झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मई)

सहकारी गोदाम का किया भूमि पुजन

jhabua news
पारा--यहा से करिब आठ किलो मिटर दुर झाबुआ ब्लाक के ग्राम उमरीया वजंत्री मे अनुसुचित जाति जिला सहकारी उपभोक्ता समिति के गोदाम का भुमि पुजन जिला पंचायत की अध्यक्ष ने किया। प्राप्त जानकारी के अनूसार शुक्रवार को ग्राम उमरीया वजंत्री मे 8 लाख 90 हजार की लागत से बनने वाले सहकारी गोदाम का भुमि पुजन जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती भुरीया ने किया।सुश्री भुरीया ने बताया की उक्त गोदाम का प्रस्ताव अगस्त 2013 मे भेजा गया था जिसका स्वीकृति दीसम्बर 2014 मे की गई।ज्ञात हे कि उक्त ग्राम उमरीया वजंत्री मे सहकारी समिति का गोदाम नही होने से वर्षो से पंचायत भवन मे क्षंेत्र की जनता को गेहु चावल शक्कर केरोसीन आदी का वितरण सहकारी उपभेक्ता समिति द्वारा किया जाता था जिससे जगह की कमी होने के कारण संचालको को काफी परेशानी का सामना करना पडता था वही पर्याप्त मात्रा मे उपभेाक्ता को दीजाने वाली सामग्री का भण्डारण भीे नही पाता था। उक्त गोदाम के निर्माण के बाद सभी परेशानीयो का हल होजावेगा वही पर्याप्त भण्डारण होने से उपभोक्ताओ को सरकार की तरफ से समितियो के द्वारा मिलने वाली सभी वस्तुओ का समय पर वितरण हो सकेगा व उपभेक्ताओ को इधर उधर भटकना नही पडेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महामंत्री हेमचंद डामोर,पुर्व सरपंच अनसिग डामोर,सचिव कुवॅरसिह बामनिया, उपसरपंच पानसिह डामोर पंच कमला भाबोर पारसिह सिंगार बाहादुर भाबोर सहीत बडी संख्या मे ग्रामिण जन उपस्थित थे।

जिला सतर्कता एवं मूल्याकन समिति की बैठक 27 मई को

झाबुआ---सांसद दिलीपसिंह भूरिया रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र  की अध्यक्षता में 27 मई 2015 को प्रातः 11.00 बजे जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में किया गया। बैठक में संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुखों को जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने निर्देशित किया है।

विकासखण्ड स्तरीय दल गठित

झाबुआ---कृषि महोत्सव का आयोजन 25 मई से 15 जून तक किया जाएगा। महोत्सव की व्यवस्थाएॅ एवं मानटरिंग के लिए विकास खण्ड स्तरीय दल गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड झाबुआ के लिए श्री एम एस ठाकुर सहा.भू.स.अधिकारी. झाबुआ मो.न. 9584296078 को दल प्रभारी बनाया गया है। विकासखण्ड रामा के लिए श्री एच.एस.चोहान सहा.संचालक कृषि मो.न. 9407404866 को, विकासखण्ड राणापुर के लिए श्री ओ.पी.सूर्या सहा.संचा.कृषि 9424063765 को, विकासखण्ड थांदला के लिए श्री बी.एल.गरवाल अनु.क.अधि.थांदला मो.न. 7879624321 को, विकासखण्ड पेटलावद के लिए श्री एस.एल.विश्वकर्मा सहा.भू.सं.अधि थांदला मो. नं. 9926189264 को, विकासखण्ड मेघनगर के लिए श्री एस.एस.रावत सहा.संचा.कृषि मो. ने. 989330538 को दल प्रभारी बनाया गया है। एवं श्री आर.एस.बघेल सहा.संचा. कृषि मो.नं. 9755057819 तथा श्री एस.एस.बामनिया सहा.संचा.कृषि मो.नं. 9755943993 को रिर्जव में रखा गया है। प्रत्येक दल में कृषि विश्वविद्यालय,कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा नामाकित वैज्ञानिक एवं विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा उद्यानिकी विभाग पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग कृषि अभियांत्रिकी मण्डी बोर्ड इत्यादि सम्बद्ध विभागो द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांतिरथ के तकनीकी दल के लिए नामांकित शासकीय सेवक को भी दायित्व सौपा गया है।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य आज खवासा में करेगे प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभांरभ

झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री श्रम,पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्धधुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग मध्यप्रदश्ेा शासन अंतरसिंह आर्य 22, 23, 24 एवं 25 मई को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य आज 22 मई को सायं 6.30 बजे झाबुआ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगे। एवं 23 मई को प्रातः 10 बजे झाबुआ में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि महोत्सव के संबंध में अधिकारियो की बैठक लेगे। उसके बाद थांदला ब्लाक के ग्राम खवासा में ग्राम पंचायत भवन के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ करेगे। 24 मई को प्रातः 10 बजे झाबुआ में उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ करेगे। 25 मई को प्रातः 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण पेटलावद में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ करेगे। एवं कृषि महोत्सव के लिये कृषि क्रांति रथ को रवाना करेगे।

मर्ग का 01 अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी विनोद पिता रतना भूरिया, उम्र 26 वर्ष निवासी डाडनिया ने बताया कि कालु पिता तितरिया बिलवाल, उम्र 15 वर्ष, निवासी डाडनिया तालाब में नहाते समय पानी में डूबने से मुत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 17/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: