पत्नी की विदाई के लिए पति ने लगाई पुलिस से गुहार
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) शिकारपुर थाना के मंगरहरी निवासी मनसा पटेल की पुत्री माधुरी देवी का विवाह विगत 2012 में रामनगर थानाक्षेत्र के रतनपुरवा निवासी राजकुमार पटेल के साथ विधिवत् सम्पन्न हुआ था। विवाह के एक वर्ष बाद गौना सम्पन्न हुआ, करीब दो माह के बाद माधुरी के पिता दिन रखकर बुला ले गये। उसके बाद मेरी पत्नी को भड़काकर उसे मेरे परिजनों के विरूद्ध खड़ा कर दिया गया। उसके बाद राजकुमार पटेल कई बार पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल मंगरहरी गया। लेकिन उसके माता-पिता ने अपने दामाद की एक नहीं सुनी और उसे भगा दिया गया। राजकुमार पटेल ने शिकारपुर पुलिस को एक आवेदन देते हुए लिखा है कि वह अपनी पत्नी के साथ सफल दाम्पत्य जीवन व्यतीत करना चाहता है। अलबत्ता माधुरी के माता पिता उसकी विदाई नहीं करना चाहते है। राजकुमार पटेल ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी माधुरी देवी की विदाई कराने की मांग की है।
तैयब अंसारी की जान बची चार गिरफ्तार
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड के केसरिया पंचायत के संरपंचपति की दयालुता, इंसाफपसंदगी कतिपय लोगों को रास नही आ रही थी। इसी को लेकर उन्हें निशाना बनाने के लिए विनय ग्रुप को सुपारी दी गई थी। बताते है कि अपनी न्यायप्रियता के लिए क्षेत्र में जाने पहचाने जाते है तैयब अंसारी। जिन्हें खत्म करने की सुपारी दी गयी थी और इसके लिए शहर में संदिग्ध लोगांे की गतिविधियाँ बढ गई थी। शिकारपुर पुलिस ने इसकी सूचना पर करीब चार दिनों से नरकटियागंज-बल्थर रोड में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जाँच की गई जिसमें करीब आधा दर्जन लोगांे को हिरासत मंे लिया गया और चार लोगों को नामजद कर बेतिया न्यायालय के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार युवकों ने अपनी कारस्तानी स्वीकार कर पुलिस की राह आसान कर दी है। गौरतलब है कि शहर के नागेन्द्र तिवारी चैक पर विगत दिनों भभटा के निवासी इलियास अंसारी पर अज्ञात अपराधियोें ने खुलेआम गोली मार दी थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें