झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

झाबुआ के कलाकारों ने इंडियास् गोट टैंलेट में दी प्रस्तुति 

jhabua news
झाबुआ---साज रंग के दो युवा कलाकारों ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले इंडियास् गोट टैंलेट के मंच पर रविवार रात को नजर आए । दोनों युवा कलाकार हिमांशु भूरिया और महावीर परमार पिछले 3 सालों से संस्था के नृत्य प्रशिक्षक आशीष पांडे से डांस की विभिन्न शैलियां सीख रहे हैं । रविवार को इन दोनों युवाओं ने इंदौर के डांस ग्रूप के साथ अपनी प्रस्तुति दी । इस डांस का ग्रूप का नाम कथक बॉयस है । कथक बॉयस ग्रूप के बलवीर सिंह ने आशीष से संपर्क कर दोनों कलाकारों को इंदौर बुलवाया था । जहां से पूरी टीम ने मुबंई में इंडियास गोट टैंलेट के मंच अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया । शो की जज और मशहूर अभिनेत्री किरण खेर खुद को रोक नही पाई और ग्रूप के साथ डांस करने मंच पर जा पहुंची ।  पूरे टीम में 50 लोग शामिल थे ।  इस डांस ग्रूप का चयन राउंड के लिए हो चुका है । संस्था के कलाकारों की इस सफलता पर सभी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय, शैलेन्द्र सिंह राठौर, भरत व्यास, प्रशिक्षक आशीष पांडे, दीपक दोहरे, विकास पांडे, वीरेन्द्र सिंह राठौर, प्रवेश उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर,ताहा अली, हर्षुल त्रिवेदी, आदित्य गुप्ता, राहुल बैरागी आदि ने बधाई दी ।

सत्यसाई सेवा समिति आज मनायेगी ईष्वरम्मा दिवस

झाबुआ---श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा बुधवार 6 मई को पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्री सत्यसाई बाबा की माता ईष्वरम्मा राजू के निर्वाण दिवस पर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जावेगा । समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि  पूरे विष्व में ईष्वरम्मा दिवस पर बालविकास के बच्चों के द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रसतुत किये जाते है तथा महिलाओं के लिये आध्यात्मिक आयोजन होते है । सत्यसाई समिति द्वारा विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर 6 मई को ईष्वरम्मा दिवस मनाया जावेगा । ओंकारम सुप्रभातम के अलावा दिन में गरीबों के लिये नारायण सेवा का आयोजन समिति द्वारा किया जावेगा वही सायंकाल को सर्वधर्म नाम संर्कीतन का आयोजन किया जावेगा तथा बाल विकास के बच्चों द्वारा आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी  तािा महामंगल आरती के पष्चात प्रसादी वितरण किया जावेगा ।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएं, कलेक्टर ने लिये आवेदन

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता डिप्टी कलेक्टर सेंयद अशफाक अली, संयुक्त कलेक्टर श्री एन.एस.राजावत ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में विंकलांग कोदरसिंह पिता भावसिंह निवासी झूमका ब्लाक झाबुआ ने विकलांग पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। रावजी पिता नाना निवासी भीमफलिया ने भूमि का सीमांकन करवाने के लिए आवेदन दिया। पंकज पिता अमरा निवासी राणापुर ने नामांतरण करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत धोली खाली ब्लाक पेटलावद के ग्रामीणो ने डूब क्षेत्र में गई भूमि की मुआवजा राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती तोला पति पांगलिया निवासी भूतेडी तहसील झाबुआ ने चाय का ठेला लगाने हेतु ऋण दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमति झीतर पति हुमजी निवासी फुलमाल तहसील झाबुआ ने बंद हुई विधवा पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। अमरसिंग पिता केगु निवासी ग्राम डुंगरालालु ने स्वीकृत इंदिरा आवास की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमति धुली पति मानसिंह निवासी फुलमाल ने बंद हुई विधवा पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। लालसिंह अमलावद निवासी पेटलावद ने स्वाइन फ्लू रोग से पीडित होने पर उपचार के लिए मुख्य मंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया

jhabua news
झाबुआ---भोपाल से अपर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से स्थानांतरित होकर कलेक्टर झाबुआ पदस्थ हुई श्रीमति अरूणा गुप्ता ने आज 5 मई 2015 को पूर्वान्ह में झाबुआ कलेक्टर का कार्य भार ग्रहण कर लिया है।

भुकम्प की दिवंगत आत्माओ को 1 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धाजंली

झाबुआ---शासन के निर्णय अनुसार आज 5 मई को पूरे प्रदेश में प्रातः 11 बजे नेपाल में भूकम्प के कारण दिवंगत हुई आत्माओं को श्रृद्धान्जली देने के लिये एक मिनिट का मौन रखा गया। झाबुआ जिले में, राजवाडा चैक पर, विभागो के शासकीय कार्यालयो, शैक्षणिक संस्था परिसर इत्यादि स्थानो पर नागरिको द्वारा एकत्रित होकर भूकम्प में दिवंगत आत्माओं को श्रृद्धान्जली देने के लिये 1 मिनिट का मौन रखा गया। मौन धारण के समय राजवाडा चैक पर नवागत कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित शासकीय सेवक एवं नागरिकगण उपस्थित थे। मौन के बाद अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने दानपात्र लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से भूकंप पीडितों के लिए राशि एकत्रित की। भूंकप पिडितो के सहयोग के लिये नागरिकगण चेक/ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सहायता कोष खाता क्र 900710110009394 बैंक आॅफ इंडिया, अरेरा हिल्स, भोपाल के नाम से जारी कर सकते है। ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद  के माध्यम से भी यह राशि इस खाते में सीधे जमा की जा सकती है।

समाजसेवी यशवंत भण्डारी ने भूकंप पीडितों के लिये 5 हजार रूपये दिये

झाबुआ---समाजसेवी श्री यशवंत भण्डारी ने नेपाल में आये भूकंप के कारण पीडित परिवारों की सहायता के लिए 5 हजार रूपये दान दिया है।

कैण्डल मार्च निकालकर कर दी श्रृद्धांजली
झाबुआ---विगत 4 मई को शासकीय सेवक एवं झाबुआ शहर के नागरिकों ने कैण्डल मार्च निकालकर नेपाल में भूकंप के कारण दिवंगत हुई आत्माओं को श्रृद्धांजली दी।

बीएसएनएल टावर से बैटरीयो की चोरी
   
झाबुआ--फरियादी मनोहर पिता विजय सिंह भाटी, उम्र 51 वर्ष निवासी अमलेश नामली ने बताया कि अज्ञात आरोपी बीएसएनएल. टावर से बैटरी सेट 24 सेल पावंर प्लाट माडयुल 05 किमती 35,000/‘- रूपये के चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 165/2015 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बस स्टेण्ड से मिली लाश

झाबुआ---फरियादी मिसरू पिता रामा अमलियार, उम्र 45 वर्ष निवासी लालूडुंगरा ने बताया कि अमरसिंह पिता कालू मेड़ा, उम्र 40 वर्ष निवासी लालडूंगरा काफी शराब पीता था। पांगल जैसा हो गया था। आज उसकी लाश बस स्टेण्ड पर पडी मिली। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 29/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
         
झाबुआ---फरियादी सतरू पिता नरसिंह भूरिया, उम्र 35 वर्ष निवासी बडा घोंसलिया ने बताया कि उसकी माता वदलीबाई पति नरसिंह भूरिया, निवासी बडा घोंसलिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 15/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: