पटना विश्वविद्यालय गेट पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर सेमिनार आयोजित, नोट देने वालों से हमदर्दी और वोट देनेवालों को लूटने के इरादे में जुटी सरकार, 10 मई को पूरे राज्य में अध्यादेश के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे ।प्ैथ् के छात्र, चरणबद्ध आंदोलन चलाने का एलान।
पटना वि॰वि॰ः- देश का अन्नदाता संकट मंे पड़ा हुआ है और नित-प्रतिदिन आत्महत्या को विवश है। ऐसे हालात में हर समय निर्णायक भूमिका निभानेवाले अगुआ दस्ता छात्र समुदाय क्या खामोश रहेगा या आगे बढ़कर संघर्ष मंे कूद निर्णायक बनाएगा। पटना वि॰वि॰ गेट पर आॅल इण्डिया स्टूडैन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध द्वारा आयोजित सेमिनार का उद्घाटन करते हुए ।प्ैथ् के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा। सेमिनार को संबोधित करते हुए ।प्ैथ् के पूर्व राज्य सचिव एवं पटना वि॰वि॰ छात्र संघ के पूर्व महासचिव रामबाबू कुमार ने कहा कि मौजूदा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जनतांत्रिक प्रक्रियाओं के पीठ में छुरा घोंप वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया है। नोट देने वालों से सरकार की पूरी हमदर्दी और वोट देनेवालों को लूटने की तैयारी में अध्यादेश के माध्यम से सरकार शामिल है। कार्ल माक्र्स जयंती को समर्पित सेमिनार का विषय ”श्रमेव जयते“ के आलोक में भूमि अधिग्रहण रखा गया था। सेमिनार को संबोधित करते हुए मजदूर नेता व माक्र्सवादी चिंतक शिवशंकर शर्मा ने कहा कि यह कितनी त्रासद स्थिति है कि आज देश के चालीस फीसदी किसानों ने खेती करना छोड़ दिया और आज कोई किसान अपने बेटे को किसान नहीं बनाना चाहता। ऐसी हालत में कारपोरेट घरानों के प्रति संजीदगी पर काफी खतरनाक संकेत करती है। मौके पर मौजूद ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के जनविरोधी स्वरूप को देखते हुए ।प्ैथ् निर्णायक संघर्ष चलाएगा। 10 मई को 1857 के विद्रोह के शुरुआत के दिन ।प्ैथ् के छात्र पूरे राज्य में सड़कों पर अध्यादेश की वापसी को लेकर सड़क पर उतरेंगे और मानव शृंखला बना अपना विरोध जाहिर करेंगे। अध्यक्षता संगठन के पीयू उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया।
मौके पर किसान नेता रामजीवन सिंह, इंसाफ के महासचिव इरफान अहमद, ।प्ैथ् के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाश गौरव, जिलाध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, पीयू अध्यक्ष संदीप कुमार, पीयू सचिव प्रभात रंजन, मो॰ अदनान, पम्मी कुमारी, लाॅ काॅलेज सचिव अमित कुमार सिंह, राजीव कुमार, जयनारायण, राहुल प्रियदर्शी, चंदन कुमार, अनुराग, सुशील उमाराज आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें