हिमाचल की विस्तृत खबर (09 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 मई 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (09 मई)

मुख्यमंत्री ने तीन वित्तीय योजनाओं का किया शुभारम्भ

himachal news
शिमला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व अटल पैंशन योजना का शुभारम्भ किया, जिनका शुभारम्भ आज  राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कलकत्ता से देश के 115 शहरों के लिए किया गया।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी.नड्डा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजनाएं वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से पूरा में सहायक होंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष आरम्भ की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना का प्रभावी कार्यान्वयन कर वित्तीय समावेशन के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योजना के अन्तर्गत 8.50 लाख नए बैंक खाते खोले गए और यह सुनिश्चित बनाया गया कि प्रत्येक घर से कम से कम एक बैंक खाता अवश्य हो। श्री वीरभद्र सिह ने कहा कि पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में कोई बैंक नहीं थे और अधिकतम वित्तीय संस्थान व बैंक औद्योगिक घरानों द्वारा संचालित थे। उन्होंने कहा कि स्व. प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के प्रयासों से बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ और आज हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जब भारत ने स्वतंत्रता हासिल की और हिमाचल का गठन कांग्रेस के महान नेताओं पंडित ज्वाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल व स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी के प्रयासों की बदौलत हुआ और उसके उपरान्त भारत में विकास को गति मिली और आज देश के 115 शहरों में लोगों के वित्तीय समावेशन से इन महत्वकांक्षी वित्तीय योजनाएं से देश की आर्थिकी को और बढ़ावा मिलेगा। हिमाचल प्रदेश भी उन राज्यों में से एक है, जहां आज इन महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कामगारों को बीमा सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त उन्हें पैंशन भी प्रदान की जाएगी ताकि वे सम्मानपूर्व जीवनयापन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की एक अन्य योजना भारत सरकार द्वारा स्वावलम्बन योजना के नाम से वर्ष 2010 में आरम्भ की गई थी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वित्त के बजट के दौरान इस योजना को लागू करने की घोषणा की थी, ताकि योजना के अन्र्तगत मनरेगा, कृषि और बागवानी, दुकानों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कामगारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी व मिड-डे-मील कार्यकर्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन कामगारों के खातों में आगामी तीन वर्षों में 1000 रुपये प्रतिवर्ष का अंशदान करेगी, जिन्होंने इस योजना के अन्तर्गत वर्ष में कम से कम 1000 रुपये का अंशदान किया है।  श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में बैंकों का सुदृढ़ नेटवर्क है और 80 प्रतिशत बैंक शाखाएं ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों द्वारा विभिन्न बैंकों में 1.40 करोड़ खाते खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर वित्तीय साक्षरता को सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग वित्तीय व बैंक सेवाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे विभिन्न वित्तीय सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आगे आएं। उन्होंने विभिन्न विभागों व संस्थानों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का प्रभावी कार्यन्वयन सुनिश्चित बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आर्थिक प्रगति एक सतत प्रक्रिया है। कई बार विपणन नीतियों व आंतरिक कारणों से अर्थ-व्यवस्था में उतार-चढ़ाव आता रहता है, परन्तु हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि भारतीय आर्थिकी इस प्रकार के उतार-चढ़ाव सहन करने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि जनवरी तक देश में 14.5 करोड़ खाता धारक थे। उन्होंने कहा कि बैंकों की रणनीति के कारण आज लक्ष्यों को गति मिली है और अब असंगठित क्षेत्र पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेश 8.64 करोड़ रुपये है, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 5.84 करोड़ रुपये है। उन्होंने आर्थिक क्रांति लाने की आवश्कता पर बल देते हुए कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें लोगों को प्रोत्साहित कर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है।श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत एक रुपये प्रमिमाह का प्रीमियम अदा कर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों में आर्थिक स्वतंत्रता आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष 330 रुपये का प्रीमियम पर प्राकृतिक मृत्यु होने पर दो लाख रुपये के बीमा का प्रावधान है। बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमा राशि उनके आश्रितों को प्रदान की जाएगी।मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लाभार्थियों को पासबुक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र भी वितरित किए।यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री चरण सिंह ने मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बीमा योजना के अन्तर्गत अब तक 6.85 लाख लोग इस योजना से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि यूको बैंक ने इसके लिए आज से ऑनलाईन पंजीकरण सुविधा आरम्भ कर दी है। सांसद श्री विरेन्द्र कश्यप, विधायक श्री सुरेश भारद्धाज तथा श्री अनिरूद्ध सिंह, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री आई.एस.नेगी, मुख्य सचिव श्री पी.मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, यूको बैंक के डी.जी.एम. श्री ए.के.सिन्हा तथा यूको बैंक के महाप्रबन्धक श्री वी.के. श्रीवास्तव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिमाचल में युवाओं के कौशल विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही अनेक योजनाएं

himachal news
शिमला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)। परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित कौशल विकास पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेते हुए कहा कि हिमाचल में युवाओं के कौशल विकास करने तथा तकनीकी शिक्षा को व्यापक बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस कार्यशाला की अध्यक्षता कौशल विकास एवं उद्यम राज्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी ने की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रदेश में एक मिशन के तहत चलाया जा रहा है और शीघ्र ही तकनीकी शिक्षा विभाग नए पाठ्यक्रम आरम्भ करेगा। श्री बाली ने कहा कि प्रदेश में कौशल विकास की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 234 आई.टी.आई. कार्यरत हैं, जिनमें 36 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में 98 सरकारी क्षेत्र में तथा 136 निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान ही प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में ही 13 नए आई.टी.आई. खोले गए तथा आज प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सरकारी क्षेत्र में कम से कम एक आई.टी.आई. कार्यरत है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में प्रदेश में 10 नए स्टेट ऑफ आर्ट आई.टी.आई. खोले जाएंगे, जिनमें आधुनिक पाठ्क्रम व सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जाएगी।प्रदेश के लम्बित मामलों पर उल्लेख करते हुए श्री बाली ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि शिमला के समीप महिलाओं के लिए जो क्षेत्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जा रहा है, उसकी भूमि संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं तथा उन्होंने इसे केन्द्र से शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कांगड़ा जिले में खोले जा रहे एडवांस प्रशिक्षण संस्थान को शीघ्र खोलने का भी केन्द्र सरकार से आग्रह किया।इस अवसर पर प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी, निदेशक तकनीकी शिक्षा श्री राजेश्वर गोयल, उप-निदेशक तकनीकी शिक्षा श्री दिवेन्द्र राणा तथा उद्योग एवं श्रम एवं रोजगार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री का राज्य की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण पर बल

शिमला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि वही सभ्यताएं जीवित रहती हैं, जिन्होंने अपनी परम्पराओं व रीति-रिवाजों का संरक्षण व सम्मान किया है। मुख्यमंत्री आज यहां ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में लला मेमे फांउडेशन लाहौल-स्पीति द्वारा आयोजित संास्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक साहित्य व लोक नाटक हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं, जो क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को परिलक्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि इन पर अनुसंधान करने व इनके ज्ञाता लोगों से सीख कर पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की समृ्द्ध संस्कृति व रीति-रिवाजों को तेजी से बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदेश्य के दृष्टिगत संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह उचित है कि हम आधुनिक बदलाव के साथ चलें, परन्तु साथ ही हमारा यह दायित्व भी बनता है कि हमें अपनी समृद्ध रीति-रिवाज भावी पीढिय़ों के लिए संरक्षित करें।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वादकों व गायकों को भी सम्मानित किया और लला मेमे फांउडेशन को इस विशेष पहल के लिए बधाई दी।श्री वीरभद्र सिंह ने फांउडेशन को इस तरह की गतिविधियां संचालित करने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।प्रो. चन्द्र मोहन परशेरा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को लाहौल-स्पीति की प्राचीन परम्पराओं के बारे जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का विषय ‘टर्निंग द बिल्ज ऑफ द म्यूजिकल लगेसी’ भी इसकी बानगी है। फांउडेशन के अध्यक्ष श्री मंगल चन्द मनेपा ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

दलाई लामा ने किया हिमाचल अभी.अभी को लांच

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)।  श्री बालाजी मीडिया इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड की मल्टी मीडिया कंपनी की बहुप्रतीक्षित एप हिमाचल अभी.अभी और वेबसाइट ूूूआज शनिवार को सुबह 10 बजे आगाज हो गया। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने एक समारोह में हिमाचल अभी.अभी की यह एप लांच की और कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने हिमाचल अभी.अभी की वेबसाइट का शुभारंभ किया।  जाने माने पत्रकार अनल पत्रवाल  के प्रयासों से इसे मूर्तरूप दिया गया है।  हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के कांगड़ा नगर में श्री बालाजी अस्पताल परिसर में आयोजित एक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुध जनों के अलावा राजनीति व पत्रकारिता जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की। सूचना व क्रांति के इस दौर में मोबाइल हमारी आवश्यक जरूरतों में शुमार हो गया है और बड़े वर्ग तक पहुंचने का यह एक बेहतर माध्यम भी है। एप के लॉन्च होने के साथ ही एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश व देश में होने वाली घटनाओं की जानकारी तुरंत लोगों को मिल जाए। इसी को देखते हुए हिमाचल अभी.अभी एक एप के माध्यम से देश व प्रदेश में होने वाली घटनाओं का बयौरा सबसे पहले लोगों तक पहुंचेगा। हिमाचल अभी.अभी की एप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं और वेबसाइट पर जाकर भी। एप पर ताजा समाचारों के बुलेटिनों के अलावा वीडियो के माध्यम से भी दिन भर 24 घंटे ताजा.तरीन समाचार लोगों को एक क्लिक पर उपलब्ध रहेंगे। प्रदेश व देश में घटने वाले किसी भी घटनाक्रम की जानकारीए जहां लोगों को बहुत देर बाद या फिर अगले दिन मिलती थी वहीं इस ऐप के जरिए समाचारों की सूचना कुछ ही पलों में लोगों तक पहुंचेगी। एक ओर जहां एप पर संक्षिप्त समाचार रहेंगे वहीं वेबसाइट पर यही समाचार विस्तृत रुप से देख सकते हैं। एप पर पहला बुलेटिन सुबह अभी.अभी नौ बजे प्रसारित होगाए 2 बजे दोपहर अभी.अभी तथा सायं साढ़े 9 बजे दिन भर बुलेटिन रहेगा। अंग्रेजी का बुलेटिन सांय 7ण्30 बजे प्रसारित होगा। इसके अलावा तुरंत घटित होने वाले समाचार अभी.अभी अलर्ट या ब्रेकिंग न्यूज के द्वारा लोगों तक पहुंचेगे। समाचारों की दुनिया से इतर कार्टून व मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार व क्लिपिंग भी एप पर रहेंगी। वेबवाइट पर देश.प्रदेश के राजनीतिए कर्मचारीए बागवानीए नई तकनीकए काराबोर जगतए धर्म.संस्कृतिए साहित्यए करियरए लाइफस्टाइलए मनोरंजन से जुड़े समाचार उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार सूचनाएंए प्रॉपर्टी और मैट्रिमोनियल की जानकारी भी रहेगी।  समाचारों की दुनिया की बात करें तो पिछले कुछ समय में इस क्षेत्र में कई नए प्रयोग हुए हैं। हमारे आसपास दिन भर बहुत सी घटनाएं घटित होती हैंए इनमें से कुछ की जानकारी हमें उसी समय मिल जाती है तो कुछ का पता देर बाद चलता है। जमाना अभी.अभी का है तो आज के समाचारों के लिए कल तक का इंतजार क्यों करें।

दलाई लामा की अगले जन्म में महिला बनने की इच्छा

himachal news
धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)।  तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा है कि मैं अगले जन्म में महिला बनना चाहता हूं।  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी की प्रस्तावित चीन यात्रा पर कहा कि अगर भारत व चीन के बीच रिश्ते मधुर होते हैं तो इसका कई देशों में सकारात्मक प्रभाव रहेगा। इनमें तिब्बत भी एक हैं।  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा  नगर में शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दलाईलामा कहा, आज दुनिया में धर्म के नाम पर झगड़े हो रहे हैं लेकिन ऐसे लोग धर्म का मूल उद्देश्य नहीं समझ पाए हैं। सभी धर्मो का केवल एक ही उद्देश्य है प्रेम, मैत्री व करुणा। अगर सभी इसे अपना लें व समझ लें तो दुनिया में शांति कायम हो सकती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज कई आपदाएं मानव निर्मित हैं, जिनसे नुकसान हो रहा है। पर्यावरण के प्रति मानव अभी कुछ जागरूक हुआ है लेकिन इस दिशा में और आगे बढऩे की जरूरत है। दलाईलामा ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मीडिया की अहम भूमिका है व मीडिया को भी इस महत्व को समझना होगा ताकि और बेहतर कार्य हो सकें। महात्मा गांधी के अङ्क्षहसा के सिद्धांत को सभी को अपनाना चाहिए।

अर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होगी नई योजनाएं: रासू

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)। गरीबों के उत्थान के लिए सरकार सदैव नई-नई योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत रहती है ताकि समाज के सभी वर्ग स मान रूप से योजनाओं का लाभ उठा कर सुखी, स्वस्थ और आदर्श जीवन व्यतीत कर सके। यह उद्गार उपायुक्त कांगड़ा सी. पॉलरासू ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश के संयोजक, यूको बैंक द्वारा धर्मशाला के जिला परिषद हॉल में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना व अटल पैंशन योजना के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मु यातिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब लोगों के हित में अत्यंत लाभकारी सिद्व होगी। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जुडऩा चाहिए ताकि गरीबी से जूझ रहे लोगों को जिन्दगी की परेशानी से कुछ राहत मिले। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में समस्त अधिकारियों का दायित्व बन जाता है कि वह सरकारी योजनाओं को तत्परता से प्रचारित करके गरीब व जरूरंतमद लोगों तक इसका लाभ पहुंचायें।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को प्रचारित करने के लिए व सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन हर स भव सहयोग देगा। यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक एसके बासा, अंचल प्रमुख, धर्मशाला अंचल ने मु यातिथि का स्वागत करते हुये उपस्थित जन समूह में जागरूकता लाने के लिए इन योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये तीनों योजनाएं समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्व होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति जो 18 से 50 वर्ष की आयु के बीच है मात्र 330/- रूपये वार्षिक प्रीमियम दे कर दो लाख रूपये के बीमे का हकदार बन सकता है, और दूसरी योजना, जोकि प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के नाम से है, में 18 से 70 वर्ष की आयु के बीच मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम देकर दो लाख के दुर्घटना बीमे का कवर मिलेगा। जबकि दुर्घटना के दौरान विकलांगता की स्थिति में एक लाख रूपये का कवर मिलेगा। अगर दुर्घटना में व्यक्ति की दोनों आंखों की ज्योति चली जाती है, या फिर उसके हाथ और पैर बेकार हो जाते है तो भी दो लाख रूपये का कवर बीमाधारक को मिलेगा। अटल पैंशन योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु तक भागीदारी की जा सकती है। पैंशन की राशि कम से कम एक हजार ओर अधिक से अधिक पांच हजार तक होगी जो व्यक्ति विशेष द्वारा योगदान पर निर्भर करेगी।उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जिला में इस समय इन योजनाओं के अन्तर्गत 50 हजार लोगों को शामिल किया जा चुका है। कार्यक्रम के आरंभ में मु यातिथि द्वारा दीप प्रवज्वलित किया गया तद्उपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना व अटल पैंशन योजना के कलकता के शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया। व प्रधानमंत्री केे भाषण के अंश भी प्रदर्शित किये गये। डिप्टी जोनल हैड यूको बैंक भानु मजूमदार ने मु यातिथि व अन्य आये हुये अतिथियों का धन्यवाद किया।    इस अवसर पर मु यातिथि सी. पॉलरासू द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से इन योजनाओं को अपनाने वाले बीमा धारकों को बीमे के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। इस समारोह में यूको बैंक प्रबंधक धर्मशाला केन्द्रीय तिब्तियन  सैकट्रीयेट ब्रॉच धर्मशाला, भगसूनाग, दाड़ी, गगल, मलां, वीरता, शाहपुर यूको बैंक क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार, वाईपी अवस्थी, वीएस ठाकुर, पंकज शर्मा, एसके सैहगल, वीएस साहोतरा, प्रबंधक श्रीमती स्नेह शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, अधिकारी व कर्मचारियों के अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय बुद्विजीवी विशेष रूप से इस समारोह में उपस्थित थे।

डीसी कार्यालय में शीघ्र ही ई-फाइल प्रबन्धन प्रणाली व ई-फाइल वीडिंग शुरू होगी: अभिषेक जैन

ऊना , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त कार्यालय ऊना में शीघ्र ही ई-फाइल प्रबन्धन प्रणाली व ई-फाइल वीडिंग प्रणाली शुरू की जा रही है, जिसके माध्यम से कार्यालय में उपयोगी व वर्तमान रिकॉर्ड को ऑनलाइन सुरक्षित रखा जा सके तथा अनुपयोगी रिकॉर्ड को नष्ट किया जा सके। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रशासनिक कार्य प्रणाली में पारदर्शिता, कार्य कुशलता व गतिशीलता लाने के लिए सरकारी कामकाज को कप्यूटराइज करके ऑनलाइन किया जा रहा है। इस प्रणाली के माध्यम से जहां एक ओर कार्य को अविलब निपटाने में सहायता मिलेगी वहीं दूसरी ओर आग्जनी व अन्य किसी प्राकृतिक कारण से रिकॉर्ड के नष्ट होने की आशंका के चलते रिकॉर्ड की एक अतिरिक्त प्रति लंबे समय तक सुरक्षित उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा कर्मचारी के अवकाश पर होने की स्थिति में भी अन्य कर्मचारी आसानी से फाइल ढंूढकर कार्य को त्वरित निपटा सकेंगे। जबकि ई-फाइल वीडिंग प्रणाली के माध्यम से कार्यालय के अनुपयोगी रिकॉर्ड को शीघ्र नष्ट किया जा सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि कार्यालय के संबन्धित अधिकारियों को रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के निर्देश दे दिये गये हैं। 

राजस्व रिकॉर्ड भी डिजीटलाइज्ड़ होगा
अभिषेक जैन ने बताया कि राष्ट्रीय भू अभिलेख कार्यक्रम के तहत जिला के राजस्व रिकॉर्ड को स्कैनिंग करके सॉट कापी के रूप में रखा जाएगा, जिस पर 20 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि इस संबन्ध में एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक करके रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में डीसी कार्यालय ऊना तथा तहसील कार्यालय हरोली के राजस्व रिकॉर्ड को डिजीटलाइज्ड़ किया जा रहा है और शीघ्र ही जिला के सभी कार्यालयों के रिकॉर्ड को डिजीटल कापी के रूप में ऑनलाइन किया जाएगा। इसके अलावा अगले चरण में कोर्ट ऑर्डर व जजमेंट की प्रतियां भी डिजीटज्ड़ की जाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को अक्स व मुसाबी इत्यादि महत्वपूर्ण राजस्व दस्तावेज तुरन्त हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कागजी दस्तावेज़ों को मौसम, नमी व रखरखाव के दौरान ज्यादा समय तक सुरक्षित रखना संभव नहीं है और कंप्यूटर में सॉट कापी के रूप में दस्तावेज़ अधिक समय तक सुरक्षित भी रहेंगे और लोगों को भी इन्हें तुरन्त उपलब्ध करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड इस तरह से डिजीटलाइज्ड़ किया जा रहा है कि इसे नाम, गांव व खसरा न. इत्यादि से भी सर्च किया जा सकेगा।

साडा के तहत बनेंगी खूबसूरत वर्षा शालिकाएं
उपायुक्त अभिषेक जैन ने बताया कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के तहत से ऊना व चिंतपुर्णी में खूबसूरत वर्षा शालिकाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में साडा के तहत ऊना व चिंतपुर्णी ही क्षेत्र शामिल है। 

हरोली हलका शिक्षा हब की ओर अग्रसर-मुकेश अग्रिहोत्री
  • इंडस विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में बोले उद्योग मंत्री

himachal news
ऊना, , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा)।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान प्रदेश भर में दो दर्जन से अधिक कॉलेज ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में स्थापित किए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से महरूम न रहे। यह विचार उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उद्योग मन्त्री ने कहा कि आज शिक्षा के विस्तार के साथ-साथ गुणवत्ता की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि युवाओं को आज के दौर की बेहतर शिक्षा सुनिश्चित हो सके। उद्योग मन्त्री ने कहा कि उन्होंने हरोली हल्के को एक शिक्षा हब के तौर विकसित करने के लिए प्रयास जारी है। उन्होने कहा कि हरोली हलके के लिए एक खवाब देखा था कि हरोली हल्के के गांव गांव में वकील, डाक्टर इंजीनियर बनाऐंगे और आज वह इस सत्यतता की तरफ बढ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज हरोली हल्के में बाथू में विश्व विद्यालय, बढेरा में लॉ कॉलेज खूल चुका है जबकि सलोह में टिपल आईटी स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरोली हल्के में मैडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रयास किये जा रहे हंैं। इसके अतिरिक्त हल्के के कई संस्थानों में तकनीकि शिक्षा की पढ़ाई भी मुहैया करवाई जा रही है। 

राजनैतिक इच्छा शक्ति है कि एजुकेशन हब बना कर रहेंगे 
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली हल्के के ग्रामीण क्षेत्रों को शिक्षा हब के तौर पर विकसित करने के लिए पूरी राजनैतिक इच्छा शक्ति के साथ प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले इस हल्के की लडकियां दसवीं के बाद शिक्षा हासिल नहीं कर पाती थीं परन्तु आज हल्के के बीटन मेें खोले गए कॉलेज में 75 प्रतिशत शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। हलके में सीनियर सकैंडरी स्कूलों की संखया 5 से बढकर 32 हो गइ है। इसके अतिरिक्त बढेरा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई है। 

ग्रामीण क्षेत्रों को नई सोच के साथ विकसित किया जा रहा है
उद्योग मन्त्री ने कहा कि हरोली हल्के ग्रामीण क्षेत्रों को नई सोच के साथ विकसित किया जा रहा है। हल्के के प्राचीन तालाबों का जीर्णाेदार कर इन्हें खुबसूरत ही नहीं बनाया जा रहा है बल्कि पिकनीक स्पॉट के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है। हल्के में पन्द्रह-पन्द्रह लाख रूपये की लागत से खूबसूरत मसूरी शैली के रेन शैल्टरों का निर्माण किया जा रहा है। हल्के के घालुबाल में चण्डीगढ की तर्ज पर खूबसूरत चौक का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाथू में कॉमन फैसलिटी सैंटर, लेबर हॉस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है। हल्के में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए बीत एरिया में 42 करोड़ रुपये की लागत से योजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 

इण्डस विवि कोर्सज को इण्डट्री के साथ जोड़े
उद्योग मन्त्री ने कहा कि इण्डस विवि अपने यहां चलाए जा रहे कोर्सज को रोजगार के साथ जोडऩे का प्रयास करे ताकि शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्रों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने विवि के व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए आकर्शित किया जा सके। 
सलोह मं ट्रिपल आईटी के लिए 60 एकड़ जमीन दी उद्योग मन्त्री ने कहा कि हल्के के सलोह में प्रतिष्ठित ट्रिपल आईटी की स्थापना के लिए 60 एकड़ जमीन भारत सरकार के नाम कर दी है तथा इस संबंध में अन्य सभी औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि ट्रिपल आईटी का पहला बैच एनआईटी हमीरपुर में बैठ गया  है।  उद्योग मंत्री ने समारोह में विश्वविद्यालय के बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमफिल एवं बीटैक के 362 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल व डिग्री देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मेें एनआईटी हमीरपुर के निदेशक डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव, इंडस विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर कारथा, विवि के कुलपति डॉ रमन झा, जॉन केवील  विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन, एसडीएम हरोली धनवीर ठाकुर , हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, पवन ठाकुर, विरेन्द्र मनकोटिया, राकेश दत्ता, सुभाष चन्द, धर्म सिंह, सुरेखा राणा, नच्छतर सिंह,  सतीश बिटटु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: