बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 मई 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

नेपाल त्रासदी में दिगवंतो को श्रृद्धाजलि देने हेतु थम गया पूरा बड़वानी

badwani news
बड़वानी 05 मई /नेपाल त्रासदी में दिगवंतो को अपनी श्रृद्धाजलि देने हेतु 05 मई को प्रातः 11 बजे पूरा बड़वानी भी 1 मिनट को थम गया । इस वक्त जो जहाॅ था वहाॅ पर रूककर उसने अपनी श्रृद्धसुमन भूकम्प में कालकल्वित हुये लागो को अर्पित की । कलेक्टरेट कार्यालय में भी अधिकारियो, कर्मचारियो ने सामूहिक रूप से कार्यालय के बाहर आकर 1 मिनट का मौन धारण किया । मौन धारण करने वालो में कलेक्टर श्री रवीन्द्रसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री तिलकसिंह सहित कलेक्टरेट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियो, कर्मचारियो के अलावा मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में उपस्थित दूर-दराज क्षेत्रो से आये ग्रामीणो ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई । इसी प्रकार नगर-कस्बो में स्थापित विभिन्न प्रतिष्ठानो के संचालनकर्ता, उसमें कार्य करने वाले कर्मियो ने अपने प्रतिष्ठानो के बाहर आकर जहाॅ 1 मिनट का मौन धारण किया । वहीं मार्ग पर पैदल चलने वालो ने रूककर तथा वाहन से चल रहे लोगो ने अपने वाहनो को सड़क के किनारे रोककर 1 मिनट का मौन धारण किया । 

जिले के समस्त शासकीय कार्यालयो में हुआ मौन धारण
मंगलवार को प्रातः 11 बजे होने वाले इस 1 मिनट के मौन धारण में जिले के समस्त शासकीय कार्यालयो में पदस्थ कर्मियो ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई । इसके लिये कार्यालय में पदस्थ कर्मियो ने प्रातः 11 बजे कार्यालय के बाहर सामूहिक रूप से एकत्रित होकर भूकम्प में मृत्य लोगो को श्रृद्धासुमन अर्पित किया । 

पुलिस जवानो ने यूनिफार्म पहनकर किया मौन धारण
कलेक्टरेट में आयोजित इस सामूहिक 1 मिनट के मौन धारण में पुलिस जवानो ने अपनी सम्पूर्ण यूनिफार्म पहनकर अपना श्रृद्धासुमन अर्पित किया । 

कार्यालय प्रमुख अपने कर्मियो से एकत्रित राशि जमा कराये कलेक्टरेट
कलेक्टर श्री रवीन्द्रसिंह ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि वे नेपाल त्रासदी हेतु उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मियो से एक दिन के वेतन की राशि स्वेच्छा से एकत्रित कर उसका ड्राफ्ट बनाकर कलेक्टरेट कार्यालय के नजारत शाखा या अधीक्षक के पास जमा कराये । जिससे एकत्रित राशि के ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु भिजवाया जा सके । कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि एकत्रित राशि के ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से बनाया जाये । जिससे राशि आहरित करने में परेशानी न आये । वही उन्होने बताया कि यह राशि सीधे मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी बैंक के माध्यम से सीधे जमा कराने पर बैंक से प्राप्त रसीद की छायाप्रति भी कलेक्टरेट में उपलब्ध कराई जा सकती है । जिससे जिले से भेजी गई राशि का समुचित रेकार्ड तैयार किया जा सके । 

जनसुनवाई में आये 45 आवेदन

बड़वानी 05 मई/प्रति मंगलवार को कलेक्टरेट कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में इस बार 45 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनो में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए कलेक्टर रविन्द्रसिंह एवं डिप्टी कलेक्टर डाॅ. अभयसिंह खरारी ने आवेदनो को संबधित विभागो को भेजकर समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है । 

मूक बधिर पुत्री व उसके मंदबुद्धि पुत्र की अवस्था का लाभ उठा कर हड़प ली जमीन
badwani news
जनसुनवाई में वृद्ध महिला श्रीमती जानकी राठौड़ ने आवेदन देकर बताया कि उनकी मूक बधिर पुत्री वर्तमान में बेवा है, वही उसका पुत्र भी विकलांग होकर मंदबुद्धि का है । पुत्री व उसके पोते की इस स्थिति का लाभ उठाते हुये एक व्यक्ति ने उनकी ग्राम पिपरी की एक हेक्टर से अधिक कृषि भूमि को अपने नाम करवाॅ ली है । रजिस्ट्री में भूमि को असिचिंत बताया है व 21 लाख में बेचना बताया है । जबकि वास्तविकता यह है कि इस भूमि पर पुराना जीवित कुआ भी है और यदि उसने पुत्री को 21 लाख रूपये दिये होते तो इतनी बड़ी राशि किसी बैंक में तो रखी जाती । अतः धोखेबाज इस व्यक्ति को दण्डित करते हुये उनकी पुत्री की जमीन को वापस दिलवाया जाये । इस पर डिप्टी कलेक्टर डाॅ. अभयसिंह खरारी ने ठीकरी तहसीलदार को आवेदन भेजकर तत्काल प्रकरण में समुचित परीक्षण करवाने व उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये । 

मृत्यु उपरान्त पति की सम्पति से कर दिया है बेदखल 
जनसुनवाई में बड़वानी की एक बेवा ने आवेदन देकर बताया कि 25 वर्ष पूर्व उन्होने प्रेम विवाह किया था । इससे उन्हें 18 वर्षीय एक पुत्र भी है । किन्तु पति की मृत्यु के पश्चात तथा कथित कुछ लोगो द्वारा उनकी चल-अचल सम्पति से उन्हें बेदखल कर दिया है । जिसके कारण उन्हें अपने व पुत्र के गुजर - बसर के लिये मजदूरी करना पड़ रही है । अतः पति के हिस्से की सम्पति उन्हे दिलवाई जाये । इस पर कलेक्टर श्री रवीन्द्रसिंह ने एसडीएम बड़वानी को आवेदन भेजकर समुचित परीक्षण उपरान्त यथायोग्य कार्यवाही करने के निर्देश दिये । 

बैंक नही दे रही है ऋण राशि
जनसुनवाई में ग्राम पानवा के श्री दयाराम ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जुलवानिया की बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण की राशि नही दी जा रही है । जिसके कारण अपने परिवार को आश्रय उपलब्ध कराने में अत्यधिक दिक्कत आ रही है । अतः बैंक से स्वीकृत  ऋण की राशि दिलवाई जाये । इस पर कलेक्टर श्री रवीन्द्रसिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण भेजकर तत्काल कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये गये । 

स्कूल तक बनवाया जाये सड़क
जनसुनवाई में ग्राम घोंघसा के ग्रामीणो ने आवेदन देकर मांग की कि उनके ग्राम में प्रधानमंत्री सड़क योजना के निर्माण का कार्य चल रहा है । इस सड़क को ग्राम के पटेल फल्या में स्थित स्कूल तक बढ़वाया जाये । जिससे ग्रामीणो के साथ-साथ विद्यार्थियो को भी इस सड़क का लाभ  मिल सके । इस पर कलेक्टर श्री रवीन्द्रसिंह ने आवेदन को प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रबंधक को भेजकर उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये । 

डीएलएड डिलोमा का घोषित करवाया जाये परीक्षा परिणाम
जनसुनवाई में कुछ शिक्षको ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्होने राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डीएलएड द्विवर्षीय डिप्लोमा कोर्स हेतु डाईट बड़वानी के माध्यम से परीक्षा दी थी । इग्नू द्वारा द्वितीय वर्ष का अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नही किया गया है । जिससे उनका संविलियन रूका हुआ है । अतः इग्नू से शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करवाया जाये । इस पर डिप्टी कलेक्टर डाॅ. खरारी ने आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजकर उचित फोरम पर समुचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये । 

अधिकारी से मारपीट करने वाले सहायक यंत्री हुये निलम्बित

बड़वानी 05 मई / परियोजना संचालक लोक निर्माण विभाग पीआईयू भोपाल श्री विजयसिंह वर्मा ने संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू बड़वानी श्री आर गुप्ता के साथ कार्यालय में मारपीट करने वाले सहायक यंत्री श्री एलएस मण्डलोई को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है । निलम्बन काल में श्री मण्डलोई का मुख्यालय अतिरिक्त परियोजना संचालक लोक निर्माण विभाग पीआईयू ग्वालियर रहेगा । 

आदिवासी विकास विभाग की प्रावधिक वरिष्ठता सूची जारी,  07 दिवस में दावे-आपत्ति आमंत्रित

बड़वानी 05 मई / सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती ने  विभाग में कार्यरत प्रशिक्षित / अप्रशिक्षित लेखापाल, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 की तथा चतुर्थ श्रेणी हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण कर्मचारियो की प्रावधिक वरिष्ठता सूची 01 अप्रैल 2015 की स्थिति में जारी की है । जारी इस सूची पर संबंधित कर्मचारी 07 दिवस में अपनी आपत्ति, अभ्यावेदन प्रमाणित अभिलेखो के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे । 

दावे-आपत्तियो के आवेदनो की जाॅच हेतु अधिकारी नियुक्त

बड़वानी 05 मई /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्रसिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो पर जिले में चल रहे मतदाता सूचियो में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के संबंध में प्राप्त आवेदनो के निराकरण से संबंधित रजिस्ट्ररो की जांच हेतु विधानसभावार जाॅच अधिकारी नियुक्त किया है । जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को विधानसभा सेध्ंावा के लिये, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सविता झानिया को विधासभा राजपुर के लिये, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह को विधानसभा पानसेमल के लिये एवं डिप्टी कलेक्टर श्री हृदयेश श्रीवास्तव को विधानसभा बड़वानी के लिये नियुक्त किया गया है । नियुक्त किये गये यह अधिकारी विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध प्रारूप आवेदनो का निरीक्षण करेंगे । 

सैनिको की भर्ती रैली, 19 से 22 मई तक होगी देवास में 

बड़वानी 05 मई / सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा उज्जैन तथा इन्दौर संभाग के युवाओ के लिये सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 19 से 22 मई तक आईटीआई ग्राउण्ड देवास में प्रातः 4 बजे से किया जायेगा । इस भर्ती रैली में बड़वानी जिलें के युवा 22 मई को भाग ले सकेंगे । इस रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/नर्सिग सहायक वेटनरी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर और सैनिक टेªडमैन का चयन किया जायेगा ।  भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारे को अपने साथ शिक्षा प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र की मूल प्रति एवं उसकी दो-दो छायाप्रति तथा हाल में ही खीची गई स्वयं की 15 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो बिना टोपी तथा चश्मे के लाना होगा । शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मापदण्डो एवं डाक्टरी जाॅच से संबंधित जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अथवा सेना भर्ती कार्यालय महू से सम्पर्क किया जा सकता है ।  

कृषको को समझाई कृषि प्रचार साहिल्यो की भूमिका

badwani news
बड़वानी 05 मई / कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी की कृषि प्रचार वैज्ञानिक कुमारी नीरजा पटेल ने ग्राम उचावद में कृषक एवं कृषक महिलाओ को कृषि तकनीकी ज्ञान में वृद्धि के लिये कृषि प्रसार साहित्यो की भूमिका को विस्तार से समझाया साथ ही कृषि से संबंधिक मानकीकृत पत्रिकाये एवं कृषि समाचार पत्र कृषको के बीच प्रदर्शित कर उनकी महत्ता बताई । डाॅ. डीके जैन वैज्ञानिक उद्यानिकी ने भी सब्जी उत्पादन करने वाले कृषको के लिये उद्यानिकी पत्रिका फल-फूल पढने का आग्रह करते हुये उन्हें मिर्च, पपीता एवं केले की फसल से संबंधित पूछे गये प्रश्नो के उत्तर भी दिये । कार्यक्रम के दौरान कृषको को विगत वर्ष मिर्च में आये वायरस की रोकथाम हेतु सुझाव भी दिये गये । 

वैज्ञानिको द्वारा बाजरा फसल का किया गया निरीक्षण

बड़वानी 05 मई/कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के वैज्ञानिक डाॅ. दिनेश जैन एवं कुमारी नीरजा पटेल वैज्ञानिक कृषि प्रचार ने ग्राम बालकुआ में बाजरा की संकर किस्म का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि इस किस्म की मुख्यतः 2 विशेषताएॅ है पहली इसके पौधो की उचाई कम होने के कारण तेज हवा में गिरने की संभावना कम रहती है साथ ही इसके भुट्टे पर नोकदार रोए उपस्थित होते है इसलिये कोई भी पक्षी इन भुट्टो को खाकर नुकसान नही पहुंचा पाता । वहीं इफको संस्था के श्री प्रणय कबीर ने बताया कि इसके भुट्टो की लम्बाई भी सामान्य किस्मो से अधिक होने तथा दानो का भराव ज्यादा ठोस होने से उत्पादन भी अच्छा प्राप्त होता है । 

जनपद पंचायत कार्यालय में भी दी गई श्रद्धांजलि

badwani news
बड़वानी 05 मई/जनपद पंचायत कार्यालय बड़वानी के कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा नेपाल में भूकम्प से मारे गये लोगो को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भूकम्प की त्रासदी में मृत लोगो की आत्मा को शांती प्रदान करने एवं घायल लोगो के शीघ्र स्वस्थ होने की ईष्वर से कामना की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शांतीलाल यादव, खण्ड पंचायत अधिकारी कीर्तिकुमार चतुर्वेदी, सहायक लेखाधिकारी एम.ए.शेख, मुकेष कुमार वर्मा, जयवन्त जाधव, जगदीष षिमले, धीरेन्द्रसिंह  सिसोदिया, भारत जाधव, आषीष रायपुरिया, जगदीष मालवीय, विनोद सेन एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: