झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 8 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

सुफियाना कलामः झाबुआ की पहचान

झाबुआ----हजरत चाॅदषाह वली हजरत गुलाबषाह वली रै.अल. के आस्तान-ए-मुबारक पर झाबुआ उर्स का भव्य शुभारंभ हो चुका है। झाबुआ उर्स का आरम्भ होना इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योकि इसी के साथ आसपास के कई कस्बों में उर्स का आरंभ होता है। सूफी संतो की भारतीय परम्परा के दर्षन होते है। झाबुआ में उर्स को लेकर उत्साह का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उर्स के समय शहर की मुस्लिम बस्तियों में बडी संख्या में मेहमान आते है। वे उर्स का आनंद भी लेते है साथी रिष्तेदारों से मिलना भी करते है। झाबुआ साम्प्रदायिक सदभाव एक नई मिसाल पेष करता हुआ नजर आता है।

कव्वाली क्या है ?
गायन कला में कव्वाली विद्या का आरंभ हजरत अमीर खुसरों (रै.अ.) के द्वारा किया गया था। अपने पीर-ओ-मुर्षिद (गुरू) के प्रति आदर भाव के साथ-साथ श्रद्धा की पराकाष्ठा के लिए जब कव्वाली गायन किया जाता है तो संगीत के माधुर्य के साथ ही शब्दो के प्रभाव एवं कलाम की अदायगी भी जादूई असर छोडती है। कलाम के पेष किये जाने की एक परम्परा होती है। सबसे पहले अल्लाह ताआला की शान में हम्द पेष की जाती है। इसमें संसार के मालिक के प्रति अपनी भक्ति का इजहार किया जाता है। इसके बाद इस्लाम धर्म के अंतिम किन्तु सबसे महत्वपूर्ण पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की शान में नात-ए-रसूल पेष की जाती है। इसके बाद शहंषाह-ए-हिन्द हजरत ख्वाजा मोइनूद्दीन चिष्ती (रे.अ.) की शान में कव्वाली पेष की जाती है। इसके बाद जिन वली साहबान के दरबार में उर्स आयोजित होता हैं उनकी शान में कलाम पेष किया जाता हेै कई बार तो हिन्दू धर्म के बारे में कव्वाली से सारा वातावरण एकता की भावना से ओत-प्रोत हो जाता है, तो राष्ट्रीय एकता की कव्वाली से आपसी सदभाव की मिसाल कायम होती है। मेहफील में कई सूफी संत भी इस आनन्द में वृद्धि करते नजर आते है। इन पीर की हस्ती को उनके अकीदतमंद, वो सम्मान एवं आदर देते है कि सब देखते रह जाते है। सूफी साहेबान का इत्रपान से स्वागत होता है। उन पर फुलों की बारिष से उन्हे ससम्मान उचित स्थान पर बैठाया जाता है। कव्वाली के माध्यम से सूफी मार्ग की भाईचारे, मोहब्बत, एकता और भक्ति की भावना प्रबल होती है।
झाबुआ उर्स मे पेष किए जाने वाले कलाम अकीदमंदो दिलो में बस जाते है। वे पूरे वर्ष भर इन कलामो को गुनगुनाते है और अगले उर्स का बेसब्री से इन्तजार करते है। सारे शहर की रौनक बस देखते ही बनती है। दरगाह शारीफ का दरबार जगमग करता हुआ श्राद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बन जाता है। शनिवार 9 मई को मेहफील-ए-सिमा की दूसरी रात्री का कार्यक्रम बाद नमाज ए इषा दरगाह शरीफ पर आरंभ होगा। भव्य मंच और हजारों महिला-पुरूषों के लिए बैठक व्यवस्था, आसपास के नगरों से आये हुए श्राद्धालु आज भी सारी रात्री सुफियाना एवं निस्बती कलामों का आनन्द लेंगे। आज की महफील गुलजार करेंगें हाजी टीमू गुलफाम कव्वल पार्टी जयपुर एवं रईस अनीस साबरी बिजनौर दोनों ही कव्वाल पार्टी अपने-अपने बेहतरीन कलामों के लिए जानी पहचानी जाती है। आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे जनाब कमाल भाई सदस्य अल्पसंख्यक आयोग (राज्यमंत्री दर्जा) म0प्र0 एवं विषेष अतिथि झाबुआ के लोकप्रिय विधायक जनाब शान्तिलाल जी बिलवाल, जनाब धनसिह बारिया अध्यक्ष नगर पालिका झाबुआ, जनाब लाखन सोलंकी तथा जीवनभाई राजगौर दाहोद होंगे। झाबुआ उर्स के कमेटी के सदस्यों ने तमाम गौस-ओ-ख्वाजा के चाहने वालों से गुजारिष की है कि ज्यादा से ज्यादा तषरिफ लाए उर्स को कामयाब बनाये एवं सवाब-ए-दारेन हासिल करे।

किसानो, छात्रों आम जन को समय पर ऋण सुविधा का समय सीमा में लाभ मिलेे
  • जिला स्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने रखी समस्या एवं सुज्ञाव

jhabua news
झाबुआ---जिले के छात्रों को शिक्षा ऋण,समय पर मिल एवं  किसानों को प्रति वर्ष क्रेडीट कार्ड पर बढाकर दिया जावे तथा युवाओं को स्व रोजगार योजना का लाभ समय दिया जावे जिससे आम जनता को लाभ मिले तथा प्रत्येक बैक को अपने ऋण का लक्ष्य आम जनता को बताया जावे तथा नोटीस बोर्ड पर लगाया जावे। उक्त बात जिलास्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा के दौरान सुश्री कलावती भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ ने कही। सुश्री भूरिया ने बैठक में अगवत कराया किसानों को समय पर ऋण सुविधा समय पर मिलना चाहिए तथा किसानों को समय सीमा में के्रडिट कार्ड योजना का भारत शासन की गाइड लाईन के अनुसार ऋण सुविधा दी जावे। प्रायः यह देखा जाता है कि कम भूमी वाले किसानों को अधिक राशि दी जा रही है तथा अधीक कृर्षि भूमी वाले किसानों को कम राशि दी जाती है जो कि उचित नहीं है।साथ ही किसानों को प्रत्येक वर्ष ऋण की राशि बढाकर देने का प्रावधान भी रखा जाना चाहिए । युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत सभी बैक हितग्राहीयों को उनकी मांग अनुसार समय सीमा में ऋण स्वीकृत करे तथा युवा बेरोजगार को चक्कर न लगाना पडे।साथ ही सुश्री भूरिया ने मांग की छात्रों को भी समय पर उच्च शिक्षा ऋण प्रदान किया जावे तथा उसमें औपचारिकताएं कम की जावे तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जावे ताकि आम जनता एवं आदिवासी छात्रों को भी इसका लाभ उठा सके। सुश्री भूरिया ने सभी बैक अधिकारीयों से अपील की वे अपने यहां का ऋण लक्ष्य में पारदर्शिता रखे तथा खुले रूप से नोटीस बोर्ड पर अपना लक्ष्य सबके सामने रखे।

सभी बैंक लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करे--कलेक्टर
  • जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा की बैठक संपन्न

झाबुआ---जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आज 8 मई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एलडीएम पाण्डे सहित बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में वार्षिक साख योजना वर्ष 2015-16, आवास ऋण एवं शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण आर-आर सी वसूली, शासकीय योजनाओ में लक्ष्यों में हुई प्रगति, आर.सेटी द्वारा दिये गये प्रशिक्षण एवं सेटलमेंट, प्रधानमंत्री जनधन योजना में डेबिट कार्ड वितरण, की समीक्षा की गई एवं वार्षिक ऋण योजना 2015-16 का अनुमोदन किया गया।

जिन्हें शिक्षा ऋण चाहिए वे जनसुनवाई में आवेदन दे
ऐसे विद्यार्थी हितग्राही जो इस वित्तीय वर्ष में उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त करना चाहते है, वे प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अग्रणीबैंक, बैंक आॅफ बडौदा में अपना आवेदन प्रस्तुत करे ताकि बैंकर्स को ऋण स्वीकृति के लिए निर्देश जारी कर ऋण स्वीकृत करवाये जा सके। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एन.आर.एल.एम के स्व सहायता समूहो को ऋण वितरण के लिए बैको के प्रयासों की सराहना की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय योजनाओं में बैंक को दिये गये लक्ष्य, लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृत प्रकरण एवं वितरण की स्थिति संबंधी एक बोर्ड बैंक में लगाया जाये,ताकि हितग्राहियों को पता रहे कि बैंक में प्रकरण में ऋण स्वीकृति की क्या स्थिति है। कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने सभी बैकर्स को निर्देशित किया कि सभी बैंक अपने इस वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करें।

पत्नि बनाने कि नियत से दो का अपहरण 
        
फरियादी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 17 वर्ष घर से स्कूल कक्षा 9 वी में पढने हेतु निकली थी। जो आरोपी दिलीप पिता रूमाल डामोर, निवासी मेघनगर बहला-फुसलाकर पत्नि बनाने की नियत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 98/15, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नुरिया पिता हिरा पारगी, उम्र 45 वर्ष निवासी अजबबौराली ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 16 वर्ष पेटलावद बाजार आयी थी। को आरोपी दसुरा पिता शंभु ओसारी आदि-02 निवासी मोटाकुुंडा ने जबरन बहला-फुसलाकर कर दुसुरा की पत्नि बनाने की नियत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 168/15, धारा 363,366,213,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 
  
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर थी। आरोपी कालिया पिता तोलु निवासी बडी हिडी ने माचिस मांगने के बहाने उसको बुलाया व बुरी नियत से हाथ पकड़ा व छाती पर हाथ घुमाया जिससे छाती पर नाखुन के निशान आये चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 58/15, धारा 354 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: