पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने यहां रविवार को क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा के सांसदों पर शाब्दिक प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बलिया के सांसद को अगर कटान पीड़ितों की इतनी ही चिंता है तो वह प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने अनशन पर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि देश में कुछ नहीं कर पाने पर मोदी अब विदेश में भाषणबाजी करने लगे हैं, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरों को भी उन्होंने दिखावा करार दिया।
बैरिया स्थित विद्युत उपकेंद्र के प्रांगण में पांच एमबीए का सब विद्युत केंद्र एवं ठेकहा स्थित लोकधाम में 33/11 केबी सब विद्युत केंद्र के उद्घाटन के मौके पर नीरज शेखर ने कहा, "बलिया के सांसद को अगर इब्राहीमाबाद, नौबरार (अठगांवा) के कटान पीड़ितों की इतनी ही चिंता है तो वह प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने अनशन पर बैठें। मैं भी उनका साथ दूंगा, लेकिन मुझे पता है कि वह ऐसा कभी नहीं कर सकते।" सपा सांसद ने कहा कि कटान कार्य में केंद्र व प्रदेश दोनों सरकार का धन लगता है, लेकिन केंद्र अपने हिस्से का धन नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को यह अहसास है कि उन्होंने एक साल में देश के लिए भी कुछ नहीं किया, इसलिए वह अब देश में भाषण न देकर विदेश में दे रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस के 'युवराज' राहुल गांधी किसानों को दिखावे के लिए एक दिन का दौरा कर रहे हैं तो दो दिन एसी में आराम कर रहे हैं। सपा सांसद ने कहा कि बैरिया को टाउन एरिया बनाने के लिए नोटिफिकेशन हो गया है। केवल घोषणा होना बाकी है। इस मौके पर बैरिया के विधायक जेपी अंचल ने कहा कि इसी वर्ष के अंत तक बैरिया में सब्जी मंडी का निर्माण करा लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें