भूकंप से चीन-नेपाल राजमार्ग का संपर्क टूटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 मई 2015

भूकंप से चीन-नेपाल राजमार्ग का संपर्क टूटा

चीनी अधिकारी नेपाल में आये ताजा भूकंप के कारण चीन-नेपाल राजमार्ग पर जमा 40,000 घन मीटर मलबे को हटा कर मार्ग को फिर से खोलने के प्रयास में लगे हुए हैं. नेपाल में आये ताजा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी थी.

अभियान के प्रमुख लियू गुओरोंग के हवाले से सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने खबर दी है कि चाम शहर और तिब्बत के चाम बंदरगाह के बीच 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मलबे को हटाने के काम में 18 खुदाई यंत्रों के साथ 120 से अधिक पुलिस अधिकारी लगे हुये हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि आज सुबह चीनी संवाददाताओं ने भूकंप के बाद बंद पडे मार्ग पर पहाड़ से पत्थरों को गिरते हुये देखा है. ताजा भूकंप के कारण नेपाल में 65 और तिब्बत में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
     
25 अप्रैल को नेपाल में आये 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडो और झाम पोर्ट के बीच चीन-नेपाल राजमार्ग के एक अन्य हिस्से का संपर्क टूट गया था. इसके दो सप्ताह के बाद चीनी सशस्त्र पुलिस की मदद से इसे फिर से खोला गया.  25 अप्रैल को आये भूकंप में नेपाल में 8,000 और दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत में 26 लोगों की मौत हो गयी थी.

कोई टिप्पणी नहीं: