकारियों द्वारा संबंधित बैंकों की शाखाआंे एवं हितग्राहियों से सम्पर्क कर किया जाएगा।

किसान कर रहे हैं आत्महत्या और सरकार बजा रही है नीरों की तरह वंषी प्रदेष कांग्रेस के नेता पहुॅचे रावन ग्राम मृतक किसान के परिवार से मिलकर संवेदनायें प्रगट कर कहा विपदा के समय कांग्रेस किसानों के साथ

विदिषाः एक तरफ ओला एवं वेमौसम बरसात व फसल को उच्च दाम एवं तुलाई केन्द्र पर अव्यवस्थाओं से परेषान किसान आत्महत्या के लिए बाध्य हो रहें हैं एवं प्रदेष भाजपा सरकार नीरो की तरह चैन की वंषी बजा रही है। उक्त आरोप प्रदेष कांग्रेस के नेताओं ने नटेरन तहसील के ग्राम कस्बाखेडी पहुॅचकर मृतक किसान अमानसिंह केवट के परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुये कही। प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव जोधाराम गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह यादव, प्रदेष कांग्रेस सचिव शषांक भार्गव ने संयुक्त रूप से आरोप लगाते हुये कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता सिर्फ अपने भाषणों में ही आती है। प्रदेष के किसान वेमौसम बरसात व ओलावृष्टि एवं तुलाई केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं एवं हफ्ते-हफ्ते भर तुलाई केन्द्रों पर रात जगा करने के पश्चात् भी अपनी फसल तुलाने में असफल रहें किसान मौत को गले लगाने मजबूर हो रहे हैं एवं तुलाई केन्द्रों पर भाजपा नेताओं के इषारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के परिचितों के समस्त नियमों को षिथिल करके तुलाई हो रही है, वही गरीब किसान तुलाई न होने के कारण अपने परिवार की बेटियों की शादी न हो पाने की चिंता को लेकर मौत को गले लगा रहें है। वहीं तुलाई केन्द्र अव्यवस्थाओं का प्रतीक बना हुआ है। वहां पर अन्नदाताओं को न पानी उपलब्ध है न छांया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जो 150 रू प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाता था वह भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार पंूजीपतियों और उद्योगपतियों की सरकार है। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने ग्राम कस्बाखेडी पहुंचकर मृतक परिवार के किसान को 5000/- आर्थिक सहायता राषि प्रदान की एवं मुख्यमंत्री प्रदान की एवं मुख्यमंत्री से पीडि़त परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने एवं आर्थिक राषि की मांग की। इसके उपरांत प्रदेष कांग्रेस के नेतागण ग्राम रावन स्थित तुलाई केन्द्र पहंुचकर उसका निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा की।इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव द्वय जोधाराम गुर्जर, शषांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताब सिंह यादव, जिला कांग्रेस सचिव रवि साहू, पूर्व जनपद सदस्य रमेष तिवारी, दीपक शर्मा, राजेष यादव, अनुज यादव, यषपाल रघुवंषी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। इसके उपरांत विदिषा कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया एवं समस्त तुलाई केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थायें करने की मांग की और साथ ही चेतावनी दी की अगर आगामी समय में अन्नदाता पर कोई संकट आया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव द्वय जोधाराम गुर्जर, शषांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताब सिंह यादव, जिला कांग्रेस सचिव रवि साहू, पूर्व जनपद सदस्य रमेष तिवारी, दीपक शर्मा, सुषील शर्मा, अजय कटारे, अभिनाष पचैरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: