विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मई)

विद्यालय परिसरो में होगा शौचालयों का निर्माण

vidisha news
समग्र स्वच्छता मिशन के तहत जिले के प्रत्येक विद्यालय परिसर में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व बनाए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा दिए गए हैं और निर्माण कार्यो के लिए उनके द्वारा राशि भी एजेन्सियों को जारी की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने स्वच्छता शाला परिसर के लिए जिले में किए जा रहे विशेष प्रयासों के संबंध में बताया कि जिले में कुल 172 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल हैं इसके अलावा 2687 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, जिले में कुल 2399 शाला परिसर है जिनमें स्वच्छता मिशन के तहत शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण किया जाना है। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में 37 बालक शौचालयों एवं 35 बालिका शौचालय इस प्रकार कुल 72 शौचालयो का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 649 बालक एवं 1135 बालिका शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व से निर्मित 32 बालिका एवं बालक शौचालयोें का सुदृढीकरण कार्य भी इस दौरान किया जा रहा है। 

ऐजेन्सी
जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने जिले के विद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए नियत की गई ऐजेन्सियों के संबंध में बताया कि शाला प्रबंध समिति के द्वारा कुल 1305 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा जिसमें 348 बालक एवं 957 बालिका शौचालय शामिल हैं। निर्माण ऐजेन्सी आरईसी के द्वारा 384 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा जिसमें बालक 252 एवं बालिका शौचालय 132 शामिल हैं। निर्माण ऐजेन्सी डब्ल्यूसीएस जिले में कुल 95 शौचालयों का निर्माण करेगी जिसमें बालक 49 एवं बालिका शौचालय 46 शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कुल 1784 शौचालयों का निर्माण 30 जून के पूर्व किया जाएगा। कुल शौचालयोें में बालकों के लिए 649 और बालिकाओं के लिए 1135 शौचालय निर्मित कराए जाएंगे। 

स्त्रोत
जिले मंे पूर्व उल्लेखित शौचालयों के निर्माण कार्य जिन स्त्रोतों से पूर्ण किया जाएगा उनमें राज्य शिक्षा केन्द्र से 777 नवीन बालिका शौचालय, भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम आरईसी से स्वीकृत बालिका शौचालय 132 एवं बालक शौचालय 252 इसके अलावा भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम डब्ल्यूसीएस से स्वीकृत बालक शौचालय 46 एवं बालक शौचालय 49 इस प्रकार कुल 95 शौचालयों का निर्माण डब्ल्यूसीएल द्वारा किया जाएगा। विदिशा सांसद द्वारा 180 बालिका शौचालयांे के निर्माण एवं सुदृढीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गई हैै। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बालक एवं बालिकाओं के 44 शौचालयों के सुदृढीकरण हेतु राशि जारी की गई है। इसके अलावा जिला पंचायत के सहयोग से अल्प ऋण लेकर 336 शौचालय बालक एवं बालिकाओं के लिए स्वीकृत किए गए है। शत प्रतिशत शौचालय निर्माण के लिए जिला पंचायत विदिशा के समग्र स्वच्छता खाते से तीन करोड़ 13 लाख 52 हजार 832 रूपए की राशि ऋण के रूप में प्राप्त कर त्वरित कार्य आदेश जारी किए गए है। 

कृषि महोत्सव का आयोजन 25 से 

कृषक बंधुओं को कृषि क्षेत्र में हुए नवाचार, आधुनिक तकनीकियों से अवगत कराने और उनकी कृषि संबंधी समस्याओें से अवगत होकर निराकरण कराए जाने के उद्धेश्य से जिले में 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में कृषि महोत्सव के उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाई गई है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने बताया है कि प्रदेशव्यापी कृषि महोत्सव के तहत कृषि को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे साथ ही साथ उद्यानिकी एवं दुग्ध उत्पादन में भी बढोतरी हो के भी सफल प्रयास किए जाएंगे। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इसके लिए कृषि क्रांति रथ भी तैयार किए जा रहे है जो पंचायतों में पहुंचकर किसानों को नई तकनीकी से अवगत कराएंगे। 

महोत्सव के स्तंभ
कृषि महोत्सव के दौरान जिले के सभी किसान बंधुओं के खेतो की मिट्टी का परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्हें एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन से अवगत कराया जाएगा इसके अलावा जैविक खेती का चयनित क्षेत्र अधिक से अधिक बढे़ के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। किसानों की आय में वृद्धि हो और वे खेती के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में भी अपनी अहम भूमिका निभाएं से अवगत कराते हुए प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। उद्यानिकी फसलांें को बढ़ावा मिले के लिए किसानो को अभिप्रेरित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान कृषि को लाभकारी धंधा बनाने के लिए छोटे-छोटे उपायो और फसलों की नुकसानी को रोकने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जाए से भी अवगत कराया जाएगा। 

समितियां
जिले में कृषि महोत्सव आयोजन के उद्वेश्यों की प्राप्ति के लिए विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई है के परिपालन में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है। समिति में 24 सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का भी गठन किया गया है और इस समिति में 20 सदस्य शामिल किए गए है। खण्ड स्तर पर भी अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर गठित इस समिति में 14-14 सदस्यों को शामिल किया गया है।

आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी गई है। बासौदा उपखण्ड अधिकारी के जांच प्रतिवेदन उपरांत ग्राम पचमा के श्री भगवान सिंह पुत्र गुलाब सिंह रघुवंशी की कृषि कार्यो के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो जाने के उपरांत योजनातंर्गत मृतक के पिता श्री गुलाब सिंह को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता और दो हजार रूपए अन्त्येष्टि अनुदान की राशि जारी की गई है।

उपार्जन कार्य अब 26 मई तक

समर्थन मूल्य पर समितियों के माध्यम से गेहूं उपार्जन कार्य पहले 19 मई तक किया जाना था शासन द्वारा तारीख में वृद्वि की गई है जिसके अनुसार 26 मई तक उपार्जन कार्य किया जाएगा।। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नेहा भारती ने बताया कि जिले के 45 उपार्जन केन्द्रों पर लक्ष्य से अधिक गेहंू क्रय करने का कार्य किया गया है इन केन्द्रों से संबंधित जिन कृषकों को एसएमएस प्रेषित किए थे उनसे गेहंू क्रय कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। अतः जिले के समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय करने वाले 45 खरीदी केन्द्रो पर 20 मई से उपार्जन कार्य बंद हो जाएगा। शेष अन्य उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी कार्य 26 मई तक किया जाएगा। जिले के चार विकासखण्डो के कुल 45 उपार्जन केन्द्र जो बीस मई से बंद हो जाएंगे उनमें ग्यारसपुर के 18, विदिशा के 16, लटेरी के दस और बासौदा विकासखण्ड का एक उपार्जन केन्द्र शामिल है। ग्यारसपुर के उपार्जन केन्द्र बीस मई से बंद होंगे उनमें धतूरिया, मुगवारा, खेजडाबर्री, हिनोतिया, वन, अंडिया, धामनोद, गुन्नोठा, कोलुआ, हैदरगढ़, ग्यारसपुर, सीहोद, अंबार, मानोरा, सुखाखेड़ी, इमलावदा, अटारीखेजड़ा, सियासी इसी प्रकार विदिशा विकासखण्ड के उपार्जन केन्द्र जैतपुरा, डाबर, हांसुआ, ठर्र, भदारबडागांव, अहमदपुर, पीपलखेडा, सांकलखेडाखुर्द, थान्नेर, करारिया, गढ़ला, खम्मूखेडी, दुपारिया, हिनोतिया, करेला और धमनोदा शामिल है। लटेरी विकासखण्ड के जिन दस केन्द्रों पर उपार्जन कार्य बुधवार से बंद हो जाएगा उनमें कोलुआपठार, रूसल्लीसाहू, मुरवास, झूकरजोगी, शहरखेडा, महोटी, उनारसीकलां, आनंदपुर और निसोबर्री शामिल है। इसके अलावा बासौदा विकासखण्ड का उपार्जन केन्द्र हतोडा भी शामिल है। 

खरीदी
समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों पर 19 मई की शाम छह बजे तक कुल 35 हजार 93 कृषकों से तीन लाख 98 हजार 152 मेट्रिक टन 38 क्ंिवटल की खरीदी की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य 125 उपार्जन केन्द्रोें पर क्रियान्वित किया जा रहा था जिसमें से बीस मई से 45 उपार्जन केन्द्रो पर खरीदी कार्य बंद हो जाएगा।

 सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही होगी

शासकीय परिसम्पत्ति की स्वच्छता को धूमिल करने वालो के खिलाफ सम्पत्ति विरूपण के तहत प्रकरण पंजीबद्व किए जाएंगे। ततसंबंध मंे विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने संबधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है उन्होंने बताया कि विदिशा नगर में आमजन स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जागरूक हो और नगर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा निःशुल्क कार्य कर आमजनों को संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। समाजसेवी संस्था के द्वारा दीवाल लेखन, साफ सफाई के किए गए कार्यो पर एक निजी काॅलेज संस्था के द्वारा अपने काॅलेज के प्रचार प्रसार वाले पोस्टर चस्पा किए गए है जो सम्पत्ति विरूपण के दायरे  में लिए गए है। संबंधित संस्था के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक को अधिकृत किया गया है। भविष्य में  आमजनों एवं संस्थाओं को सचेत किया गया है कि शासकीय परिसम्पत्ति का उपयोग अपनी संस्था के प्रचार-प्रसार के उपयोग मेें कदापि ना करें। अन्यथा उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। खासकर विदिशा नगर में समर्पित सेवा समिति के सदस्यो द्वारा जगह-जगह किए गए दीवार लेखन एवं चित्रकला को किसी भी प्रकार से प्रभावित ना करें। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी सम्मेलन आज 

मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स पर प्रथम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी सम्मेलन 20 मई को आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री स्वंय इस योजना से लाभंावित होने वाले हितग्राहियों से रूबरू होंगे। जिला अन्त्यावसायी के क्षेत्राधिकारी श्री केएल लडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभांवित तीस हितग्राही भी भोपाल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी सम्मेलन में शामिल होंगे। इन हितग्राहियों को भोपाल लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है। हितग्राही प्रातः नौ बजे स्पेशल बस से भोपाल के लिए रवाना होंगे। उनके साथ अन्त्यावसायी कार्यालयीन अधिकारीगण भी साथ जाएंगे। 

मौके पर 45 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में मंगलवार को आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 45 आवेदनों का निराकरण किया गया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र ने आवेदको की समस्याओं को सुना और निराकरण की कारगर पहल की, शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु उनके द्वारा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों को आवेदन प्रेषित करने की भी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

दावे आपत्तियां प्राप्ति के केन्द्र

विदिशा नगरपालिका की मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य आज बुधवार 20 मई से एक जून तक किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने बताया है कि दावे आपत्तियां प्राप्ति के लिए बीएलओ वार्डो के नियत स्थलों पर मौजूद रहेंगे। तदानुसार वार्ड क्रमांक- एक के शासकीय प्राथमिक शाला बैस एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन तोपपुरा, वार्ड क्रमांक-दो के अयोध्या भवन रामलीला मैदान, वार्ड क्रमांक-तीन के माध्यमिक शाला, बरईपुरा, श्रीरामनगर चैराहा, वार्ड क्रमांक-चार के महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, अरिहंत बिहार फेस-वन, वार्ड क्रमांक-पांच के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा (पुराना भवन) खण्ड-दो, श्रीरामनगर चैराहा, वार्ड क्रमांक-छह के शासकीय डिस्ट्रिक वेटनरी हास्पिटल, वार्ड क्रमांक-सात संजय निकुंज टेªनिंग सेन्टर, जतरापुरा, वार्ड क्रमांक-आठ राजपूत धर्मशाला राघवजी काॅलोनी (नवीन), वार्ड क्रमांक-नौ शासकीय प्राथमिक शाला भवन रायपुरा, वार्ड क्रमांक-10 जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, वार्ड क्रमांक-11 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वार्ड क्रमांक-12 शासकीय माध्यमिक शाला पेढी स्कूल, वार्ड क्रमांक-13 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन चैपडा, वार्ड क्रमांक-14 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहायक यंत्री कक्ष, वार्ड क्रमांक-15 अम्बेडकर भवन, रंगियापुरा, वार्ड क्रमांक-16 महाराष्ट्र समाज भवन पेढ़ी, वार्ड क्रमांक-17 मारवाडी अग्रवाल पंचायत धर्मशाला, नंदवाना, वार्ड क्रमांक-18 टाउन हाल नगरपालिका, वार्ड क्रमांक-19 शासकीय पशु चिकित्सालय (नवीन) श्रीरामनगर, वार्ड क्रमांक- 20 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा नवीन भवन श्रीराम चैराहा, वार्ड क्रमांक- 21 शासकीय प्राथमिक मेट्रिक बालक छात्रावास, वार्ड क्रमांक- 22 जैन भवन गोलालारी धर्मशाला, वार्ड क्रमांक- 23 सनराइजर्स माॅडल स्कूल अध्ययन कक्ष एक स्वर्णकार काॅलोनी, वार्ड क्रमांक- 24 महिला कल्याण केन्द्र मेन हाल, वार्ड क्रमांक- 25 सनराईजर्स सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल हरीपुरा, वार्ड क्रमांक- 26 एसएसएल जैन काॅलेज, वार्ड क्रमांक- 27 कार्यालय डिस्ट्रिक कमाण्डेट होमगार्ड, वार्ड क्रमांक- 28 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा कक्ष, वार्ड क्रमांक- 29 टेगौर बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र मेनहाल, वार्ड क्रमांक- 30 ट्रिनीटी कान्वेन्ट स्कूल कक्षा स्टेन्डर्ड 2 डी विदिशा, वार्ड क्रमांक- 31 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला स्टेशन एरिया ट्रिनीटी कान्वेट के सामने, वार्ड क्रमांक- 32 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन, वार्ड क्रमांक- 33 विनायक माध्यमिक विद्यालय तमोरिया और शासकीय प्राथमिक शाला भवन मिर्जापुर, वार्ड क्रमांक- 34 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग क्रमांक-पांच सिंचाई विभाग, वार्ड क्रमांक-35 शासकीय कार्यालय सिंचाई विभाग (लेखा कक्ष), वार्ड क्रमांक-36 शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गानगर श्रीकृष्ण कालोनी, वार्ड क्रमांक-37 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीटिंग हाल, वार्ड क्रमांक-38 सेन्ट्रल एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल, वार्ड क्रमांक-39 के लिए नियत किए गए बीएलओ शासकीय माध्यमिक शाला भवन टीलाखेडी में मौजूद रहकर नियत तिथि तक दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य करेंगे।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से

समग्र स्वच्छता अभियान के तहत विदिशा विकासखण्ड के संबंधितों को प्रशिक्षित करने के उद्धेश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 20 मई से टीलाखेडी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रागंण में किया गया है। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रशिक्षणार्थियों को एनजीओ श्री अजय सिन्हा के द्वारा स्वच्छता के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में स्वच्छ दूत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायती अमला, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल होगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: