लब्धी पूर्णिमा पर हुआ पूजा अर्चना के साथ हवन
झाबुआ---विगत 4 मई को लब्धी पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवझिरी में भगवान आदिनाथ एवं मणिभद्रजी के मंदिर पर विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ हवन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, सुश्री कलावती भूरिया, आचार्य नामदेव तथा हर्श भट्ट के अतिरिक्त बडी संख्या में गुजरात तथा महाराश्ट्र तथा मालवा क्षैत्र के श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इसी क्रम में जैन मंदिर के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य जारी रहा जिसमें नवीन जिनालय की मुख्य षिलाओं के पूजन का लाभ पोपटभाई षाह मुम्बई, महेन्द्रभाई मुम्बई, मणिभद्र मंडल मुबंई तथा बाबुलालजी कोठारी तथा निर्मल मेहता, अनोखीलाल मेहता झाबुआ पूजन के लाभार्थी रहें। मंदिर द्वारा चैखट पूजन के लाभार्थी उदयगढ ( जोबट ) के एडव्होकेट यतिन्द्रनारायण षर्मा रहें जिन्होंने सपत्निक पूजन किया। इसी तरह हवन चारो चक्रो के आवृत्त में किया गया। प्रथम चक्र मणिभद्र मंडल मुम्बई, द्वितीय चक्र निर्मल मेहता परिवार, राजुभाई दाहोद (गुजरात ) तथा बाबुलाल कोठारी झाबुआ द्वारा लाभ लिया गया। नवकारसी तथा स्वामीवात्सल्य का लाभ आदिनाथ मणिभद्रजी ट्रस्ट देवझिरी द्वारा लिया गया। उक्त जानकारी प्रतिक मेहता अधिवक्ता द्वारा दी गई।
आज 7 मई से मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण प्रारंभ
झाबुआ---मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण आज 07 मई से 14 मई तक पूरे जिले में आयोजित किया जायेगा। अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए 0-2 वर्ष के बच्चे 6467 व गर्भवती माताओं 1682 का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 793 सत्र आयेाजित किये जायेगे। इसमें 6 जिला स्तरीय आब्जर्वर व सहयोगी दलों के अधिकारियों द्वारा एवं 252 टीकाकर्मी व 45 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया जायेगा। प्रतिदिन जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा।
अपील
श्रीमती अरूणा गुप्ता कलेक्टर(आईएएस) झाबुआ ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान का द्वितीय चरण 07 मई से 14 मई के बीच चलेगा। अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे 0-2 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को टीके अवश्य लगवाए।
परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक 11 मई को
झाबुआ---आगामी 11 मई को दोपहर 2.00 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में श्री शांतिलाल बिलवाल अध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षैत्र झाबुआ की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार मण्डल झाबुआ की बैठक का आयोजन रखा गया है। बैठक में आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व एवं पूूॅजीगत मद अंतर्गत प्राप्त कार्ययोजना/प्रस्ताव,संविधान के अनुच्छेद 275(1) केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत प्राप्त कार्ययोजना/प्रस्ताव पूर्व में स्वीकृत कार्यो के स्थान पर नवीन कार्य, आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत योजनाओं में परिवर्तन हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
शौचालय निर्माण की सी.सी.7 दिवस में जारी करवाये --कलेक्टर
झाबुआ---सभी बी.आर.सी.समग्र पोर्टल से सूची निकाल कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की सूची बनाये। समग्र शिक्षा पोर्टल में कितनी इन्ट्री है देखे। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत स्कूली शौचालय निर्माण में जमीन की समस्या है, तो एसडी एम से मिलकर जमीन प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करवाये। पूर्ण निर्माण कार्यो की सी.सी.सात दिवस में जारी करवाये। एसडीएम, बीईओ, बी.आर.सी., सबइंजीनियर की टीम जाकर शौचालय निर्माण कार्य का वेरीफिकेशन करे। यदि जमीन की समस्या है, तो दूर करने के लिए सभी एसडीएम को कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया। सभी बीईओ बीआर सी ऐसे स्कूल की सूची दे जहाॅ शौचालय निर्माण कार्य में जमीन की समस्या हो। कोल इण्डिया गेल कहाॅ शौचालय बना रही है देखे एवं स्थान चिन्हिकित करके दे। जिन शौचालयो की डिमांड है वहाॅ लेआउट डलने के बाद ही पैसा मिलेगा जीआईएस पोर्टल पर लेआउट की जानकारी डलने के बाद ही बजट रिलीज होगा। कोई समस्या हो, तो आज ही बताये, परिणाम के समय कोई समस्या नहीं बताये तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। शिक्षको के युक्तियुक्तकरण के संबंध में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक वाली शाला में शिक्षक को अन्य स्कूलों से स्थानांतरित करे जहाॅ अधिक शिक्षक है। आर टी के अनुसार स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक अधिसूचित करवाये एवं उसके अनुसार शिक्षको की भर्ती करवाये। अथवा अतिथि शिक्षक रखे। कितने स्कूल ऐसे है जहाॅ प्रायमरी/माध्यमिक एवं हाई/हायरसेकेण्डरी स्कूल एक ही कैम्पस में है उनकी सूची बनाकर रखे। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष स्कूलो में इंग्लिश मीडियम शुरू करवाये एवं जहाॅ संभव है उन स्कूलो में पहली कक्षा में इसी वर्ष इग्लिश मीडियम प्रारंभ करवाये। अतिथि शिक्षकों का पैनल अभी से ही बना ले एवं उन्हें भी 15 दिवस का प्रशिक्षण दिलवाये ताकि वे दक्षतापूर्ण तरीके से पढा पाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार सहित बीईओ, बीआरसी उपस्थित थे।
अब तक जिले में 245941.00 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 356769600.00 रूपये का भुगतान हुआ
झाबुआ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खान ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 25 मार्च से खरीदी प्रारंभ की गई है। अब तक जिले में 245941.00 क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1450 रू. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 356769600.00 रूपये का भुगतान किया गया। अब तक कुल 242580.00 क्विंटल गेहूॅ का परिवहन कर भण्डार ग्रह तक पहुचा दिया गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन 26 मई 2015 तक किया जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2015-16 के लिए गेहूॅ का समर्थन मूल्य 1450 रू. प्रति क्ंिवटल घोषित किया गया है। किसानो से अपील की गई है कि वे अपना गेहूॅ सुखाकर एवं छन्ना लगाकर ही खरीदी केन्द्र पर लाये।
भूकम्प पिडितो के लिए एमपीईबी एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक ने 2 लाख 56 हजार राहत राशि दी
झाबुआ---नेपाल में भूकंप पीडितों की सहायता के लिए एमपीईबी की ओर से ई.ई.श्री सक्सेना ने 1 लाख 36 हजार एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक के शासकीय सेवको की ओैर से महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री कुर्मी ने 1 लाख 20 हजार का चेक कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता को भेंट किया।
अधिकारी वार्षिक लक्ष्य एवं पूर्ति के लिए कार्ययोजना की जानकारी दे-कलेक्टर
झाबुआ---सभी विभागीय जिला प्रमुख विभाग से संबंधित योजनाओं की संबंध में शासन से प्राप्त लक्ष्य एवं पूर्ति के लिए बनाई गईकार्ययोजना की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्घ करवाये। उक्त निर्देश विगत 5 मई को कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने विभागीय अधिकारियो को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध शराब जब्त 03 आरोपी को गिरफ्तार
झाबुआ---थाना रायपुरिया के द्वारा आरोपी काना पिता कांतिलाल माली, उम्र 22 वर्ष निवासी झकनावदा के कब्जे से 24 बीयर, कीमती 2880/-रूपये, थाना रानापुर के द्वारा आरोपी मानु पिता मिठिया डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी लम्बेला के कब्जे से 20 क्वार्टर प्लेन शराब किमती 800/-रूपये, थाना कल्याणपुरा के द्वारा आरोपी अंकित पिता राजेश पांचाल, उम्र 19 वर्ष निवासी झायड़ा के कब्जे से 48 बीयर, कीमती 5000/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी अंकित के कब्जे से बिना नंबर की मो0सा0 जप्त की गई। इन प्रकरणों में क्रमशः अपराध क्रमांक 63,206,92/2015, धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
गुमशुदा का प्रकरण कायम
झाबुआ---फरियादी मनीष पिता कादर भुरिया, उम्र 21 वर्ष निवासी बखतगढ ने बताया कि गुम इंसान हरीश पिता रामलाल उम्र 34 वर्ष निवासी भैसोला ट्रक ड्रायवर अपने ट्रक को थांदला बस स्टैंड खडाकर गया, जो वापस नही आया। प्र्रकरण में थाना थांदला में गुम इंसान क्रमांक 8/2015 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें