हिमाचल की विस्तृत खबर (11 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 मई 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (11 मई)

साहसिक खेलों में नए आयाम स्थापित कर रहा पर्वतारोहण संस्थान, अभी तक 1,60,000 युवाओं को किया जा चुका है प्रशिक्षित
  • साहसिक खेलों के माध्यम से रोजगार मिल रहा है कई युवाओं को

 कुल्लू, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) । मनाली के निकट अलेउ में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान लगभग साढे पांच दशकों ड्डसे पर्वतारोहण, इससे संबंधित अन्य खेलों और शीत खेलों के प्रशिक्षण व उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के मार्गदर्शन में वर्ष 1961 में पश्चिमी हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान के नाम से स्थापित किया गया था।   अभी तक इस संस्थान में लगभग एक लाख साठ हजार से अधिक युवाओं, महिलाओं, सैलानियों, पर्वतारोहियों व एडवेंचर के शौकीन अन्य लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसी संस्थान ने कई विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही तैयार किए हैं, जिनमें से कई पर्वतारोही संसार की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को भी फतह कर चुके हैं। इनके अलावा यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कई स्कीयरों ने शीतकालीन खेलों में विश्व स्तर पर नाम कमाया है। संस्थान के निदेशक कैप्टन रणधीर सिंह सल्हूरिया ने बताया कि देश-विदेश के प्रशिक्षणार्थियों को परिसर में ही सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। यहां लगभग 300 प्रशिक्षुओं के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था है। यहां करवाए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सों की जानकारी देते हुए सल्हूरिया ने बताया कि यहां 26 दिन का बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स करवाया जाता है। 16 से 45 वर्ष आयु वर्ग के महिला-पुरूष यह कोर्स कर सकते हैं। इसका शुल्क 14,300 रूपये है, जबकि विदेशियों के लिए यह शुल्क 57,200 रूपये निर्धारित किया गया है।  14 दिन के बेसिक स्कीइंग कोर्स की फीस 8400 रूपये और विदेशियों के लिए 33,600 रूपये है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अलावा आपदा प्रबंधन में भी यह संस्थान समय-समय पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आपदा प्रबंधन में इस संस्थान ने नेपाल और भूटान की सेनाओं को भी प्रशिक्षित किया है। संस्थान में 14 दिन का आपदा प्रबंधन कोर्स भी करवाया जाता है। सल्हूरिया ने बताया कि जलक्रीड़ा व इससे संबंधित साहसिक खेलों में संस्थान विभिन्न कोर्स करवा रहा है। इनमें 14 दिन का बेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्स शामिल है, जिसमें 14 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूष भाग ले सकते हैं। इसका शुल्क 11,200 रूपये रखा गया है। इस प्रकार अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान विभिन्न साहसिक खेलों के प्रशिक्षण में कई आयाम स्थापित कर रहा है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करके कई युवा साहसिक खेलों के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख का अंशदान

himachal news
धर्मशाला, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को नवजीवन फांउन्डेशन धर्मशाला की ओर से शकुन और कनिका मनकोटिया ने आज पालमपुर में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये एक लाख रूपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पीडि़त मानवता के सहायतार्थ किये गए अंशदान के लिये फाउन्डेशन का आभार व्यक्त किया।



शहरी विकास मंत्री धर्मशाला में 12 मई को करेंगे सिनेमा कार्यशाला का शुभारंभ

धर्मशाला, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  शहरी विकास, आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा 12 मई को भागसू होटल, धर्मशाला में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित फिल्म एप्रिसिएशन कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुुए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, मु0 अमीन शेख चिश्ती ने बताया कि शहरी विकास मंत्री 12 मई को प्रात: 11 बजे भागसू होटल धर्मशाला में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित फिल्म एप्रीएशन कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री सुधीर शर्मा 13 व 14 मई को धर्मशाला में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी विकास मंत्री 15 मई को प्रात: 10 बजे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

स्वास्थ्य मंत्री 12 को टांडा में

धर्मशाला, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, ठाकुर कौल सिंह 12 मई को प्रात: 11 बजे डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा में 12 से 18 मई, 2015 तक मनाए जाने वाले हिमाचल प्रदेश नर्सिस एसोसिएशन सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। 

रिपेयर कार्य हेतु दाड़ी मुख्य बाजार सडक़ 13 मई रहेगी बंद

धर्मशाला, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अभियंता, टी.सी. धीमान, उपमंडल-दो, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया है कि धर्मशाला-योल-डाढ-पालमपुर सडक़ (दाड़ी बाजार भाग) सरफेस रिपेयर का कार्य 13 मई को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुरम्मत कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस दौरान यह सडक़ सभी वाहनों के लिए बंद रहेगी।

कांग्रेस करेगी जल्द ही कांगड़ा में नये संगठनात्मक जिलों का गठन

धर्मशाला, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  आने वाले दिनों में जिला कांगड़ा में कांग्रेस अपने तीन संगठनात्मक जिले न केवल बनायेगी। बल्कि नये अध्यक्षों की तैनाती कर दी जायेगी।  इसके लिये इन दिनों तैयारियां चल रही हैं। कांगड़ा में नुरपूर, देहरा और पालमपुर को नए संगठनात्मक जिलों  का गठन होगा। प्रदेश कांग्रेस में विरोध के बावजूद बने संगठनात्मक जिलों में जल्द अध्यक्षों की तैनाती करने का खाका तैयार कर लिया है। पार्टी नेताओं के मुताबिक हाइकमान ने इसके लिए सहमति जता दी है। लिहाजा जल्द इस बारे में घोषणा इसी माह हो सकती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू के भी इसी सिलसिले में खासे सक्रय हैं।  कांग्रेस ने भाजपा की ही तर्ज पर संगठनात्मक जिलों का गठन किया था। इसके पीछे यही तर्क था कि संगठन की मजबूती के लिए नए जिलों की इकाइयां सक्रिय होंगी, वरना बड़े जिलों में दिक्कतें पेश आती हैं। इसी के चलते कांगड़ा में नुरपूर, देहरा और पालमपुर को नए संगठनात्मक जिलों के तौर पर जोड़ा गया, वहीं मंडी में सुंदरनगर को। पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी नए संगठनात्मक जिलों पर सहमति नहीं जताई, मगर बाद में इसका विरोध भी नहीं किया।  कांग्रेस में सबसे ज्यादा विरोध कांगड़ा से वरिष्ठ नेता व परिवहन मंत्री जीएस बाली की तरफ से हुआ। यही नहीं, प्रदेश पार्टी मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी जब शिमला दौरे पर आई थीं तो उनके खिलाफ भी कुछ नेताओं ने विरोध दर्ज करवाया था। हालांकि इस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी, मगर अब सूचना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की रिपोर्ट पर कांग्रेस आलाकमान ने मुहर लगा दी है और चार नए संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों के साथ कार्यकारिणी का भी ऐलान करने की तैयारी है। पार्टी में संगठनात्मक चुनावों से पहले ऐसी घोषणाओं का खास महत्त्व होगा। यही वजह है कि ऐसे ऐलानों की पूर्व सूचना से पार्टी के भीतर हलचल भी बढ़ती हुई दिख रही है। 
           
युवा कृषि और पशुधन को स्वरोजगार के रूप में अपनाएं: प्रेम कौशल
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अमण में पशुपालन शिविर आयोजित
  • 100 पशुपालकों को किटे वितरित की

हमीरपुर, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा अमण पंचायत में लगभग  9 पंचायतों के किसानों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अघ्यक्षता एपीएमसी के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने की। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भोरंज क्षेत्र में इस प्रकार के 6 शिविरों का आयोजन किया जाएगा, शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विशेषकर युवाओं का रूझान  कृषि क्षेत्र की ओर बढ़ाना है ताकि बंजर भूमि को उपजाऊ कृषि योग्य भूमि बनाकर आर्थिकी को भी मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों-बागवानों के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है। योजनाओं का किसानों -बागवानों तक लाभ पहुंचाने के लिये ग्रामीण स्तर तक कृषि विपणता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो कर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कृषि और पशुधन में भी रूचि पैदा करें। उन्होंने कहा कि दिन प्रति दिन बढ़ती बेरोजगारी में कृषि और पशुधन को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर घर में ही रोजगार प्राप्त कर आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, बागवानों और पशुपालकों के लिए अनेकों योजनाओं चलाई गई हैं युवा इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने लिए रोज़गार अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वह कृषि अनुदान प्राप्त करने के साथ- साथ गुणात्मक कृषि उत्पाद पर भी विशेष ध्यान दें ताकि किसानों को अपने उत्पाद का उचित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने पशुपालकों से भी आग्रह किया कि वे पशुओं को खुला न छोड़ें।  उन्होंने सात पंचायतों के 100 पशुपालकों को निशुल्क पशुओं की दवाईयां, आहार से सम्बन्धित किटें भी  वितरित की। उन्होंने बताया कि आगामी 16 मई को भरेड़ी, 19 को लगमनवीं, 23 को भोरंज तथा 30 को बराड़ा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  इस मौके पर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, बागवानों व पशुपालकों के कल्याण के लिए  चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिये सीधे  संबन्धित विभाग के साथ सम्पर्क करने का आग्रह किया । इस अवसर पर उपनिदेशक पशुपालन डा0 वाई एस राठौर, सहायक निदेशक डा0 अविनाश, डा0 सीमा, डा0 सतीश वर्मा के अतिरिक्त सेवानिवृत डा0 पीसी शर्मा के अतिरिक्त प्रधान कैहरवीं पंचायत तिलक राज, सुरजीत सिंह, कै 0 कृष्ण चंद, मीरा देवी के अतिरिक्त भारी मात्रा में  कृषक उपस्थित थे।
             
महाविद्यालयों में मिलेगी कैरियर गाईडेंस की सुविधा  : राणा
  • सुजानपुर कालेज के मेधावी विद्यार्थियों को नवाजा   


himachal newsहमीरपुर, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य के सभी महाविद्यालयों एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं व्यवसाय संबंधी मार्गदर्शन के लिए कैरियर गाईंडस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बना सकें। यह जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सभी बच्चों को शिक्षा सुलभ करवाने के लिए वचनबद्व है। गत दो वर्षों में राज्य में 719 नए स्कूल खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं तथा 14 नए महाविद्यालय भी खोले गए हैं ताकि विद्यार्थियों को घर द्वार पर शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश को देश के ज्ञान राज्य के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तक आने जाने की निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी आरंभ किए गए हैं ताकि युवा स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दे रही है, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा, दक्षता विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा इससे युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत वर्तमान सरकार ने अनेकों कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं जिसमें बेरोजगारों को कौशल विकास भत्ता भी आरंभ किया गया है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण लेकर युवा स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न तकनीकी संस्थानों में प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा कौशल विकास भत्ता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे पहले प्रिंसिपल सतिंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कालेज की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कालेज के विद्यार्थियों के रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको आत्म विभोर कर दिया गया। मुख्यातिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 5100 रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर गणमान्य लोगों सहित अभिभावक भी उपस्थित थे।

स्कूलों में शैक्षणिक स्तर बेहतर बनाने के लिए टीचरों को ट्रेनिंग : उपायुक्त     
  • पहले चरण में हिंदी तथा गणित विषय के बारे में मिलेंगे टिप्स
  • अगस्त माह में अंग्रेजी विषय की बारकियां भी बताई जाएंगी
  • सर्वे के आधार पर ट्रेनिंग का किया प्लान तैयार

हमीरपुर, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला प्रशासन ने जिला के प्राथमिक पाठशालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है इस के तहत 16 से 19 मई तक जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र गौना में शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर जिला के साठ स्कूलों के शिक्षकों को टीचिंग के टिप्स दिए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने सोमवार को हमीर भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला में गत माह प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर एक सर्वे करवाया गया था जिसमें प्रत्येक ब्लाक के दस-दस प्राइमरी स्कूलों को शामिल किया गया। इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर विद्यार्थियों में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा करवाए गए सर्वे में राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ज्योली देवी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दांदडू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला हथोल के विद्यार्थियों को अव्वल आंका गया है। इन स्कूलों के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि अन्य स्कूलों के शिक्षकों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से तृतीय तथा चतुर्थ कक्षा के विद्यार्थियों का हिंदी का अक्षर, शब्द ज्ञान तथा गणित के जमा, घटाव, गुणा तथा भाग, अंग्रेजी के एल्फावेट, अनुवाद को लेकर आकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट में इंगलिश रिडिंग, गणित में भाग तथा घटाव के साथ साथ अनुवाद में विद्यार्थियों को ज्यादा अभ्यास करवाने की जरूरत पर बल दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा, इस के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में हिंदी तथा गणित विषय की कमियों को लेकर शिक्षकों को आवश्यक ट्रेनिंग दी जाएगी जबकि अगस्त माह में अंग्रेजी विषय की कमियों को दूर करने के लिए ट्रेनिंग का प्लान तैयार किया गया है। इस अवसर पर उपशिक्षा निदेशक, डाइट के अधिकारी तथा सभी ब्लाकों के सेंटर हेड टीचर उपस्थित थे।

मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण 11से 23 मई तक :  डीसी रोहन चंद ठाकुर 

हमीरपुर, 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला हमीरपुर के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण व अधिप्रमाणन कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत 11 से 23 मई तक बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का आधार कार्ड नम्बर , मतदाता पहचान नम्बर, मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल पता एकत्रित करेंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त  रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 24 मई को समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं भी अपना आधार कार्ड डाटा फीड कर सकते हैं। मतदाता अपना आधार कार्ड डाटा फीड करने के लिये सबसे पहले निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वैबसाईट पर जाएं, नेशनल वोटर पोर्टल को क्लिक करें, कंटीन्यू वटन को क्लिक करें, फीड आधार नम्बर लिंक को क्लिक करें और अपना आधार नम्बर , आधार नाम और मोवाईल नम्बर या ई-मेल फीड करने के उपरान्त सबमिट बटन क्लिक करें । उन्होंने जिला की समस्त विधान सभा क्षेत्रों के नागरिकों / निर्वाचकों से आग्रह किया है कि वह अपने घर के समस्त मतदाताओं का आधार नम्बर , पहचान पत्र नम्बर मोबाईल नम्बर, ई-मेल पता इत्यादि की सूची बना कर घर में उपस्थित रहने वाले  सदस्य के पास रखें तथा  घर पर आने वाले बूथ लेवल अधिकारियों ( आंगनवाड़ी कार्यकता/पटवारी/पंचायत सचिव /पंचायत सहायक /स्थानीय अध्यापक) को मतदाताओं का ब्यौरा देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।

फल व सब्जियों की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:अभिषेक जैन
  • खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा करते हुए बोले उपायुक्त 

ऊना 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त अभिषेक जैन ने जिला में फल व सब्जियों की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने के कडे निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने यह निर्देश आज यहां जिला खाद्य नियन्त्रक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए दिए। उपायुक्त ने बताया कि डीएफएससी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन नियन्त्रण आदेश-1977 तथा सरकार द्वारा इस बारे समय-समय पर जारी किए आदेशों के तहत गत दिनों में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन से अधिक थोक विक्रेता जमाखोरी करते हुए पाए गए हैं। उन्होने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा संबंधित जमाखोरों को चेतावनी दे दी गई है तथा नियमों का पालन न होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि उनके पास आम लोगों से फल व सब्जियों की जमाखोरी को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिसके कारण आम जनता को मंहगाई की मार झेलनी पड रही है। उपायुक्त ने बताया कि जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन नियन्त्रण आदेश-1977 के तहत कोई भी थोक विक्रेता 20 क्विंटल से अधिक आलू तथा 10 क्विंटन से अधिक प्याज की जमाखोरी नहीं कर सकता है। जबकि इससे अधिक स्टोर में भंडारण करने के लिए थोक विक्रेता को डीएफएससी कार्यालय से लाईसेंस लेना लाजमी है। अभिषेक जैन ने इस बारे थोक व्यापारियों से आहवान किया है कि वह फल व सब्जियों के स्टोर में अधिक मात्रा में भंडारण करने के लिए लाईसेंस डीएफएससी कार्यालय से सादे कागज में दस रूपये की फीस व अपने स्टोर का विवरण देकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि नियमों की उल्लंघना कर आवश्यक वस्तुओं का भंडारण करना गैर कानूनी है तथा ऐसा करने से आम आदमी को मंहगाई की मार झेलनी पडती है। उन्होने कहा कि इस बारे नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डंगोली स्कूल में मनाया बालिका दिवस

ऊना, , 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  -जिला महिला एंव बाल विकास विभाग के सौजन्य से आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगोली में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत मासिक बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल के किशोर व कि शोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की जानकरी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त चेतना खडवाल ने की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त चेतना खडवाल ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया तथा उपस्थित बालिकाओं को आत्मरक्षा व आत्मसम्मान के साथ जीने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने स्कूली छात्राओं को यातायात के नियमों बारे भी जानकारी देते हुए बताया कि सडक पार करते समय सावधानी बरतें तथा बिना ड्राईविगं लाईसैसं व हैल्मेट के गाडी या मोटरसाईकिल नहीं चलानी चाहिए। उन्होने बालिकाओं से आत्मविश्वास को बढाने के लिए आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए भी प्रेरित किया ताकि आवश्यकता पडने पर वह अपनी रक्षा स्वयं कर सके। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊना, रणजीत सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के विस्तृत स्वरूप बारे जानकारी दी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी है अनमोल योजना, मदर टैरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना, मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना व किशोरी शक्ति योजना के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा भजन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डा0 निखिल, प्रधान ग्राम पंचायत डंगोली नरेश कुमारी सहित स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे। 

अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध-उपायुक्त

ऊना,  , 11 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है तथा इसके लिए सख्त से सख्त कानून भी बना दिया है। यह बात उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज अवैध खनन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाने के लिए कानून में कडे प्रावधान किए हैं। जिसमें दोषियों के विरूद्ध भारी भरकम जुर्माना लगाने से लेकर दो साल तक के कारावास या फिर दोनों सजाएं देने का प्रावधान किया गया है। उन्होने जिला में अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर कार्य करने को कहा ताकि अवैध खनन की गतिविधियों को सख्ती से रोका जा सके। उपायुक्त ने जानकारी दी कि अप्रैल-2014 से मार्च, 2015 के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कुल 1029 चालान कर लगभग 68 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। जिसमें खनन विभाग के 186, राजस्व के 16, वन विभाग के 19, पुलिस के 768, सीआईडी के 23 चालान शामिल हैं। उन्होने अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा के अतिरिक्त जिला के तहसीलदार, बीडीओ सहित लोक निर्माण, आईपीएच, उद्योग, खनन व वन विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: