नरकटियागंज (बिहार) की खबर (09 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (09 मई)

मच्छर के प्रकोप से आमजन त्रस्त, फौगिंग मशीन बनी शोभा की वस्तु 

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज नगर परिषद् क्षेत्र में मच्छरांे का प्रकोप इतना बढ गया है कि लोगों का दफ्तर कौन कहे घरों में बैठना दूभर हो गया है। पूर्व सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के सांसद निधि से नप को मुहैया कराया गया फौगिंग मशीन नकारा साबित हो रहा है। अब एक जनप्रतिनिधि ने जो नगर पार्षद भी है ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि नगर परिषद् यह बताए कि फौगिंग मशीन से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कितनी बार व कहाँ-कहाँ किया गया हैै। शहर के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ, व्यवसाई से लेकर आमजन मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से त्रस्त है किन्तु शासन, प्रशासन व नगर परिषद् का ध्यान इस ओर कभी नहीं गया। क्षेत्रीय सांसद व विधायक काफी कर्मठ है किन्तु जनहित में मच्छरांे के प्रकोप से बचाव के लिए कभी कोई दिशा निर्देश नगर परिषद् को नहीं दिया ताकि आमजन राहत महसूस कर सके। 

रोमांचक मैच में बिनवलिया को रामनगर नेपाली टोला ने 10 रन से किया पराजित
  • आलोक वर्मा टेनिस बाॅल 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नगर परिषद् के उच्चŸार माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहली बार खेले जा रहे डे-नाईट 20-20 आलोक वर्मा टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलते हुए नेपाली टोला रामनगर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 135 रन बनाया। उसके बाद बिनवलिया की टीम ने अच्छी शुरूआत नहीं की किन्तु प्रारंभिक जोड़ी के बाद में दो विकेट पर 99 रन बना कर मैच में वापस होती दिखी। किन्तु 99 रन पर ही उनके दो विकेट और गिरे। फिर विकेट गिरने का मानो सिलसिला चल पड़ा आखिरी ओवर में 6 बाॅल पर 12 रन बनाने थे किन्तु बिनवलिया के खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सके और अन्ततः नेपाली टोला की टीम 10 रन से मैच जीत गयी। निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर बिनवलिया की टीम 125 रन ही बना पाई। उल्लेखनीय है कि न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे है। डे-नाइट मैच का उत्साह खिलाडि़यों मे देखा जा रहा है। विशेषकर किशोर व युवा शाम से हाई स्कूल के मैदान में डट जाते है। कभी कभी समयाभाव में मैच को बीस की जगह पंद्रह ओवर का कर दिया जा रहा है। इस प्रकार के मैच का आनन्द विशेषकर व्यवसाई वर्ग उठा रहा है जो दिन भर दूकानदारी करता है और रात में टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच का आनन्द लेता है। नेपाली टोला और बाबा इलेवन के बीच रविवार को सात बजे शाम मुकाबला होगा।

नियोजित शिक्षकों ने निकाला जुलूस, लगाए सरकार विरोधी नारे

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नियोजित शिक्षको ने अपने आन्दोलन के मद्देनजर एक जुलूस निकाला और नियमित शिक्षको के विरूद्ध नारेबाजी की। नियोजित शिक्षकांे के जुलूस मंे मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए गये। शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरने के बाद शिक्षकों ने हाई स्कूल चैक पर एक नुक्कड सभा भी की। जिसमें सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध जमकर बयानबाजी की गई। सभी वक्ताआंे ने नियमित वेतनमान की मांग करते हुए अपनी हड़ताल जारी रखने और नियमित शिक्षकांे के हड़ताल से स्वयं को बाहर कर लेने को विश्वासघात करार दिया। शिक्षक नेताओं ने नीतीश सरकार की शिक्षा नीतियों को गलत ठहराते हुए समान काम के बदले समान वेतन और सुविधा की मांग की। आन्दोलन के क्रम में शिक्षक नेताआंे ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के पुतला दहन की घोषणा की। नियोजित शिक्षक नेताआंे की माने तो शिक्षक हड़ताल नियमित शिक्षकों के समर्थन के बिना भी जारी रहेगा। इतना ही नहीं सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों की मांग को मानना उसकी मजबूरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: