पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 मई 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई)

बस दुर्घटना में मृतकों की जानकारी के लिए हेल्पलाईन शुरू 

पन्ना 06 मई 15/नेशनल हाईवे क्रमांक 75 में पन्ना से 13 कि.मी. दूर मडला घाटी में गत दिवस अनूप बस सर्विस सतना दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में 21 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। इन मृतकों के शव जलने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिनकी पहचान संभव नही है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने इस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के संबंध में जानकारी, उनकी पहचान एवं दावा प्रस्तुत करने के लिए हेल्पलाईन प्रारंभ की है। हेल्पलाईन का दूरभाष क्रमांक 07732-252086 है। यह हेल्पलाईन नम्बर एसडीएम कार्यालय पन्ना में  स्थापित है। जो भी व्यक्ति घटना में मृत हुए व्यक्तियों के संबंध में जानकारी रखता है वह इस हेल्पलाईन में सम्पर्क कर मृतकों के संबंध में जानकारी दे सकता है। इसके अलावा कार्यालयीन समय में एसडीएम कार्यालय पन्ना में उपस्थित होकर जानकारी दी जा सकती है। 

कलेक्टर ने दुर्घटना में घायलों को प्रदान की सहायता राशि

panna news
पन्ना 06 मई 15/गत दिवस पन्ना जिला मुख्यालय के समीप मडला घाटी में हुई बस दुर्घटना में कई व्यक्ति हताहत हुए। दुर्घटना में घायल 13 व्यक्तियों को कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सहायता राशि के चेक प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये तथा मामूलीतौर पर घायल 8 व्यक्तियों को 25-25 हजार रूपये के चेक प्रदान किए गए। उन्होंने उपचार करा रहे घायलों तथा उनके परिजनों से चर्चा करते हुए कहा कि उपचार की पूरी सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। सभी तरह की दवाएं तथा जांच की व्यवस्था की गई है। उपचार में किसी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल सूचित करें। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को घायलों की उपचार के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चैहान ने जिला अस्पताल जाकर घायलों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने बिक्की उर्फ संजय रावत को निवासी गंज जिला छतरपुर, रामेश्वर अहिरवार निवासी सिंहपुर जिला पन्ना, रजनीश निवासी बडखेरा जिला पन्ना, भरत अहिरवार निवासी सिंहपुर तथा अरविन्द सिंह निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना को 50-50 हजार रूपये के चेक प्रदान किए। उन्होंने पप्पू सोनी निवासी चंदौरा, राजेश सेन निवासी खरोनीपुरवा, सूरज अहिरवार निवासी सिंहपुर, लक्ष्मण आदिवासी निवासी हीरापुर सकरिया, सुरेश प्रसाद कुशवाहा निवासी पुरूषोत्तमपुर, फूलवती भटनागर निवासी तिदुनहाई, वीरेन्द्र कोंदर निवासी हिनौती तथा विष्णु तिवारी निवासी पडरहा को 25-25 हजार रूपये के चेक प्रदान किए। दो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज रीवा रेफर किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि के चेक उन्हें भेजे गए हैं। सहायता राशि चेक प्रदान करते समय एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव एवं संबंधित राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 
  
तीर्थदर्शन ट्रेन 10 मई को जाएगी रामेश्वरम्

पन्ना 6 मई 15/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत तीर्थदर्शन ट्रेन जिले के 165 वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा कराने के लिए 10 मई को सतना रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इस संबंध में धर्मार्थ अधिकारी तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि चुने हुए 165 तीर्थ यात्री अपनी यात्रा टिकट 9 मई तक कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त कर लें। इसके लिए पहचान पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा तथा सहायता के लिए 3 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए राजेन्द्र प्रजापति सहायक ग्रेड-2 लोक सेवा प्रबंधक कार्यालय, सुधीर कुमार श्रीवास्तव अध्यापक आरपी उमावि. पन्ना तथा केदारनाथ सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला रक्सेहा को तैनात किया गया है।  सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन, नास्ता, चाय तथा पानी की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। 

विधिक सहायता के लिए पंजीकृत होंगी स्वयं सेवी संस्थाए

पन्ना 6 मई 15/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले में विधिक साक्षरता को बढावा देने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि विधिक सहायता तथा विधिक साक्षरता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं 12 मई तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देकर पंजीयन करा सकती हैं। जिले में विधिक सहायता के क्षेत्र में कार्य करने वाली तथा कार्य करने की इच्छुक संस्थाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना में प्रस्तुत किया जा सकता है। 

मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण आज से, सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष आज से

पन्ना 6 मई 15/जिले के चुने हुए क्षेत्रों मंे दो वर्ष तक शिशुओं एवं सभी गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करने के लिए 7 मई से मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया कि जिले के चुने हुए क्षेत्रों में मिशन इन्द्रधनुष के तहत प्रथम चरण में सफलतापूर्वक सम्पूर्ण टीकाकरण किया गया। इसके दूसरे चरण में 5680 शिशुओं तथा 2540 गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम द्वारा किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए चरणवद्ध रूप से सभी तैयारियां कर ली गई हैं। चुने हुए गांव में दीवार लेखन तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से टीकाकरण तिथियों का प्रचार-प्रसार किया गया है। टीकाकरण में तैनात सभी कर्मचारियोें को दो चरणों में गहन प्रशिक्षण दिया गया। मिशन इन्द्रधनुष अभियान 7 मई से 14 जून तक चलाया जाएगा। इसके तहत उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा जिनमें किसी कारणवश सम्पूर्ण टीकाकरण नही हो रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से शिशुओं के अभिभावकों तथा गर्भवती माताओं को टीकाकरण का आमंत्रण पत्र दिया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी टीकाकरण में सहयोग लिया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता भी इसमें अपना पूरा योगदान दे रही हैं। उन्होंने सभी दो वर्ष तक बच्चों तथा गर्भवती माताओं से सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की अपील की है। 

जिलेभर में चार चरणों में चलेगा स्कूल चले हम अभियान

पन्ना 6 मई 15/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश कराने तथा अनिवार्य शिक्षा अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में 4 चरणों में स्कूल चले हम अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा ने बताया कि अभियान का प्रथम चरण 25 अप्रैल से 5 मई तक चलाया गया। इसमें प्रत्येक ग्राम में वार्ड प्रभारी शिक्षकों की तैनाती की गई। इनके द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों की सूची घर-घर सर्वेक्षण करके तैयार की जाएगी। ग्रामवार सूची 9 मई तक जनशिक्षक को प्राप्त होगी। इसे 16 मई तक विकासखण्ड स्तर पर एकत्रित किया जाएगा। अभियान का दूसरे चरण में माध्यमिक शाला के शिक्षक कक्षा 6 में प्रवेश के योग्य बच्चों की सूची तैयार करेंगे। इसमें कक्षा 5वीं की पढाई पूरी करने वाले बच्चों के पालकों से भी सम्पर्क करके बच्चों के शाला में प्रवेश का आग्रह किया जाएगा। निजी स्कूलों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की पृथक से सूची तैयार करके 9 मई तक प्रधानाध्यापक के माध्यम से जनशिक्षक केन्द्र को उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान के तीसरे चरण में कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले सभी बच्चों को कक्षा 9 में दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी। माध्यमिक शाला के सभी प्रधानाध्यापक कक्षा 8 उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची अपने निकटतम हाईस्कूल अथवा हायर सेकेण्डरी स्कूल को उपलब्ध कराएंगे। इसी प्रकार कक्षा 11 में प्रवेश योग्य बच्चों की भी सूची तैयार की जाएगी। प्रत्येक हाई स्कूल प्राचार्य कक्षा 10वीं पास करने वाले विद्यार्थियों की सूची निकट के हाईस्कूल के प्राचार्य को उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ-साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों के अभिभावकों से सम्पर्क करके बच्चों के शाला में प्रवेश के प्रयास किए जाएंगे। अभियान के अंतिम चरण में कक्षा 1, कक्षा 6, कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश योग्य विद्यार्थियों की सूची एक जून तक एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिला समन्वयक ने सभी बीआरसी तथा जनशिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्कूल चले हम अभियान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सभी विकासखण्डों में होंगे विवाह

पन्ना 6 मई 15/गरीब परिवार की कन्या को विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से 25 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत मई माह में जिलेभर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ में 15 मई को जनपद परिसर तथा विकासखण्ड पन्ना में 18 मई को सारंगधर मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। गुनौर मेें 20 मई को जनपद परिसर, शाहनगर में 28 मई को मण्डी प्रांगण तथा विकासखण्ड पवई में 20 मई को माॅ कलेही देवी मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करके पात्र वर-कन्या का तत्काल पंजीयन कराएं। वर-कन्या के लिए 10 हजार रूपये की सावधि जमा रसीदें तैयार कराएं। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री मंगलसूत्र, विछिया, पायल, वर्तनों की व्यवस्था करें। विवाह समारोह में वरमाला, बैण्डबाजे, प्रकाश, पेयजल तथा भोजन की भी उचित व्यवस्था करें। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें। उन्होंने आमजनता से सामूहिक विवाह समारोह में पात्र वर-कन्या को लाभान्वित कराने की अपील की है। 

निर्माण कार्यो की मानीटरिंग के लिए दल तैनात

पन्ना 6 मई 15/जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो की निगरानी एवं आवास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए विकासखण्डवार दल तैनात किए गए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि निगरानी दल में पन्ना तथा पवई विकासखण्ड के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बी.डी. कोरी एवं आडिटर मनरेगा विनोद श्रीवास्तव को तैनात किया गया है। विकासखण्ड अजयगढ, गुनौर एवं शाहनगर के निगरानी दल में सहायक परियोजना अधिकारी एस.के. मिश्रा, सहायक यंत्री जिला पंचायत एस.सी. कोरी तथा आडिटर मनरेगा वेदनारायण अवस्थी को तैनात किया गया है। तैनात दल हर सप्ताह कम से कम 10 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करके जांच प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: