अटल बिहारी बाजपेयी होंगे डि लिट की उपाधि से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 मई 2015

अटल बिहारी बाजपेयी होंगे डि लिट की उपाधि से सम्मानित

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालाय पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को सम्मानित करेगा। विश्वविद्यालय ने उन्हें डि लिट की उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया है। यह सम्मान उन्हें राजनीति, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तारिक जफर ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2014 में ही उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि अब उन्हें दिल्ली स्थित उनके आवास पर बुधवार को यह सम्मान दिया जाएगा। जफर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं पूर्व प्रधानमंत्री को डि लिट की उपाधि से सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, राज्य मंत्री दीपक जोशी, सांसद आलोक संजर समेत कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: