राजेश राम के समर्थन में जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) त्रिस्तरीय पंचायत राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने को लेकर निवर्तमान पार्षद की राजनीतिक गतिविधियाँ बढ गई है। इसकों लेकर वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद् सदस्य तक के दरवाजों पर विधान परिषद् के प्रत्याशियों की दस्तक होने लगी है। सूत्र बताते है कि इसी क्रम में निवर्तमान विधान पार्षद राजेश राम के समर्थन में बिहार के मंत्री व पूर्व सांसद और उनके भाई पूर्णमासी राम ने नरकटियागंज के टीपी वर्मा काॅलेज में जनप्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें आशीष वर्मा उर्फ मधु बाबू मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रूपवलिया, गुलरेज अख्तर पूर्व मुखिया रखही, मुखिया अभय सिंह, श्रीबैठा, अब्दुल गफ्फार, मुरली मनोहर गुप्ता समेत अन्य विभिन्न पार्टी के नेता शामिल हुए। उपर्युक्त जनप्रतिनिधि सम्मेलन में राजेश राम ने कहा कि पंचायती राज का उत्थान व जनप्रतिनिधियों को सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकता हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हांेने जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने का वादा किया। आयोंजको ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्णमासी राम अपरिहार्य कारणांे से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। कार्यक्रम में आगामी चुनाव में अपने बहुमूल्य मत से पुनः विधान परिषद् में पहुँचाने की अपील करते हुए, निवर्तमान विधान पार्षद राजेश राम ने सभी जनप्रतिनिधियांे का अभिनन्दन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें