जेईई एडवांस कोचिंग का निरीक्षण किया कलेक्टर ने
- जेईई एडवांस कोचिंग में कलेक्टर ने विद्यार्थियो एवं शिक्षको को दिये बहुमूल्य सुझाव
बड़वानी 06 मई/कलेक्टर श्री रवीन्द्रसिंह ने उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में संचालित जेईई एडवांस परीक्षा कोचिंग का आकस्मिक निरीक्षण कर कोचिंग दे रहे शिक्षको एवं विद्यार्थियो को बहुमूल्य सुझाव दिये है। जिले के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानो में पढ़कर जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 33 विद्यार्थियो की संचालित इस निःशुल्क कोचिंग में कलेक्टर ने टिप्स देते हुये सुझाया कि सबसे महत्वपूर्ण है टाईम मेनेजमेंट करते हुये अपने विषय का ऐसा अध्ययन करना, जिसमें रटने की बजाये विषय को पूरी तरह से समझा जाये । जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार पूछे जाने वाले प्रश्नो को समझ कर सही उत्तर दिया जा सके। वही कलेक्टर ने विद्यार्थियो से अव्हान किया कि प्रश्नो संबंधी शंकाओ - जिज्ञासाओ का तुरन्त समाधान करवाये । जिससे जीवन में आये इस अवसर का लाभ सभी सफलतापूर्वक उठा सके । इसी प्रकार कलेक्टर ने कोचिंग हेतु नियुक्त किये गये शिक्षको को भी सुझाया कि विद्यार्थियो को परीक्षा पद्धति व पूछे जाने वाले प्रश्नो के प्रकारो से अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाये । साथ ही पूर्व वर्षो में आये प्रश्न पत्रो के आधार पर तैयार किये गये प्रश्न पत्रो पर नियमित रूप से टेस्ट भी ले, जिससे विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में उपस्थित होने वाले दबाव में भी बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके । इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती ने बताया कि इस कोचिंग में शासकीय शिक्षण संस्थानो में पढ़े हुये 28 विद्यार्थियो को तथा अशासकीय शिक्षण संस्थानो में पढ़े हुये 5 विद्यार्थियो को निःशुल्क आवासीय कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।विद्यार्थियो को जेईई एडवांस परीक्षा हेतु दी जा रही इस कोचिंग में प्रतिदिन नेट पर उपलब्ध सामग्री सहित देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानो से चर्चा का प्राप्त सामग्री से तथा स्थानीय स्तर पर योग्य शिक्षको द्वारा तैयार सामग्री से पढ़ाई करवाई जा रही है। साथ ही विद्यार्थियो को परीक्षा दबाव सहने हेतु मनोचिकित्सक डाॅ. विजया सकपाल की भी सेवाये उपलब्ध कराई जा रही है । जो अपने अनुभव के माध्यम से विद्यार्थियो का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही है । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कोचिंग संस्थान की प्राचार्य श्रीमती मनीषा गौतम, गणित की कोचिंग दे रहे शिक्षक श्री अजय यादव भी उपस्थित थे ।
सरपंच-सचिव अधूरे निर्माण कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराये -मनेन्द्रसिंह
बड़वानी 06 मई / जनपद पंचायत बड़वानी के समस्त सरपंच, सचिवो की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत कार्यालय बड़वानी में आयोजित की गई । इस बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मनेन्द्रसिंह पटेल, उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल यादव, खण्ड पंचायत अधिकारी श्री केके चतुर्वेदी ने उपस्थित सरपंच, सचिवो को बताया कि सबसे पहले अपूर्ण निर्माण कार्यो एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अपूर्ण शौचालयो का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये । वहीं पंच-परमेश्वर योजना के तहत करवाये जाने वाले कार्यो में सर्वोच्च प्राथमिकता पेयजल संबंधी कार्यो को दी जाये । बैठक के दौरान उपस्थित सचिवो को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक मंगलवार को पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणो की समस्याओ का निराकरण जनसुनवाई के माध्यम से अनिवार्य रूप से करें साथ ही ग्रामीणो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ समय पर दिलवाना सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें