बिहार में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड के जवानों ने बुधवार को कई रेलगाड़ियां रोक दी और मुख्य मार्गो को जाम कर दिया। होमगार्ड के जवान राज्य सरकार पर वेतन वृद्धि और बीमा-सुरक्षा सहित दूसरी मांगें पूरी करने का दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "प्रदर्शनकारियों ने 20 मई को अपने 'चक्का जाम' को प्रभावी बनाने के लिए पटना, दरभंगा, भागलपुर, जहानाबाद, मुंगेर, जमुई, आरा, गया, सुपौल और दूसरे रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियां रोक दी हैं।" मुख्य मार्गो में राष्ट्रीय राजमार्ग 83, 110 और 98 को जाम कर दिया गया है।
बिहार होमगार्ड वॉलंटियर्स एसोसिएशन के नेता सिद्धेश्वर प्रसाद ने यहां मीडिया को बताया कि वे गुरुवार से अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे और 'जेल भरो आंदोलन' शुरू करेंगे। उन्होंन कहा, "चक्का जाम की सफलता के बाद अब हम जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।" बिहार में 70,000 से ज्यादा होमगार्ड कर्मियों ने पिछले सप्ताह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शनकारी होमगार्ड वेतन बढ़ाने, ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर बीमा सुरक्षा और सेवानिवृत्ति के बाद विशेष सुविधाएं दिए जाने की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि वे तब तक आंदोलन और प्रदर्शन करना बंद नहीं करेंगे, जब तक राज्य सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती। होमगार्ड कर्मी पिछले कुछ सालों से राज्य सरकार से अपनी मांगें पूरी किए जाने का आग्रह कर रहे हैं। राज्य गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि होमगार्ड जवानों की नियुक्ति यातायात नियमन, बैंकों, जेल, पुलिस थानों एवं आवासों में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें