सरकार ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि गृह मंत्रालय बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के वित्त पोषण की जांच कर रहा है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता केएस धतवालिया ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के गृह मंत्रालय की जांच के निशाने पर आने से जुड़ी खबरें तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया। सरकार की ओर से यह प्रतिक्रिया मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों के बाद आई है, जिनमें कहा गया था कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्रालय एक प्रसिद्ध भारतीय स्वास्थ्य संस्था के वित्त पोषण में फाउंडेशन की भूमिका की जांच कर रहा है।
पिछले साल बिल और मेलिंडा गेट्स दोनों को सरकार ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया था। यह फाउंडेशन भारत में कई परियोजनाओं से जुड़ी है। इसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की भी मदद की थी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें