अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/19 मई/जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सिंहपुर बैराज परियोजना की 3 नवीन जल उपभोक्ता संथाओं देवीखेड़ा, धरमपुरा एवं बसंतपुरा के सदस्यों का निर्वाचन 17 मई को सम्पन्न हुआ है। अब निर्वाचित सदस्यों द्वारा 25 मई को संथाओं के अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित कराने के उद्देष्य से एसडीएम लवकुषनगर हेम करण धुर्वे को तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
विधिक सहायता एवं कानूनी सलाह संबंधी प्रसारण से लाभ उठाने की अपील
छतरपुर/19 मई/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार दूरदर्षन एवं आकाषवाणी द्वारा विधिक सहायता एवं कानूनी सलाह संबंधी विभिन्न जानकारियों से आमजन को अवगत कराने के उद्देष्य से लाइव फोन इन कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के प्रसारण का समय प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे मंगलवार को सायं 4.20 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है। इसी तरह दूसरे एवं चैथे मंगलवार को सायं 4.45 बजे से 5 बजे तक रिकार्डेड कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित षर्मा द्वारा समस्त आमजन से उक्त कार्यक्रम का लाभ उठाकर विधिक समस्याओं, सहायता तथा कानूनी जानकारी प्राप्त करने की अपील की गई है।
रामेष्वरम की तीर्थ यात्रा 11 जून से
छतरपुर/19 मई/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के 257 बुजुर्ग तीर्थ यात्री आगामी 11 से 16 जून तक हरपालपुर रेल्वे स्टेषन से रामेष्वरम की तीर्थ यात्रा पर जायेंगे। तीर्थ यात्रियों का चयन लाटरी द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के समस्त तहसीलदारों को आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित् करने एवं तीर्थ यात्रियों के आवेदन प्राप्त कर 30 मई तक कलेक्टर कार्यालय में भिजवाने के निर्देष दिये हैं।
लापरवाही पर स्व-सहायता समूह को नोटिस जारी
छतरपुर/19 मई/एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिजावर के परियोजना अधिकारी राज कुमार बागरी द्वारा आंगनबाडी केन्द्र, गोपालपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में एकता स्व-सहायता समूह द्वारा बच्चों को लगातार खाना वितरित नहीं करने, पोषण आहार वितरण में अनियमितता बरतने, मंगल दिवस की गतिविधियां आयोजित नहीं करने सहित अन्य अनियमिततायें पायी गयी हैं। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति भी नहीं मिली। अतः परियोजना अधिकारी श्री बागरी द्वारा समूह को नोटिस जारी करते हुये अन्य समूह की वैकल्पिक व्यवस्था की जाना प्रस्तावित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र गोपालपुरा की कार्यकर्ता को आवष्यक व्यवस्थायें सुधारने के निर्देष भी दिये गये हैं।
पंजीकृत किसानों से गेहूं विक्रय करने की अपील
छतरपुर/19 मई/जिला आपूर्ति अधिकारी भरत कूप सिंह ने गेहूं उपार्जन वर्ष 2015-16 के तहत पंजीकृत समस्त किसानों से 26 मई तक गेहूं खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद गेहूं क्रय किया जाना संभव नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें