छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 मई 2015

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मई)

आटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन 

छतरपुर/22 मई/षहर में संचालित आटो चालकों द्वारा प्रायः आटो चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी की जाती है। इसके अतिरिक्त चालकों के विरूद्ध वर्दी न पहनने, नेम प्लेट न लगाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने एवं आवष्यक कागजात न रखने जैसी षिकायतें भी निरंतर प्राप्त हो रही थीं। अतः इस व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देष्य से यातायात पुलिस द्वारा षहर के आटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। ट्रैफिक प्रभारी के पी सिंह परिहार ने बताया गया कि आटो चालकों को उक्त कमियों को दूर करने के लिये 15 दिवस का समय दिया गया है। इसके पष्चात् नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर आॅटो चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

अनंतिम चयन सूची जारी 

छतरपुर/22 मई/एकीकृत बाल विकास परियोजना, छतरपुर ग्रामीण क्रमांक-2 कार्यालय अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त 2 पद एवं सहायिका के 1 रिक्त पद के लिये अनंतिम सूची का प्रकाषन किया गया है। जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र खोंप में कार्यकर्ता के पद पर रतनजू बुंदेला पत्नि मंगल सिंह का चयन हुआ है। इसी तरह धमौरा केंद्र में कार्यकर्ता पद के लिये कु0 रीतू तिवारी पुत्री राम रतन तिवारी का अनंतिम रूप से चयन हुआ है, जबकि ष्यामरा केंद्र में सहायिका पद के लिये हेमवती अहिरवार पत्नि सुम्मी अहिरवार अनंतिम रूप से चयनित हुयी हैं। परियोजना कार्यालय छतरपुर ग्रामीण अंतर्गत बंधीकला एवं रामपुर कुर्रा आंगनबाड़ी केंद्र के लिये भी अनंतिम चयन सूची प्रकाषित की गई है। बंधीकला केंद्र में कार्यकर्ता पद पर मिथलेष वाजपेयी पत्नि जीतेन्द्र वाजपेयी तथा रामपुर कुर्रा केंद्र में कार्यकर्ता के रिक्त पद पर गीता असाटी पत्नि प्रभू दयाल असाटी का अनंतिम रूप से चयन किया गया है। प्रकाषित की गई चयन सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति 29 मई तक संबंधित परियोजना कार्यालय में स्वीकार की जायेंगी।   

पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति में संषोधन

छतरपुर/22 मई/जल संसाधन विभाग के अंतर्गत जिले की जल उपभोक्ता संथाओं देवीखेड़ा, धरमपुरा एवं बसंतपुरा में गत् 17 मई को सदस्यों के निर्वाचन पष्चात् अब आगामी 25 मई को अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न होना है। अध्यक्ष पद के सुचारू  एवं निर्विघ्न निर्वाचन हेतु पूर्व में एसडीएम लवकुषनगर हेम करण धुर्वे को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था, किंतु अपरिहार्य कारणों से अब पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति में संषोधन कर तहसीलदार लवकुषनगर आर एन त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।    

मऊसहानियां में विरासत उत्सव का षुभारंभ

chhatarpur news
छतरपुर/22 मई/महाराजा छत्रसाल की जयंती के अवसर पर मउसहानियां में दो दिवसीय विरासत उत्सव का षुभारंभ कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री जीतेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन स्थल की भव्यता बढ़ाये जाने से लोग विरासत उत्सव के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि विरासत उत्सव के कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो, जिससे लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये आकर्षित हो सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व सांसद श्री बुंदेला ने कहा कि विरासत उत्सव के कार्यक्रम में जनता की भागीदारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर यदि महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा स्थापित होती है तो इससे लोगों की कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ेगी एवं लोग महाराजा छत्रसाल की ख्याति के विषय में जानने के लिये उत्सुक होंगे। कार्यक्रम में विधायक चंदला श्री आर डी प्रजापति, विधायक बिजावर श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, पूर्व राज्य मंत्री श्री हरिषंकर खटीक, पूर्व विधायक एवं बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री उमेष षुक्ला, भाजपा के महामंत्री श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी वक्ताओं ने महाराजा छत्रसाल की वीरता पर प्रकाष डाला एवं उनकी विरासत को आगे ले जाने के लिये लोगों से अपील की। कार्यक्रम में पधारे कलाकारों एवं कुछ समाजसेवियों को महाराजा छत्रसाल उत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति, महाराजा छत्रसाल उत्सव समिति के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, प्रषासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि संस्कृति विभाग एवं जिला प्रषासन छतरपुर के सहयोग से मउसहानियां में प्रतिवर्ष विरासत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।     

जिपं अध्यक्ष ने कार्यालयों का निरीक्षण किया 

छतरपुर/22 मई/जिला पंचायत अध्यक्ष राजेष प्रजापति द्वारा विगत् दिनों षिक्षा विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीपीसी कार्यालय में पदस्थ वाई एस चतुर्वेदी, नीरज बादल एवं अषोक द्विवेदी अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह बीआरसी कार्यालय में पदस्थ राम अवतार षर्मा, प्रेमा बाई सेन, विनोद पटेल, असरत खान, सुधा पटेल एवं मुलायम सिंह सिसोदिया अनुपस्थित रहे। जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय में बी ए लोहारिया, एस के द्विवेदी, ओ पी सोनी, पी के तिवारी, ए के चैरसिया, ए के पटेरिया, ओ पी मिश्रा, रोहित खरे, संतोष पटेरिया, कडोरे रैकवार तथा संजय असाटी अनुपस्थित पाये गये। उक्त अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों का पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। निरीक्षण के दौरान जिपं उपाध्यक्ष अमित पटेरिया भी मौजूद रहे।   
-70/433/2015/

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 26 मई तक   
छतरपुर/22 मई/जिला आपूर्ति अधिकारी भरत कूप सिंह ने गेहूं उपार्जन वर्ष 2015-16 के तहत पंजीकृत समस्त किसानों से 26 मई तक गेहूं खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद गेहूं क्रय किया जाना संभव नहीं होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: