हिमाचल की विस्तृत खबर (22 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 मई 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (22 मई)

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को दिए तलबी आदेश पर रोक 

शिमला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के पूर्व आइपीएस अधिकारी एएन शर्मा को सेवा विस्तार देने के मामले में प्रदेश उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को दिए तलबी आदेश पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 15 जून को होगी।धूमल ने बुधवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस मामले में उनके खिलाफ चालान पेश करने के फैसले को चुनौती दी थी। इसके लिए उन्होंने पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह व कार्यकारी राज्यपाल कल्याण सिंह के फैसलों का हवाला दिया था। उनका कहना था कि अभियोजन पक्ष ने उनके खिलाफ रूटीन में ही तलबी आदेश जारी कर दिए थे जबकि कोई भी सुबूत नहीं सौंपा गया था। उल्लेखनीय है कि 2007 में विधानसभा चुनाव से पहले एएन शर्मा ने भाजपा टिकट के लिए नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। बाद में टिकट न मिलने पर उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का आवेदन किया था, जिसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने खारिज कर दिया था व अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर एएन शर्मा को पुन: सरकारी सेवा में ले लिया गया था। कांग्रेस ने 2012 में सत्ता में आने के बाद मामले की विजिलेंस से जांच करवाई। हाल ही में अनियमितता बरतने के आरोप में धूमल, शर्मा व अन्य अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश किया था। इस पर विशेष न्यायाधीश ने धूमल समेत अन्य आरोपियों को 30 मई को अदालत में तलब किया था।

मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

शिमला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज यहां उपायुक्त सोलन श्री मदन चौहान ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये दो लाख रूपये का चेक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिये सोलन जिला प्रशासन के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।श्री वीरभद्र सिंह ने लोगों से आगे आकर उदारता से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह धनराशि गरीब एवं जरूरतमन्द लोगों की सहायता में मददगार होती है।

मुख्यमंत्री का हिमाचल का विशेष श्रेणी दर्जा बनाए रखने का आग्रह

himachal news
शिमला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित योजना आयोग को हाल ही में इसके स्थान पर बनाए गए नीति आयोग की तुलना में कहीं बेहतर करार देते हुए कहा कि राज्यों के कल्याण के संदर्भ में तथा सम्बन्धित मंत्रालयों से राज्यों के मामलों को मजबूती से उठाने के मामले में योजना आयोग, नीति आयोग से अधिक व्यावहारिक था। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के हिमाचल और उतराखंड जैसे विशेष श्रेणी राज्यों के संदर्भ में स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं हैं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर भेंट करने आए छतीसगढ़ विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड और जम्मू व कश्मीर राज्यों को विशेष श्रेणी राज्य घोषित किया गया था और इन राज्यों को केन्द्र से 90:10 अथवा 70:30 के अनुपात में वित्तीय सहायता प्राप्त होती रही है। लेकिन, योजना आयोग का स्थान अब नीति आयोग द्वारा लेने पर, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं और सभी मुख्यमंत्री इसके सदस्य हैं, हिमाचल और उतराखंड पर सबसे अधिक विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिये अलग से ‘डोनर मिनिस्ट्रीज’ हैं, जबकि जम्मू व कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जें के कारण विशेष सहायता प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल और उतराखंड राज्यों को सहायता प्रदान करने के लिए न तो कोई विशेष दिशा-निर्देश हैं ओर न ही कोई स्पष्ट नीति है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर दोनों राज्यों के लिए विशेष दर्जा बनाए रखने का आग्रह किया है, क्योंकि दोनों राज्यों की भौगोलिक स्थलाकृति उत्तर-पूर्वी राज्यों से मेल खाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नीति आयोग में हिमाचल प्रदेश को लेकर निश्चित ही कुछ परिवर्तन किए जाएंगे।राजग सरकार की कार्य प्रणाली के संदर्भ में पूछे जाने पर श्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति की सराहना करते हुए इसे अच्छा कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे उद्यमियों को देश में निवेश और उत्पादन करने के अवसर उपलब्ध होंगे। कांग्रेस पार्टी के संदर्भ में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी दल के चुनाव हार जाने पर लोगों को किसी नतीजे पर पहुंचने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की जीत-हार एक निरन्तर प्रक्रिया है और एक दल के हार जाने पर यह कयास नहीं लगाए जाने चाहिए कि पार्टी का आधार समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे पुरानी पार्टी है और राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है और स्वतंत्रता संग्राम में पार्टी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों से निजी सम्पर्क और समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे की मुहिम कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करेगी। भूमि अधिग्रहण बिल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-मालिकों अथवा भू आश्रितों और उन व्यक्तियों को जिनकी आजीविका परियेाजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के कारण प्रभावित होगी, उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कुछ और मुद्दे भी हैं, जैसे भूमि के बदले भूमि उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद भी पूरा मुआवजा देने से इंकार नहीं किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, भूमि अधिग्रहण के कारण जिनकी आजीविका छिन्न रही है, उन्हें भी समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस भूमि अधिग्रहण बिल में इन मुख्य मुद्दों पर कोई गौर नहीं की गई है, जिससे बड़ी संख्या में किसान प्रभावित हो रहे हैं।

गुरू अर्जुन देव जी का जीवन संदेश सभी के लिए प्रासंगिक: वीरभद्र सिंह

शिमला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने सिखों के पांचवें गुरू, गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर ‘संगत’ श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू अर्जुन देव द्वारा धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने का अनुकरणीय मार्ग आज भी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है और सिखों की विरासत बन गया है। उन्होंने कहा कि गुरू अर्जुन देव ने पीड़ा और मृत्य पर विजय पाने, सत्य की रक्षा के लिए निर्भीक बने रहने, गुरुओं के सम्मान एवं धर्म की रक्षा के लिए असीम सहनशीलता के पवित्र गुरूबाणी के दिव्य संदेशों को जिया है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि गुरू अर्जुन देव सिख धर्म के अस्तित्व एवं मजबूती के लिए लड़े और उन्होंने हमेशा सत्य-मार्ग का अनुसरण किया। उनका बलिदान सम्मान से जीवन जीने और सम्मान से मृत्यु को गले लगाने का संदेश देता है।श्री वीरभद्र सिंह ने सिंघ सभा द्वारा प्रस्तुत मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।इससे पूर्व, गुरू सिंघ सभा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री व अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत व सम्मान किया।गुरूद्वारा प्रबन्धक समिति के महासचिव श्री उपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए समिति की मांगें उनके समक्ष रखी। विधायक श्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनार्था सहित अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के किसानों व बागवानों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के प्रति वचनबद्ध

शिमला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। बागवानी तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कुछ समाचार पत्रों में भाजपा के नेता एवं पूर्व बागवानी मंत्री श्री नरेन्द्र बरागटा के उस वक्तव्य की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर शिमला जिले के ठियोग स्थित पराला मंडी के आधे-अधूरे निर्माण के उद्घाटन का आरोप लगाया है।  आज यहां जारी प्रेस वक्तव्य में श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के किसानों व बागवानों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को उनके घर-द्वार पर विपणन की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों में विपणन मंडियों एवं मार्किट यार्डों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि पूर्व भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए पराला में आनन-फानन में बिना किसी बजट प्रावधान के 100 करोड़ रुपये की लागत की फल एवं सब्जी मण्डी की आधारशिला रखी और लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बजट में समुचित प्रावधान किया और युद्धस्तर पर कार्य आरम्भ करवाया। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विपणन बोर्ड द्वारा आरम्भ में इस मण्डी के प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के लिए 1276.30 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक अनुमतियां प्रदान की गई और कार्य आरम्भ करवाया गया। उन्होंने कहा कि मण्डी स्थापित करने के लिए कृषि बागवानी, वन, लोक निर्माण, राजस्व, शहरी एवं ग्रामीण विकास, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभागों तथा राज्य विद्युत बोर्ड एवं ग्राम पंचायत सैंज से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त किए गए। उन्होंने कहा कि अभी तक मण्डी के निर्माण कार्यों पर 936.63 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस राशि में से 159.05 लाख रुपये सम्पर्क मार्ग के निर्माण पर, 64.30 लाख रुपये भूमि विकास सम्बन्धी कार्यों पर, 615.29 लाख रुपये नीलामी मंच एवं दुकानों के निर्माण पर 57.51 लाख रुपये ट्रांसफार्मर एवं अन्य बिजली सम्बन्धी कार्यों पर, 22.22 लाख रुपये, निजी भूमि के क्रय पर तथा 18.26 लाख रुपये अन्य कार्यों पर व्यय किए गए है। बागवानी तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त सरकार द्वारा 339.67 लाख रुपये की कुल लागत के कार्य ठेकेदारों को आबंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से 229.67 लाख रुपये नीलामी मंच, दुकानों पर छत लगाने के कार्यों तथा 110 लाख रुपये यार्ड को पक्का करने के कार्य पर व्यय किए जा रहे हैं।श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि सरकार के सत्त प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रथम चरण में भूमि सम्बन्धी कार्य, नीलामी मंच व दुकानों के निर्माण का कार्य, ट्रांसफार्मर व बिजली से सम्बन्धित अन्य कार्य तथा शौचालय आदि की सुविधाएं पूरी कर दी गई है, जबकि रोड डिवाईडर के अतिरिक्त सम्पर्क सडक़ का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस मण्डी में 91.25 मीटर लम्बा व 21.31 मीटर चौड़ा एक नीलामी मंच, 49 दुकानें, प्रशासनिक कार्यालय, बैंक, डाकरखान, शौचालय, इलैक्ट्रॉनिक ऑक्शन हॉल, लिफ्ट , कैंटीन, चौकीदार कक्ष, कैफेटेरिया, ट्रैवल ऑफिस, पुलिस कंट्रोल रूम तथा कॉरियर आफिस का निर्माण पूरा हो चुका हैं श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि पूर्व बागवानी मंत्री को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व बागवानों के कल्याण के लिए समर्पित की जा रही इस योजना में भी खोट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह हास्यस्पद है कि वह स्वयं को बागवानों का हितैषी होने का दम भरते हैं, परन्तु इस महत्वाकांक्षी योजना पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित बनाएगी कि न केवल पराला की यह मंडी देश की एक सबसे आधुनिक मंडी बन सकें, बल्कि प्रदेश के अन्य भागों में भी इस प्रकार की मंडियों का निर्माण किया जाए ताकि किसान व बागवान इससे लाभान्वित हो सकें।

नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकता अभियान 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा: रासु 

धर्मशाला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकता अभियान 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी. पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में राष्ट्रीय निर्वाचक 3 मार्च, 2015 से आरम्भ हो चुका है जो 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मतदाता के विवरण को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। सी. पॉलरासु ने बताया कि इस अभियान के प्रथम, द्वितीय व दिनांक 16 मई, 2015 से चल रहे तृतीय चरण के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जा कर उक्त डाटा एकत्रित करने के दौरान यदि अब तक किसी कारणवश कोई मतदाता अपना आधार कार्ड नम्बर, मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारियां मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा सका है तो ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 24 मई, 2015 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि जिसमें मतदाता अपने आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी की जानकारी मतदान केन्द्र पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध करवा सकता है तो इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन मतदाताओं द्वारा भी किया जा सकता है तथा पात्र व्यक्तियों द्वारा नाम पंजीकृत करने/अपात्र व्यक्तियों के नाम अपमार्जित करने व विद्यमान प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रपत्र 6, 7 अथवा 8 पर किया जा सकता है। उन्होंने आग्रह किया है कि मतदाता 24 मई, 2015 को अपने मतदान केन्द्र पर जा कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य को पूर्ण सहयोग दें ताकि फोटो पहचान पत्र को आधार नम्बर से जोड़ते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटिरहित व स्वच्छ बनाया जा सकें। 

26 मई को बिजली बंद 

धर्मशाला, 22 मई: विद्युत उपमंडल नम्बर एक के सहायक अधिशासी अभियंता जफर इकवाल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि एचटी लाईन के उचित रख-रखाव व मुरम्मत के कारण 26 मई, 2015 को प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नड्डी, सतोबरी, डल, बाल्ह, बरनेट, तोतारानी और चांदमारी इत्यादि में बिजली बाधित रहेगी।  उन्होंने लोगों से सहयोग के लिए आग्रह किया है कि मौसम के खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

24 मई, 2015 को प्रकाश चौधरी होंगें धर्मशाला में 

धर्मशाला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी होंगें हिमाचल केसरी के 35वें वार्षिक समारोह के मुख्यअतिथि। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी 24 मई, 2015 को दोपहर 3 बजे चंडयाल से धर्मशाला पहुंचेगें तथा सायं 3:30 बजे नगर परिषद् सभागाार कोतवाली बाजार धर्मशाला में हिमाचल केसरी के 35वें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगें। 

जैव विविधता दिवस मनाया गया जंदरागल पाठशाला में 
   
धर्मशाला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरगल में जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर नारा लेखन, कार्ड-मेकिंग तथा पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं की स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कंचन शर्मा ने विद्यार्थियों को जैव विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।  

धर्मशाला के कथित दुष्कर्म मामले में विद्यार्थी परिषद ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए

धर्मशाला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला के कथित दुष्कर्म मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। संगठन का कहना है कि पुलिस को अगर सीसीटीवी फुटेज ही नहीं मिले तो कैसे मामले को झूठा बता दिया गया। प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर ने कहा कि मामले की तह तक जाने के लिए एबीवीपी जांच समिति का गठन करेगा ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। दूसरी और मामले को पुलिस द्वारा अफवाह व झूठा बताने के बाद शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला में रैली निकाली। उन्होंने मांग की कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस झूठे मामले से धर्मशाला व प्रदेश की बदनामी हुई है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, जिन्होंने प्रदेश की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है।

बलदेव सिंह लल्हाल को मनोनीत किया

धर्मशाला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। भाजयुमो संगठनात्मक जिला कांगड़ा अध्यक्ष गर्वित शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का सदस्य के तौर पर बलदेव सिंह लल्हाल को मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि बलदेव भाजपा संगठन के प्रचार प्रसार व विस्तार के लिए कार्य कर रहे है। उनके कार्य को देखते हुए उन्हें जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। 

गीत-संगीत के माध्यम से दी सरकार की योजनाएं

धर्मशाला, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार ने अपने विकास प्रयासों को मानवीय रूप प्रदान करने के लिए सामाजिक सेवा क्षेत्र को उच्च प्राथमिकता प्रदान की है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करने तथा महिलाओं एवं बच्चों को समय से लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से अलग महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यरत है। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई की प्रभारी नसीम बाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर एवं अपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेटी अनमोल योजना के अन्तर्गत गत दो वर्षों में 997.75 लाख रूपये व्यय कर 21851 कन्याओं को लाभान्वित, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत विवाह के लिए 21 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये तथा दो वर्षों में 218.69 लाख रूपये व्यय कर 1591 लड़कियां लाभान्वित किया गया, इसके अतिरिक्त विधवा पुर्नविवाह योजना के अन्तर्गत प्रदान की जा रही सहायता राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार रूपये  की गई है योजना के अन्तर्गत 59.77 लाख रूपये खर्च कर 169 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।उन्होंने बताया कि माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 131.97 लाख रूपये व्यय कर 7175 परिवारों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि सोलन, कुल्लू, चम्बा व कांगड़ा जिलों में संचालित राजीव गांधी किशोरी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 2754.72 लाख रूपये व्यय किये गये। इस अवसर पर नाट्य इकाई के वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद ने फौजी मुडा, थेवा मुदरी दा, लाल तेरा साफा भौंरा गाकर खूब वा-वा लूटी, जबकि देस राज ने गिददे बिच नचदी, छोटू रामा छोटू रामा गाकर लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया, प्रमोद राणा ने पंजाबी गीतो की झडी लगा कर पूरे पंडाल को झूूमने पर मजबूर कर दिया, जबकि अशोक चौधरी ने पहाड़ी, पंजाबी गीत गाकर खूब तांलियां बटोरी, अंजनी ब्यास ने चम्बा हरेया भरेया और मेरे हत्था बिच बंगा गाकर ख्ूाब प्रशंसा बटोरी, नृत्यांगना कुमारी सोनाली व स्वाति ने मनमोहक नृत्य भावभंगिमाओ से अपनी नृत्य कला का प्रभावी प्रदर्शन किया। सतीश कुमार, प्रेम बग्गा, निकेश कुमार ने संगीत कक्ष का उज्जवल पहलू प्रस्ततु कर कार्यक्रम को चार-चांद लगाएं।इस अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की अन्य विभिन्न जन कल्याणकारी एवं नीतियों व कार्यक्रम को गीत व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।इसी श्रृंखला में दिनांक 20 मई, 2015 को मकडोली में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।

प्रशासन जनता के द्वार पर कार्यक्रम में 71 माामले निपटाए

हमीरपुर, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)।  लोगों की समस्याओं का उनके घर द्वार पर त्वरित निदान करने के दृष्टिगत हमीरपुर जिला के उप-मण्डल भोरंज की ग्राम पंचायत जाहू मेंं प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम पंचायत बलवानी, बडैहर तथा जाहू वासियों के लिये आयोजित किया गया।  कार्यक्रम मं कुल 80 मामलों में से 71 का मौके पर निपटारा किया गया और शेष 9 मामले संबन्धित विभागों को त्वरित निपटाने के लिये सौंपे गये। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी राकेश शर्मा ने दी।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 29 प्रर्थाना पत्रों में से 20 का मौके पर निष्पादन किया गया इसके अतिरिक्त 2 बैनाम, 20 शपथ पत्र, 22 इन्तकाल और 5 प्रमाण- पत्र निष्पादित किये गये । इस मौके पर उप मण्डलाधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि प्रशासन द्वारा आयोजित ऐसे शिविरों में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने कार्यों को करवाना चाहिए जिससे जहां उनके समय की बचत होती है वहीं आर्थिक दृष्टि से भी बचत होती है।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होते हैं जिससे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व, पेयजल, डंगों के निर्माण, विद्युत आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया होता है। उन्होंने उप-मण्डल स्तर के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि भविष्य में भी आयोजित होने वाले शिविरों में व्यक्तिगत रूप से भाग लें ताकि  लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और लोगों को सरकार की ओर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का समयबद्ध लाभ मिल सके। खण्ड स्तर अधिकारियों द्वारा इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा उनके विभाग के माध्यम से चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी मुहैय्या करवाई और पात्र लोगों से इन योजनाओं का लाभ अर्जित करने के लिये प्रेरित किया । इस मौके पर भूमि विकास बैंक के निदेशक रोशन लाल शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत जाहू चमन लाल, प्रधान ग्राम पंचायत बलवाणी फूलां देवी, उप प्रधान प्रेम चंद, स्वतंत्रता सैनानी राम लाल शर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, नायव तहसीलदार कर्म चंद, एसमएस उद्यान नरेन्द्र चम्बयाल, पशु चिकित्सक राकेश कुमार, सीडीपीओ नरेन्द्र कुमार, एसएचओ मुकेश कुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी मनोहर लाल, स्वास्थ्य शिक्षक जोगिन्द्र राणा के अतिरिक्त ग्रमीण उपस्थित थे। 

जाहू बाजार से 2 दिन में अतिक्रमण हटाओ : एसडीएम राकेश शर्मा

हमीरपुर, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)।  उपमण्डलाधिकारी, भोरंज राकेश शर्मा ने शुक्रवार को जाहू बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान उन्होंने सडक़ पर दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों को सडक़ से 2 दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में अतिक्रमण न हटाने के स्थिति में अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर लिया जाएगा । 
                
आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम  

हमीरपुर, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)।  आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा रविवार को प्रात: 10 बजे झनियारा, 12 से दो बजे तक परिधि गृह हमीरपुर, तीन बजे सकड़, पांच बजे टौणी देवी में जनसमस्याएं सुनेंगे जबकि 26 मई को प्रात: साढ़े दस बजे उहल में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

गर्भवती महिलाएं 10 सप्ताह के भीतर पंजीकरण करवाएं : डीसी रोहन चंद ठाकुर

हमीरपुर, 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला में घटता लिंगानुपात भविष्य के लिए एक गम्भीर चिन्ता का विषय है, वर्तमान में जिला एक हजार पुरूष और 887 महिला अनुपात है।  लिंगानुपात में समानता लाने के  दृष्टिगत उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को टौणी देवी से कन्या भू्रण हत्या पर विशेष जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया । उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर तक जनता को जागरूक कर कन्या भू्रण हत्या पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा घरेलू हिंसा रोकने के लिये ‘‘चुप्पी तोड़ो’’ और ‘‘आवाज उठाओ’’ चलाए गये थे। उन्होंने कहा कि इन अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जिला   प्रशासन को अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ जिसके साकारात्मक परिणाम सामने आए। उन्होंने कहा कि इन अभियान के तहत जनता में जागरूकता आई और घरेलू हिंसा से पीडि़त परिवार के मामलों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और गठित समितियों के सदस्यों ने आपसी प्रयासों  से समाधान किया । उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकताओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गर्भवती महिला का 10 सप्ताह के भीतर गर्भधारण  होने का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के  प्रोत्साहन योजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि प्रथम अप्रैल से प्रथम अगस्त तक जिन पंचायतों में लिंगानुपात और पंजीकरण में बृद्धि होगी उस पंचायत के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बेहतरीन कार्य के लिये  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में कोई कन्या भ्रूण हत्या, देरी से पंजीकरण  का मामला ध्यान में आता है तो उसकी सूचना सीडीपीओ को दें जिसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।  उन्होंने कहा कि कोई भी मुहिम जनता के सहयोग के बिना सफल नहीं होती, उन्होंने कन्या भू्रण हत्या पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिये लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों में मानसिक बदलाव ही अभियान को सफल बनाता है । सीडीपीओ कुलदीप चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि कन्या भू्रण हत्या बुराई पर अंकुश लगाने के लिये अपने क्षेत्राधिकार में महिलाओं को जागरूक करें  और गर्भ धारण महिलाओं का 10 सप्ताह के भीतर पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित करें। इस मौक पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या और लड़कियों की महत्ता बारे जागरूक किया । इस अवसर पर  बीडीओ सुदर्शन सुमन तथा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।                              

24 मई को जिला के सभी 508 पोलिंग बूथों में लगेगा विशेष कैम्प-एडीएम

ऊना, 22 मई: राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम के तहत 24 मई, 2015 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक जिला के सभी 508 पोलिंग बूथों में आधार डाटा को मतदाता वोटर कार्ड से लिंक करवाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ऐसे सभी मतदाता जिन्होने अपना आधार डाटा वोटर कॉर्ड से लिंक नहीं करवाया है वह अपने पोलिंग बूथ में जाकर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी को अपना विवरण देकर लिंक करवा सकते हैं।  यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम (एनईआरपीएपी) के नोडल अधिकारी एवं एडीएम ऊना राजेश कुमार मारिया ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण का कार्य चल रहा  है जिसके अन्र्तगत मतदाता के आधार डाटा को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार संख्या, मोबाईल व ई-मेल विवरण को एकत्रित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पहली जनवरी, 2015 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके पात्र नागरिक अपने नाम दर्ज करवाने हेतु प्ररूप-6, अपात्र व्यक्तियों के नाम व बहुप्रविष्टि के अपमार्जन करवाने हेतु प्ररूप-7, दर्ज नामों में शुद्धि हेतु प्ररूप-8 व विधान सभा क्षेत्र  के अन्तर्गत अपना नाम एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थानान्तरित करवाने के  लिए प्ररूप-8क भरकर मतदान केन्द्र पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन अभियान को सफल बनाने व मतदात सूची को त्रुटिरहित बनाने में अपना सहयोग दें। 

तीन माह में तैयार हो जाएंगे चिंतपुर्णी में सुलभ शौचालय: डीसी

ऊना  , 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। चिंतपुर्णी मंदिर के आउटगेट के नजदीक निर्माणाधीन चार मंजिला परिसर में एक करोड़ 15 लाख की लागत से निर्मित हो रहे सुलभ शौचालय आगामी तीन माह में बनकर तैयार हो जाएंगे, जिससे मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा हासिल होगी। मन्दिर न्यास द्वारा इसके अलावा मंदिर क्षेत्र में और शौचालय बनाए जाने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।  यह जानकारी डीसी एवं मन्दिर न्यास आयुक्त अभिषेक जैन ने आज यहां देते हुए बताया कि उनकी इस बारे में सुलभ इंटरनेशनल के वरिष्ठ अधिकारी एके सिंह से चर्चा हुई है, जो इस निर्माणाधीन प्रोजैक्ट का कार्य देख रहे हैं। एके सिंह ने मन्दिर न्यास आयुक्त को आश्वस्त किया है कि इस प्रोजैक्ट का काफी काम पहले ही हो चुका है और शेष काम भी जल्दी पूरा किया जाएगा, जिसके तहत आगामी तीन माह में सभी सुलभ शौचालय तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के तहत 47 शौचालय, 24 पेशावघर, 5 स्नानागार निर्मित किये जा रहे हैं। शारीरिक रूप से अक्षम पुरूषों व महिलाओं के लिए भी अलग से एक-एक शौचालय निर्मित किये जा रहे हैं। प्रोजैक्ट के तहत सैप्टिक टैंक, एनेरोबिक टैंक व होल्डिंग टैंक भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुलभ इंटरनेशनल द्वारा इन शौचालयों के निर्माण के अलावा उनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाएगी। 

अप्रैल में 1614 इंतकाल कंप्यूटर में दर्ज : डीसी

ऊना  , 22 मई (विजयेन्दर शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने आज यहंा राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिला के राजस्व रिकॉर्ड को अपडेट रखने और जमाबंदी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के दौरान ऊना जिला में 1614 इंतकाल कंप्यूटर में दर्ज किये गये हैं। बैठक में उप-मण्डल अधिकारियों व तहसीलदारों के राजस्व मामलों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि अप्रैल माह में जिला में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों द्वारा तक्सीम प्रकरण के 61 मामलों, तक्सील प्रकरण (खानगी)के 17 मामलों, तसदीक इंतकालात (क्षेत्रीय) के 1069 मामलों, निशानदेही के 120 मामलों, दुरुस्ती इंद्राज़ के 30 मामलों, कब्जा नाज़ायज व वारंट दखल दीवानी व तक्सीम के 6-6 मामलों और वारंट बेदखली ज़ेरधारा के दो मामलों पर फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि इस माह सदर रिकॉर्ड कक्ष में 26 जमाबंदियां दाखिल की गईं, जबकि वसूली प्रकरण के तहत अप्रैल माह में 8 लाख, 13 हजार 862 रूपये की राशि वसूल की गई। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को  6 माह से बकाया मामलों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, चिरंजी लाल, मनोहर लाल, जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, जिला सूचना अधिकारी संजीव कुमार, जिला के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: