अभाविप का संवेदना चल षिविर प्रारंभ
झाबुआ---अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के द्वारा वनवासी समाज के रहन, सहन, संस्कृति, षिक्षा के अभाव में जीवन जीने का अध्ययन करने के उददेष्य से संवेदना चल षिविर का प्रारंभ सोमवार को प्रातः ग्राम बिलिडोज से हुआ। इस चल षिविर में मध्यप्रदेष के प्रत्येक जिले से विद्यार्थी परिशद के प्रांत व जिले के 35 पदाधिकारी सम्मिलित हुए। यह चल षिविर आज मंगलवार को 12 बजे ग्राम टिकरी मोती में समाप्त होगा। दो दिवसीस चल षिविर में सभी कार्यकर्ता पैदल यात्रा कर कुल 30 किमी की पदयात्रा कर ग्राम में ही रहकर ग्रामीणों के घरों पर भोजन व रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को चल षिविर में षामिल पदाधिकारियों ने ढेकल में रात्रि विश्राम किया, जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के राश्ट्रीय जनजातिय कार्य प्रमुख प्रफुल्य आकंत ने ग्रामवासियों से चर्चा की। इसके अलावा बिलीडोज, चारोलीपाडा, आमलीफलिया में भी ग्रामवासियों से चर्चा करने पर षिक्षा की स्थिति में सुधार, गांव में षादियों में दहेज में लाखों रूपये, सरकारी योजनाओं की जानकारी का आभाव, स्वास्थ्य हेतु उचित सुविधा की जानकारी नही एवं षुद्ध पानी पीने की समस्या, रहन सहन में आभाव हाने के अपने अनुभव परिशद के रात्रि कई कार्यकर्ताओं ने किया। इस संवेदना चल षिविर में राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक डाॅ. श्रीकांत, राश्ट्रीय संयोजक एसएफडी सचिन दवे, प्रांत संगठन मंत्री विजय अटवाल, प्रांत सह संगठन मंत्री राकेष पटेल, प्रांत जनजातिय कार्य प्रमुख विक्रम चैहान, विभाग संयोजक कुलदीप चैहान, सहित प्रदेष के 35 पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी नगर मंत्री संजु पलासिया ने दी।
जिला कांग्रेस की विषेष बैठक 14 मई को, विभिन्न बिन्दुओं पर होगा विचार विमर्ष
झाबुआ---जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ की एक विषेष बैठक का आयोजन स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर 14 मई गुरूवार को प्रातः 11ः30 बजे से रखा गया है। जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ एवं आचार्य नामदेव ने जानकारी देते हूए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से 29 मई को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहूल गांधी की महू यात्रा एवं आमसभा में झाबुआ जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगो को शामील करने हेतु रुपरेखा बनाई जावेगी साथ ही अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जारहे सदस्यता अभियान को लेकर भी विस्तृत चर्चा केी जावेगी । साथ ही स्थानीय एवं प्रादेषिक मुद्दो के अलावा संगठन की मजबुती के लिये भी विचार विमर्ष होगा तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर रुपरेखा बनाई जावेगी । इस बैठक को पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सूश्री कलावती भूरिया, प्रदेष महामंत्री एवं जिला प्रभारी मुजिब कुर्रेषी सहित प्रदेष एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कंाग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि विषेष रूप से उपस्थित होकर मार्ग दर्षन देंगेे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। जिला कांग्रेस ने उक्त बैठक में जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस शहर कांग्रेस महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस सेवा दल युवक कांग्रेस एन.एस.यू.आई. एवं के समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक गण एवं जनप्रतिनिधिगण एवं ब्लाक प्रभारी, विभिन्न समितियों के प्रभारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर बैठक एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
पांच धर्मबहनों के व्रतधारण की स्वर्ण जयंति मनाई गई
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ की पांच धर्मसंधी प्रभुदासी धर्मबहनों की स्वर्ण जयंति समारोह मनाया गया। स्वर्ण जयंति समारोह के मुख्य अतिथि बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा ने कहा कि धर्मसंघीय व्रत लिये 50 वर्श पूर्ण करना सौभाग्य की बात है, यह अन्य धर्मसंघीय धर्मबहनों के लिये प्रेरणा स्त्रोत है कि इतनी लंबी अवधि तक ईष्वर की आज्ञापालन करते हुए दीन दुखियों की सेवा की है। इस सुअवसर के लिये हमें ईष्वर को धन्यवाद देते हुए उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना चाहिये। कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि समारोह में सिस्टर योहन्ना भूरिया, सिस्टर कार्मेला गणावा, सिस्टर इग्नासिया भूरिया, सिस्टर अनिता तथा आजीवन व्रत धारण कर रही सिस्टर सुप्रिया भूरिया को सम्मानित किया गया। आज प्रातः 10 बजे मिस्सा पूजा समारोह का भी आयोजन हुआ। जिसमें उदयपुर डायसिस के वीजी फादर अन्द्रु भूरिया, झाबुआ डायसिस के चांसलर फादर पीटर खराडी, फादर स्टीफन रावत बांसवाडा, इंदौर से फादर राजू डोडियार, फादर मचार, फादर बसील भूरिया, फादर जोर्ज भूरिया, फादर प्रताप बारिया, फादर पीटर कटारा एवं अन्य फादरगण ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना में आवेदन की तिथि 14 मई तक बढी
झाबुआ---राज्य के किसानो को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की तिथि पूर्व में 11 मई नियत की गई थी अब आवेदन करने की तिथि बढाकर 14 मई कर दी गई है। इस योजना के अन्तर्गत कृषि एवं सहबद्ध विभागों के प्रगतिशील कृषकों को योजना में निहित प्रावधानो के आधार पर चयनित कर विभिन्न देशो में नवीन कृषि तकनीकी, विपणन एवं मूल्य संवर्धन आदि के अध्ययन कर अपनी खेती को लाभकारी बनाने के लिए भेजा जायेगा। किसान विदेश यात्रा के लिए होने वाले व्यय पर लघु एवं सीमान्त कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान एवं सामान्य वर्ग के अन्य कृषको को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। शेष राशि कृषक स्वयं को वहन करना होगी। आवेदन प्राप्त करने हेतु कृषक कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाऐ, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग, सहायक संचालक, उद्यानिकी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, उपसंभाग झाबुआ/थांदला वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकाखण्ड झाबुआ, रामा, राणापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर विकासखण्ड एवं संबंधित विकासखण्ड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से भी सम्पर्क कर आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते है। योजनान्तर्गत आवेदन के लिए कृषकों को स्वयं का पासपोर्ट, 35 गुणा 45 एम.एम. के चार फोटोग्राफ हल्के रंग के शर्ट के 80 प्रतिशत चेहर के साथ पांच फोटोग्राफ, विगत तीन वर्षो का आयकर रिर्टन, कृषक ऋण पुस्तिका भाग-1 एवं 2 की प्रमाणित छायाप्रति, छः माह का बैंक स्टेटमेन्ट, पेनकार्ड, आधारकार्ड की छायाप्रति इत्यादि अभिलेखों की आवश्यकता होगी। इच्छुक कृषक दस्तावेजो के साथ पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन 14 मई 2015 तक जिस कार्यालय से आवेदन प्राप्त किया है उसी कार्यालय में जमा कर सकते है।
मिशन इंन्द्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ---मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विगत 10 मई को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में 07 मई 2015 से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत पूर्ण रूप एवं आंशिक रूप से टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण सत्रों की माॅनिटरिंग हेतु राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों, जिला नोडल अधिकारियों एवं माॅनिटरों द्वारा समस्त विकासखण्डो में भ्रमण किया जा रहा है। बैठक में 7 मई से 10 मई तक किये गये टीकाकरण की समीक्षा सीएमएचओ डाॅ. रजनी डाबर, डाॅ. द्वारा की गई। बैठक में डाॅ. सुभाष बर्वे, यू.एन.डी.पी श्री ज्ञान शर्मा, यूनीसेफ के श्री प्रमोद झा, डब्ल्यू एच ओ के डाॅ. चारण, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहूल गणावा एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
टीएल के प्रकरणो का निराकरण फाइल पर प्रस्तुत करे--कलेक्टर
- समयावधि पत्रो की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
झाबुआ---सभी कार्यालय प्रमुख समयावधि पत्रों के लंबित प्रकरणो का निराकरण दी गई अवधि में फाइल पर प्रस्तुत करे। जिस पत्र पर टीएल. मार्क किया गया है। वह पत्र भी फाइल में रखे। प्रकरणो मे की गई पूरी कार्यवाही की जानकारी के साथ ही बैठक में उपस्थित होवे।
मत्स्य, सिविल सर्जन, खनिज, अत्यव्यवसायी, प्रौढशिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी
टी.एल बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर मत्स्य अधिकारी, सिविल सर्जन, खनिज अधिकारी, अत्व्यवसायी, प्रौढ शिक्षा अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने दिये। सभी एसडीएम अतिक्रमण हटाने एवं फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रखे। सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करे कि जन प्रतिनिधियों की ओर से आये ट्रांसफर प्रकरणों में कार्यवाही 15 मई तक हो जाये। कार्यालय प्रमुख भूकंप पीडितों को देने वाली राशि की जानकारी नाजिर शाखा को सूचित करे। बैठक में आज 11 मई को लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक संपन्न
झाबुआ---परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक आज 11 मई को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2015-16 की कार्य योजना का अनुमोदन मण्डल द्वारा किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि हितग्राही का चयन जिस योजना के लाभ के लिए किया गया है, उन हितग्राहीयो को अब उस सामाग्री की आवश्यकता है या नहीं वेरीफाई करने के बाद ही सामाग्री दे यदि उस हितग्राही की वह आवश्यकता पूरी हो गई हो, तो उसे अन्य योजना में अन्य सामाग्री से लाभान्वित करवाये। जहां स्कूल के अतिरिक्त कक्ष रिक्त पडे है, वहां आंगनवाडी के लिए भवन नहीं बनवाये जाये। जहां आवश्यकता है सामुदायिक भवन वही बनाया जाये। अधिकारी आईटीडीपी मद से होने वाले कार्यो की प्रगति से प्रतिमाह आईटीडीपी विभाग को अवगत करवाये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में विधायक एवं अध्यक्ष सलाहकार मण्डल श्री कलसिंह भाभर, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, परियोजना प्रशासक आईटीडीपी श्री महेश पाटीदार सहित मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 14 मई को
झाबुआ---जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत कुन्दनपुर जनपद पंचायत रानापुर में 14 मई 2015 गुरूवार को आयोजित किया जावेगा। शिविर में जन समस्यााओं का निकराकरण मौंके पर ही किया जाएगा एवं अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
अवैध शराब जप्त तिन आरोपी को गिरफ्तार
झाबुआ---थाना रानापुर के द्वारा आरोपी अनिल पिता कांतिलाल, उम्र 25 वर्ष निवासी रानापुर के कब्जे से 22 क्वार्टर प्लेन दुबारा शराब कीमती 880 रूपये, थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा आरोपी गोपाल पिता मुन्नुसिंह बिलवाल, उम्र 26 वर्ष निवासी माण्डली के कब्जे से 12 बाॅटल बीयर कीमती 900 रूपये, थाना मेघनगर के द्वारा आरोपी दिवान पिता कतिजा, उम्र 23 वर्ष निवासी सजेली के कब्जे से 01 पेटी देशी मसाला, 01 पेटी आईबी, 02 पेटी बीयर कुल किमती 7,850 रूपये की जप्त की गयी। इन प्रकरणों में क्रमशः अपराध क्रमांक 217,330,102/15 धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
पशु क्रुर्रता का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादी अमक पिता जावरा भाबोर, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाछीखेडा ने बताया कि आरोपी अपने वाहन क्र0 एम0पी0-45-जी-1050 का चालक अपने वाहन में अवैध रूप से 05 केडे ठ ुस-ठुस कर भरकर ले जाते जप्त किया गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 177/14, धारा 11 घ पशु क्रुर्रता अधिनियम व 4,6,9 पशु गोवंध का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टा का 01 अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- आरोपी विजय पिता जितेन्द्र लाल मेंडा, उम्र 23 वर्ष, निवासी पेटलावद के कब्जे से अवैध रूप से हारजीत का सट्टा लिखते सट्टा डायरी, पेन व नगदी 510/-रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 178/14, धारा 4 क धु्रत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देवासवु ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा स्थाई वारंटी भूरजी पिता खातरा भील, उम्र 42 वर्ष निवासी भोयरा का फौ0मु0न0-563/2000 धारा 25-बी आम्र्स एक्ट में फरार चल रहा था। जिसे थाना कोतवाली झाबुआ के प्र0आर0 505 नीरज एवं आर0 211 मांगीलल के द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादी नवरसिंह पिता रामा मेंडा, उम्र 45 वर्ष निवासी बोरपाडा ने बताया कि लडकी कक्षा 9 वी घर से बामनिया जाने का कहकर गयी जो वापस नहीं आयी। आस-पास तलाश करने पर नहीं मिली। अज्ञात बदमाश फरि0 की लडकी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 176/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें