मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र के समक्ष 92 आवेदकोें ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिसमें से मौके पर 20 आवेदनों का निराकरण किया और शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए हैै। जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे।
नेपाल त्रासदी मेें दिवंगत नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि
नेपाल में भूकम्प त्रासदी से असमय दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पूरे प्रदेश के साथ-साथ विदिशा जिला मुख्यालय पर भी सुबह 11 बजे माधवगंज चैराहा पर एक मिनिट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में धर्मगुरूओं के अलावा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी और पूर्व विधायक द्वय श्री ठाकुर मोहर सिंह, श्री गुरूचरण सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन तथा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रमोहन मिश्र, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, व्यापारीगण एवं पत्रकारगण, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण, समाजसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए आगे आए और भूकम्प प्रभावितों के लिए जो भी संभव हो मदद करें। अपर कलेक्टर की अपील पर जनप्रतिनिधियांे, गणमान्य नागरिकों ने राशि दान पेटी में जमा कराई।
सीधे राशि जमा कर सकते है
मुख्यमंत्री सहायता कोष (नेपाल त्रासदी) के लिए आमजन सीधे राशि चेक अथवा ड्राफ्ट या आॅन लाइन जमा कर सकते है। इसके लिए आमजन एकाउंट नम्बर 900710110009394 आईएफएसी कोड़ ठज्ञप्क्0009007 के नाम से भेज सकते है। इसके अलावा बेवसाइट ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यम से भी राशि इस खाते में सीधे जमा कराए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
समितियों को 315 गठाने प्रदाय
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्यो को सम्पादन करने वाली सहकारी समितियों को 315 गठाने प्रदाय की गई है कि जानकारी देते हुए जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी ने बताया कि प्रत्येक गठान में पांच सौ बारदाने होते है। समितियों को आवश्यकता पड़ने पर और बारदाने मुहैया कराए जाएंगे। जिले की जिन 22 उपार्जन केन्द्रों को बारदानो की गठाने प्रदाय की गई है उनमें उपार्जन केन्द्र धमनौदा को 35 गठाने एवं करेला के लिए 30 गठाने, सांकलखेड़ाखुर्द, सतपाडासराय और खामखेडा के लिए क्रमशः 20-20 गठाने, कोलिंजा, कागपुर, धामनौद, लटेरी सहित प्रत्येक के लिए 15-15 गठाने इसके अलावा करारिया, ठर्र, इमलावदा, गुरोद, मार्केटिंग सिरोंज, शहरखेडा, धतूरिया, वन बर्रीघाट और अंडियाकलां उपार्जन केन्द्र सहित प्रत्येक के लिए क्रमशः दस-दस गठाने, मूंगवारा एवं हिनोतिया के लिए क्रमशः पांच-पांच गठाने प्रदाय की गई है।
निकाय क्षेत्र मंे शौचालय निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित
स्वच्छ भारत मिशन के तहत विदिशा नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत शौचालय विहिन परिवारों से शौचालय निर्माण हेतु आवेदन सात मई तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि निकाय अमले द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निकाय क्षेत्र के ऐसे परिवारों से अपील की है जिनके घर में शौचालय नही है और वे शौचालय का निर्माण कराना चाहते है तो निकाय की स्वास्थ्य शाखा में निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन अंतिम तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है।
सचिव निलंबित
शासकीय कार्यो मेें लापरवाही बरतने पर दो सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि जनपद पंचायत कुरवाई के ग्राम पंचायत भौंरासा के सचिव श्री टीकाराम सेन और विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सायर के सचिव श्री अजब सिंह पाल के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में दोनो का मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय नियत किया गया है। निलंबन अवधि में दोनो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
स्नेह सरोकार सम्मेलनांे का आयोजन जारी
आंगनबाडी केन्द्रों के प्रति आमजनों की रूचि बढाने और सतत निगरानी मेें उनकी सहभागिता परलिक्षित हो और कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष स्नेह उनका प्राप्त हो इसके लिए स्नेह सरोकार सम्मेलनों का आयोजन जिले में सतत जारी है। पांच मई को पूरे जिले की समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में एक साथ ततसंबंधी सम्मेलनों का आयोजन किया गया था। स्नेह सरोकार कार्यक्रम के तहत अति कम वजन के बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं से जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को जोड़ने की विशेष पहल की जा रही है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने मंगलवार को नटेरन विकासखण्ड के आंगनबाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। श्री सुंदरियाल की पहल पर आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक-4 के अति कम वजन की बच्ची नेहा अहिरवार को सरपंच श्री सीताराम दिलेरिया ने गोद लेकर बच्ची को कुपोषित निजात दिलाने की शपथ ली। इसी प्रकार ग्राम पंचायत की पंच संगीता बघेल ने बच्ची अमृता और पंच रेखा अहिरवार ने मुस्कान को गोद लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें