झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)

पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा देसावतु की बिदाई वं नवागत पुलिस अधीक्षक आबिद खान का भव्य स्वागत समारोह आयोजित 
   
jhabua news
झाबुआ--- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि निवृत्तमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु का कल दिनांक 21 मई को भव्य बिदाई समारोह एवं नवागत पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान का भव्य स्वागत समारोह, ट्राफिक पार्क में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत झाबुआ एवं प्रभारी कलेक्टर जिला झाबुआ धनुराजू एस0, वन मण्डलधिकारी झाबुआ ओ0पी0उचारिया, उप महाप्रबंधक गैल झाबुआ असीम प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एस0डी0एम0 पेटलावद राजावत, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक अजाक झाबुआ आर0आर0अवास्या, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग केशव सिंह यादव, जेल अधीक्षक एस0आर0विंचुरकर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग अमरसिंह मोरे, जिल अभियोजन अधिकारी श्री चैहान, रक्षित निरीक्षक  के0एल0मीणा, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चैकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना अजाक, यातायात एवं कोतवाली झाबुआ में पदस्थ समस्त स्टाॅफ आदि उपस्थित थे।  समारोह में सर्वप्रथम निवृत्तमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु एवं नवागत पुलिस अधीक्षक आबिद खान का गुलदस्तों एवं फूलमालाओं से स्वागत किया गया। निवृत्तमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु के कार्यकाल के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ सुंदर सिंह कनेश, उप महाप्रबंधक गैल झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ, संयुक्त कलेक्टर, वन मण्डलधिकारी, नवागत पुलिस अधीक्षक  आबिद खान द्वारा बताया गया। अंत में श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने जिला झाबुआ के कार्यकाल के बारे में विस्तृत रूप से अपने अनुभवों को साझा किया। श्रीमती देसावतु ने बताया कि उनका जिला झाबुआ का कार्यकाल अस्मरणीय रहेगा। सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उन्हें बहुत अच्छा सहयोग प्रदान किया गया। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान द्वारा यह बताया गया कि निवृत्तमान पुलिस अधीक्षक मैडम द्वारा जिले में उंचे मानक स्थापित किये गये हैं, जिन्हें प्राप्त करने हेतु काफी परिश्रम करना होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पु0अ0मैडम के कार्यकाल में पुलिस के मनोबल एवं आत्मविश्वास में काफी वृद्धि हुई है। आगे भी पूरी पुलिस टीम इसी तरह कार्य करती रहेगी। श्री धनराजू ने बताया कि श्रीमती देसावतु के कार्यकाल में अपराधियों में खौफ था, अवैधानिक कार्य करने वाले अपराधियों में भय व्याप्त था, श्रीमती देसावतु द्वारा पुलिस की बहुत अच्छी निर्मित की गई। श्री प्रसाद द्वारा बताया गया कि श्रीमती देसावतु मिलनसार एवं सरल स्वभाव की अधिकारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत अच्छे कार्य किये गये एवं हमेशा सहयोग प्रदान किया। वन मण्डलाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्रीमती देसावतु से हमेशा सहयोग प्राप्त हुआ। सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा श्रीमती देसावतु से इसी तरह मागदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता रहेगा, अपेक्षा की गई। अंत में समारोह में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान द्वारा निवृत्तमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु को जिला झाबुआ पुलिस की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

कांग्रेस पहले स्वयं अपने गिरेबान में झांक कर देखे-भाजपा ने कलावती के वक्तव्यों पर किया पलट वार
  • जिले  में पेयजल की समस्या पैदा नही होने दी जावेगी -प्रभारी मंत्री ने कहा 

jhabua news
झाबुआ---जिला पंचायत अध्यक्षासुश्री कलावती भूरिया कांग्रेस के खिसकते जनाधार को लेकर बौखलाहट मे अनर्गल आरोप लगा कर झुठी वाहवाही लुटने का असफल प्रयास कर रही है । कांग्रेस नेत्री एक परिपक्व राजनीतिज्ञ की बजाय एक खबरनवीस की तरह अखबारी खबरे एकत्रित करके बगैर किसी आधार पर प्रेस विज्ञप्तिया जारी करके सिर्फ अपनी ही वाह वाही कराने में लगी हुई है। विष्व भर में देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जिनका पलक पावडे बिछाकर स्वागत किया जारहा है, देष का सम्मान विष्व की राजनैतिक पटल पर बढा है, मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही किसानों, गरीबों, के सर्वागिण विकास की ढेरों योजनाये लागू की है, जनधन योजना,सहित ढेरों योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री बीमा स्कीम लागू करके देष के करोडो लोगों के भविष्य को सरुक्षित करने का काम किया है, आर्थिक नीतियों के कारण विष्वस्तरीय प्रसंषा हुई है तथा कष्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के लोगों ने भाजपा एवं मोदीजी को व्यापक समर्थन दिया है, के बारे में कलावती का आकलन उनकी समझ के दिवालियेपन को जाहिर करता है। उन्होने प्रधानमंत्री को जिरों नंबर देकर यह साबित कर दिया है कि 50 सालों तक जिस कांग्रेस ने सिर्फ शोषण, भ्रष्टाचार  एवं भाई भतिजावाद की राजनीति करके  जन हित की बजाय स्वहित पर ज्यादा ध्यान दिया था से तुलना करने की बजाय बगैर किसी जानकारी के इस प्रकार के वक्तव्य जारी करके थोथी राजनीति ही कर रही है । जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वयं वक्तव्य जारी करने की बजाय कलावती को ही अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया हॅै जो अनर्गल बयानबाजी करके थोथी राजनीति के अलावा कुछ भी  नही कर रही है । जिले में कांग्रेस का आधार पूरी तरह खिसकगया है और लोग आषाभरी नजरों से प्रधानमंत्री मोदीजी एवं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की ओर देख रहे है तथा कांग्रेसी जादू अब लोगों के दिमाग से निकल चुका है जिससे कांग्रंेस की बौखलाहट कलावती के मुंह से निकल रही है । उक्त बात शनिवार को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, महामंत्री राजू डामोर, संजयषाह, बबलु सकलेचा ने संयुक्त रूप  से कही । जिले के प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने भी जिला पंचायत अध्यक्षा के इस प्रकार प्रतिदिन जारी किये जारहे भा्रमक प्रेस वक्तव्यों को लेकर कहा कि कलावती भूरिया अपनी राजनीति कायम रखने के लिये अनर्गल तरिके से जिले में पेय जल संकट को लेकर कोहराम मचा रही है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होने स्वयं पीएचई के अधिकारियों से चर्चा करके जिले में पेयजल की स्थिति के बारे में जानकारी ली है तथा जिले में कहीं भी पानी की समस्या विकराल बताई जारही है,वैसी है ही नही । समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की सतत आपूर्ति के लिये पूरा प्रषासन मुष्तैदी से लगा है । तथा पानी की किसी भी स्थिति में समस्या पैदा नही होने दी जावेगी । भाजपा नेताओं ने कलावती भूरिया द्वारा जिलाचिकित्सालय में  प्रसूति वार्ड के काउंटर बंद करने  को लेकर जो वक्तव्य जारी किया है वही बडा ही हास्यास्पद है, जिला पंचायत की अध्यक्षा होने के नाते वे सिविल सर्जन या सीमएचओं से फोन से ही बात करके समस्या का निदान करवा सकती थी । इस प्रकार केवल अखबारी सूर्खिया बटोरने के लिये ही कलावती भूरिया ही कांग्रेस की प्रवक्ता की तरह अनर्गल बयानबाजी जारी करके   क्या संदेष देना चाहती है, क्या वे स्वयं कैमरा लेकर जगह जगह फोटो खिंचने एवं खबरनविसों के काम को खुद करने लगेगी तो अपने पदीय दायित्वों को निर्वाह कब करेगी यह भी मनन का विषय है । प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने कांग्रेस की कलावती भूरिया द्वारा कभी पीएचई पर तो कभी स्वास्थ्य विभाग पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अनर्गल आरोप लगा कर वे क्या संदेष देना चाहती है इसे आम जनता जानना चाहती है । श्री आर्य ने कहा कि जिले में गा्रमीणों को पर्याप्त काम मले ेसी व्यवस्था शासनस्तर से की जाचुकी है तथा मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल सुनहरा रहा है वही प्रदेष सरकार पूरी तरह विकसित मध्यप्रदेष बनाने की दिषा में आगे बढ रही है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा स्वयं ही गिरेबान में झांक कर देखा जावे कि कांग्रेसी शासनकाल में  लोगों की क्या स्थिति थी और आज लोग षिवराजसिंह चैहान एवं नरेन्द्र मोदी के राज में क्यों तेजी से विकास की और बढ रहे है, इस पर पहले विचार वं मनन करने के बाद ही इस प्रकार के आरोप लगावें ।

एन इस यू आई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 27 से दिल्ली मे

झाबुआ---भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एन एस यू आई ) का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 27-28 मई को नई दिल्ली में आयोजित किया गया हैं । यह जानकारी देते हुए संघठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिव्येश अम्लियार ने बताया की अधिवेशन में देश के सभी जिला अध्यक्ष ,प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शामिल होंगे  ।  नई  दिल्ली में मावलंकर सभाघर में  अधिवेशन में करीब 750 आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। अधिवेशन मे भागीदारी के लिए देशभर  के जिला अध्यक्षो के साथ ही प्रमुख विश्वविधलयो के छात्रा संघ के पदाधिकारी तथा प्रदेश स्तर पर चयनित प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया हैं। अधिवेशन के दौरान शिक्षा और रोजगार विषय पर केंद्रित दृष्टिकोण सम्मेलन भी आयोजित होगा जिसमे ,राष्ट्रीय कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ,राष्ट्रीय कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देशभर के एन एस यू आई पधाधिकारियो को मार्गदर्शन देंगे।

सभी अधिकारी कृषि महोत्सव में मुस्तैदी से काम करे--प्रभारी मंत्री
  • जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ---जिले में 25 मई से 15 जून तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए आज 23 मई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने की। बैठक में सांसद दिलीप सिंह भूरिया विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला कलसिंह भाभर प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस. पुलिस अधीक्षक आबिद खांन, डीएफओ श्री उचाडिया, एडीसनल एसपी सुंदर सिंह कनेश सहित कृषि महोत्सव से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में परियोजना समन्वयक आत्मा श्री त्रिवेदी ने कृषि महोत्सव की कार्ययोजना की जानकारी दी।

जिला सतरीय मेला 5,6,7 जून को

jhabua news
कृषि महोत्सव के दौरान जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन 5,6 एवं 7 जून को कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में किया जाएगा। बैठक में कृषि संबंधी विभागों के अधिकारियों ने महोत्सव के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि महोत्सव के दौरान अधिकारियों के साथ साथ हितग्राहियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करे। पौध वितरण के लिए उद्यानिकी एवं वन विभाग हितग्राहियों को सूची बद्ध कर ले एवं वर्षाकाल प्रारंभ होते ही पौधारोपण करवाये। कृषि महोत्सव का निचले स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार करवाये। सभी अधिकारी यह कार्य मुस्तैदी के साथ करे। कृषि महोत्सव के दौरान खाद के अग्रिम भण्डारण के लिए भी प्रचार-प्रसार करे। कृषि महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना का भी अपना कार्यक्रम समझकर प्राथमिकता से प्रचार प्रसार करे एवं हर व्यक्ति को इन बीमा योजनाओं से जोडे। योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर के अमले को भी उपलब्घ करवाये।

12 रूपये में 2 लाख का बीमा, सभी व्यक्ति अपना बीमा करवाये-प्रभारी मंत्री

jhabua news
झाबुआ---विधानसभा क्षेत्र थांदला के ग्राम खवासा में आयोजित प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जाग्रति शिविर को संबोधित करते हुए सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने कहा ग्रामीणजन शराब का त्याग करे कुरीतियों को छोडकर शराब और कुरीतियों पर होने वाले खर्च को बचाकर बैंक में जमा करे उससे आपका विकास होगा। प्रधान मंत्रीजी की इन बीमा योजनाओं में अपना बीमा करवाये ताके परिवार की सुरक्षा हो सके।

यूरिया का 7 करोड का कारखाना लगेगा
सांसद श्री भूरिया ने कहा कि खवासा में यूरिया उर्वरक बनाने के लिए 7 करोड लागत का कारखान लगेगा इससे आसपास के लोगो को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के लिए आज 23 मई को खवासा में आयोजित जनजागृति शिविर को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन ने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं को समझने एवं उनका समाधान करने के लिए मुझे इस आदिवासी जिले का प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री जी ने बनाया है। गरीब आदिवासी लोग आगे आने चाहिए इसलिए विकास की योजनाएॅ शासन द्वारा चलाई गई है एवं अब जीवन की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना प्रारंभ की है। मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम में जीवन बीमा की सौगात गरीब वर्ग के मजदुर वर्ग और हर वर्ग के व्यक्ति के जीवन की शासन द्वारा सुरक्षा दी गई है। बीमा योजनाओं में बहुत कम प्रीमियम पर 2 लाख तक का बीमा है। इन योजनाओं में अपना बीमा करवाये। शासन द्वारा किसानो को कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ देने के लिए 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में भी बैंकर्स द्वारा आपके बैंक खाते भी खोले जायेगे और बीमा किये जायेगे। आप उन्हें अपना सहमति फार्म भरकर दे। इस योजना में परिवार के 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों का खाता खुलवाये एवं बीमा करवाये। यह योजना व्यक्तिगत है। स्वागत उदबोधन में प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस ने कहा कि देश के हर नागरिक एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। बीमा योजनाओं में 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के व्यक्ति को बीमित करने की योजना है।
जनजाग्रति शिविर को झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक कलसिंह भाभर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर हर्षदीक्षित, एलडीएम प्रीतेष पाण्डे एसडीएम थांदला मण्डलोई, सीइओ जनपद श्री वर्मा सहित बैंकर्स एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने थांदला में बनने वाले 80 लाख रूपये लागत के खेल स्टेडियम का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एसडीएम थांदला श्री मण्डलोई ने किया।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य आज झाबुआ में करेगे प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभांरभ

झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री श्रम,पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्धधुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग मध्यप्रदश्ेा शासन श्री अंतरसिंह आर्य जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य आज 24 मई को प्रातः 10 बजे झाबुआ में उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ करेगे। 25 मई को प्रातः 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण पेटलावद में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ करेगे। एवं कृषि महोत्सव के लिये कृषि क्रांति रथ को रवाना करेगे।

कृषि महोत्सव का शुभारभ 25 मई को प्रभारी मंत्री पेटलावद में करेगे शुभांरभ

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ हो रहा है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। पहले दिन कृषि महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कृषि क्रांति रथ को जनप्रतिनिधियों द्वारा ब्लाक स्तर से रवाना किया जाएगा। पेटलावद ब्लाक में जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य द्वारा कृषि महोत्सव का शुभांरभ किया जाएगा। यह रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम करेगा। यह रथ 25 मई को झाबुआ ब्लाक के डूंगरालालु, नावगांव एवं फुटिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम फुटिया में रात्रि विश्राम करेगे। रामा ब्लाक के ग्राम कोकावद रोटला एवं वागलावाट में भ्रमण करेगा एवं ग्राम वागलावाट में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम भूरीमाटी, वागलावाट मो एवं वडलीपाडा में भ्रमण करेगा एवं वडलीपाडा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम नवापाडा कस्बा, सेमलपाडा एवं मछलईमाता में भ्रमण करेगा एवं मछलईमाता में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम नाहरपुरा, उन्नई एवं कोदली में भ्रमण करेगा एवं कोदली में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम फुटतलाब, अगराल एव गडवाडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम गडवाडा में रात्रि विश्राम करेगा।

नवागत एसपी 25 मई को करेगे मेघनगर थाना का भ्रमण साथ ही सुनेगे जनता की शिकायते
    
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि पुलिस महानिदेशक महोदय, म0प्र0 भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक थाने का प्रतिमाह भ्रमण किया जाना है एवं थाने पर आने वाले आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करना है, जनता की ओर से प्राप्त सुझाओं/समस्याओं पर मंथन किया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जाना है।  पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये इन्हीं निर्देश के तरतम्य में दिनांक 25/5/2015-सोमवार को थाना मेघनगर का भ्रमण दोपहर 12 बजे से लेकर 01 बजे तक किया जावेगा। इस दौरान कोई भी आवेदक थाना मेघनगर आकर पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके भ्रमण के दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं के बारे में अथवा पुलिस की कार्यवाही के बारे में बताना चाहे अथवा कोई फीडबेक या सुझाव देना चाहे, क्षेत्र की समस्या के बारे में बताना चाहें तो बता सकते हैं। दिनांक 25/5/2015-सोमवार को दोपहर 12ः00 बजे से 01 बजे तक पुलिस अधीक्षक थाना मेघनगर पर उपस्थित रहकर थाना भ्रमण एवं जन संवाद करेंगे।

सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफतार नगदी जप्त 
            
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीण पिता नंदकिशोर, उम्र 56 वर्ष निवासी पेटलावद को सट्टे खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा डायरी, पेन व नगदी 1120/-रू0 जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 192/15, धारा 4-क धूत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: