पालमपुर हलके में हुआ अभूतपूर्व विकास: बुटेल
पालमपुर, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि पालमपुर हलके का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिक्ता है और पालमपुर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, बिजली, पेयजल और सिंचाई सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पालमपुर सिविल अस्पताल को स्तरोन्नत कर 150 बिस्तरों का किया गया है। अस्पताल में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ती को सुनिश्चित करने के साथ सीटी स्कैन सुविधा, 24 घण्टे लैब सुविधा, 30 लाख से अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 28 लाख की लेप्रोस्कोपी मशीन इत्यादि आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अस्पताल में ट्रिपल पी के तह्त एमआरआइ की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अतिरिक्त मनियाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया और 90 लाख की लागत से नये भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके के प्रत्येक गांव को सडक़ सुविधा से जोड़ा गया है।। हलके के 5 पुलों के निर्माण पर लगभग 15 करोड़ 73 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बायपास फ्लाई ओवर पुल की निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण करने के आदेश विभाग को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 26 किलोमीटर सडक़ की टारिंग और 4 किलोमीटर कच्ची सडक़ को भी पक्का किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने पालमपुर के पूर्व विधायक को, कुछ समाचार पत्रों में छपे उनके वक्तव्य के लिए, आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पालमपुर हलके में वर्तमान में क्रियान्वित तमाम विकास परियोजनाएं उन्हीं के प्रयासों से संभव हो पाई हैं। उन्होंने पूर्व विधायक के सभी दावों को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि पालमपुर में पूर्ण तमाम विकास योजनाएं उनके ही पिछले कार्यकालों में मुकमल हुई थीं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में लाखों रुपये शिलान्यास पटिकाएं लगाने में ही खर्च किये जबकि पालमपुर अस्पताल, सरकारी कॉलेज भवन मिनी सचिवालय, फायर स्टेशन भवन, सब्जी मण्डी आदि महत्वकांशी योजनाएं उनके कार्यकालों में ही मूर्त रूप ले सकी थी। श्री बुटेल ने बताया कि पालमपुर हलके कि पेयजल और सिंचाई सुविधा पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं और करोड़ों रुपये के विकास कार्य जारी हैैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में पेयजल सुधार पर 4 करोड़ और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न कूहलों के निर्माण पर 18 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इससे लगभग 1400 है0 क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में बिजली के सुधार पर भी 10 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त केंद्र से भी 8 करोड़ रुपये बिजली सुधार के लिए प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हलके में कम वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर, 33 केवी सब-स्टेशनों तथा नई विद्युत लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त पालमपुर में नया सब-स्टेशन स्थापित करने के अलावा नगरी सब-स्टेशन को भी स्तरोंन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के पालमपुर विश्राम गृह में दो अतिरिक्त कमरों, सुकैड़ी विश्राम गृह में एक कमरे और डीएफओ कार्यालय पालमपुर के निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
राज्य सरकार चुनावी वायदों को तत्परता से पहना रही अमलीजामा : राणा
- अनुबंध कर्मियों को दी राहत, विभिन्न नौकरियों का पिटारा भी खोला
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, दिहाड़ी में बढ़ोत्तरी
- असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना की आरंभ
हमीरपुर, 8 मई ( विजयेन्दर शर्मा) । आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने चुनावी वायदों को तत्परता के साथ पूरा कर रही है ताकि लोगों को बेहतर तथा समयबद्व सेवाएं मिल सकें। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेंद्र राणा ने कहा कि अनुबंध कर्मियों को छह वर्ष की जगह पांच वर्ष में नियमित करने का सरकार ने वायदा किया था जिसे गत मंत्रीमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर, पैंतीस हजार से भी ज्यादा अनुबंध कर्मियों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है, विभिन्न विभागों में पांच हजार क्रियाशील पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि गत मंत्रीमंडल की मीटिंग में विभिन्न विभागों में तीन हजार पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिए युवा वर्ग ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार भी व्यक्त किया गया है। राणा ने कहा कि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए दक्ष बनाया जा रहा है इसके अतिरिक्त डा यशवंत परमार कृषि-बागबानी योजना के तहत किसानों को पॉली हाउस के लिए उपदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान की गई है तथा सत्तर प्रतिशत हिमाचल के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकलांगों, वृद्वों एवं विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 550 रूपये से बढ़ाकर छह सौ रूपये प्रतिमाह की गई है, अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 1100 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है इसके अतिरिक्त दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 170 से बढ़ाकर 180 की गई है, अंशकालिक जल वाहकों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 1700 रूपये प्रतिमाह किया गया है। मनरेगा कार्यकर्ताओं, कृषि एवं बागबानी मजदूर, दुकानों में काम करने वाले एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के लिए पेंशन योजना आरंभ की गई है। राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब तथा निर्धन वर्ग को अपनी नीतियों का केंद्र बिंदु मानते हुए हर वर्ग को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया है ताकि हिमाचल का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
सेवा भाव में रेडक्रॉस संस्था सदैव अग्रणी : डॉ सीपी शर्मा
हमीरपुर, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) । समाज में जब भी निस्हाय, कमजोर ,जरूरतमंद और विभिन्न बीमारियों एवं आपदाओं से पीडि़त व्यक्तियों को सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो ज़हन में हमेशा रेडक्रॉस संस्था का ध्यान आता है। रेडक्रॉस संस्था जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिये समय-समय पर नि:शुल्क सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। यह बात एसडीएम, हमीरपुर डॉ सीपी शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रॉस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस संस्था आपात स्थिति में हमेशा मानवता के कल्याणार्थ कार्य करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में रेडक्रॉस यूनिट द्वारा ग्रामीण स्तर तक लोगों के कल्याणार्थ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्त दान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें जांच के अलावा दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला के पुनर्वास केन्द्र में क्लाथ बैंक की स्थापना की गई है जिसमें जनता के सहयोग से एकत्रित वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में विभिन्न सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में घटता लिंग अनुपात एक सोचनीय विषय है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते लिंग अनुमान में समानता नहीं लाई जाती है तो भविष्य में मानव अस्त्तिव खतरे में होगा। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या समाज में एक जघन्य बुराई है और इसे समाप्त करने के लिये प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति अपना दायित्व समझते हुए इस बुराई को समाप्त करने के लिये अपने घर-गांव से आरम्भ करना सुनिश्चित करें और समाज और देश के प्रति अपनी एक बुद्धिजीवी नागरिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गये विभिन्न कार्यक्रमों में सामाजिक बुराईयां को दूर करने का जो संदेश दिया है वह सराहनीय है। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, एकांकी/नाटक प्रतियोगिता तथा चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता स्कूल के बिद्यार्थियों के मध्य करवाई गई। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: भाषण प्रतियोगिता में ब्ल्यू स्टार पब्लिक स्कूल, की प्राकृति ठाकुर प्रथम, राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हमीरपुर की अवंतिका द्वितीय और हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर की रिया दत्ता तृतीय स्थान पर रही, एकांकी/नाटक प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला सासन द्वितीय और एस.डी. पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे, इस प्रतियोगिता में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल को संात्वना पुरस्कार मिला । चित्रकाल प्रतियोगिता में गुरूकु ल पब्लिक स्कूली की शालनी प्रथम, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के अभयंक बंसल द्वितीय और डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की रिया तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में सवित्री पब्लिक स्कूल की प्रेक्षी प्रथम, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की अनिका शर्मा द्वितीय और ब्ल्यू स्टार पब्लिक स्कूल के सजल रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि से एसडीएम डॉ सीपी शर्मा ने सम्मानित किया । इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव एवं सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी रेणु कौशल, इन्दू शर्मा, संजीव पटियाल के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विधिक जागरूकता शिविर ग्राम पंचयात रंगड में 17 को
हमीरपुर, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) । विधिक सेवा जागरूकता शिविर विकास खण्ड सुजानपुर के ग्राम पंचयत रंगड़ में 17 मई को प्रात: 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष ,उपमण्डलीय कानूनी सेवाएं समिति, हमीरपुर ने दी। उन्होंने पंचायत राज संस्थाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और महिला तथा युवक मण्डलों से कहा है कि वे अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस शिविर में उपस्थित होने के लिये प्रेरित करें ताकि वे मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता के पहलुओं से शिक्षित होकर लाभ अर्जित कर सकें,
8500 हेक्टेयर क्षेत्र को मिलेगी फव्वारा सिंचाई योजना : लखनपाल
हमीरपुर, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) । राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत राज्य में 8500 हेक्टेयर क्षेत्र को फव्वारा सिंचाई योजना के अंतर्गत लाया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई की बेहतर सुििवधा मिल सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत 154 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। सीपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर सुरक्षा योजना भी आरंभ की गई है जिसमें किसानों एवं खेतीहर मजदूरों को मृत्यु या स्थायी तौर पर अपंगता की स्थिति में डेढ़ लाख रूपये तथा आंशिक रूप से अपंग होने की स्थिति में पचास हजार रूपये का बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है। सीपीएस ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, शिक्षा तथा पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्लान भी तैयार किया गया है ताकि चरणबद्व तरीके से भी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिड़सर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाएगा इस के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जरूरत के मुताबिक पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि जल का संरक्षण अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए परंपरागत पेयजल स्रोतों के संवर्धन पर भी विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या में बढ़ोतरी के साथ साथ लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए पानी की जरूरत में भी बढ़ोतरी हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए बड़सर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में कुंओं के उचित रखरखाव के लिए भी विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि कुंओं के माध्यम से लोगों को पेयजल की सुचारू सुविधा मिल सके। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 250 हैंडपंप स्थापित किए गए हैं जबकि 12 बड़े स्तर के हैंडपंप भी बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किए गए हैं इन हैंडपंपों में मोटर इत्यादि का प्रयोग कर लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
समस्त मुखिया स्कूल स्तर पर युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन करें, खण्ड स्तरीय युवा संसद के लिये तिथियां निर्धारित
हमीरपुर, 8 मई ( विजयेन्दर शर्मा) । शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिये युवा संसद प्रतियोगिता पहले स्कूल स्तर पर और बाद में खण्ड स्तर पर आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक , सोमदत्त संख्यान ने दी। उन्होंने जिला के समस्त मुखियों को निर्देश दिए है कि स्कूल स्तर की प्रतियोगिकताएं आयोजित कर खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं जिनके अनुसार 18 मई को रावमापा (बाल), हमीरपुर में 19 मई को रावमापा (बाल), सुजानपुर में, 21 मई को रावमापा (कन्या),नादौन में , 22 मई को रावमापा, बिझड़ी में और 23 मई को रावमापा, भोरंज में युवा संसद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने स्कूल मुखियों से कहा है कि इस संबन्ध में दिशा निर्देश कार्यालय की वेबसाईट पर देखें अथवा विद्यालय की ईमेल देखना सुनिश्चित करें। उन्होंने बतायाकि इस बारे में विस्तृत जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल स्कैण्डरी कोड पर भी उपलब्ध है।
पीडित मानवता की सेवा में समर्पित है रैैड़क्रॉस संस्थाः मोख्टा
धर्मशाला, 08 मई- समय के साथ-साथ रैड़कॉ्रस सोसायटी का दायरा और भी विस्तृत हो रहा है। अपने सेवाभाव से सोसायटी जन -आन्दोलन का रूप ले चुकी हैं तथा पीडित मानवता की सेवा के कई अध्याय लिख चुकी है। यह उद्गार आज अन्तराष्ट्रीय रैड़क्रॉस दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने व्यक्त करते हुये कहा कि रैड़क्रॉस भविष्य में भी इसी तरह पीडित मानवता की सेवा के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि रैड़क्रॉस एक अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है जिसका उद्गम विश्व युद्व के समय घायलों को आपातकालीन प्रा्रथमिक उपचार की सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु हुआ था तथा आज यह संस्था मानवता के प्रति अपने समर्पित भाव के कारण स्वंयसेवी स्वास्थ्य संगठन का प्रतीक बन गई है। अतंराष्ट्रीय रैड़क्रॉस दिवस पर धर्मशाला मुख्यालय की गांधी वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मल्यापर्ण करने पश्चात एक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा धर्मशााला के बुद्विजीवियों ने मानवता की सेवा के महायज्ञ में अपनी आहुतियां अर्पित की। तत्पश्चात रैली के शहीद स्मारक में पहुंचने पर शहीदों को श्रद्वाजंलि देने के लिए पुष्प मालाएं अर्पित की गई । इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 50 से भी अधिक रक्तदानियों ने रकतदान किया। इस मौके पर 10 से भी अधिक सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने नशा निवारण तथा रैड़क्रॉस की महता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रभावी ढंग से नशा निवारण का संदेश सम्प्रेषित किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, नेहरू युवक केन्द्र तथा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रैड़क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देकर जहां असहाय, बीमार तथा जरूरंतमद लोगों को इससे लाभ प्राप्त करने का संदेश दिया वहीं लोगों को इस सोसायटी से जुड़कर मानवता की सेवा करने का भी आहवान् किया। इस मौके पर एएसपी शलिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है आज के युवावर्ग के लिए आवश्यक है कि वह इसकी लत से दूर रहकर अपने शरीर, परिवार, समाज व देश हित के कार्य में अपनी शक्ति व ध्यान लगाएं।इस अवसर पर कर्नल जय गणेश, लक्ष्मी चम्बियाल तथा दीपक शर्मा ने भी अपने विचार रखें।इस अवसर पर नये सदस्यों का पंजीकरण भी किया गया। रैड़क्रॉस सोसायटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया सोसायटी द्वारा पात्र लोगो को निःशुल्क श्रवण यंत्र व कृत्रिम अंग भेंट किये गये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वाद-विवाद में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रैड़क्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में जानकारी देते हुये बताया कि रैड़क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए उपमंडलों में भी कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम बलवीर ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें