विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)

केन्द्रीय मंत्रियों एवं रेल्वे बोर्ड के सदस्य का दौरा कार्यक्रम

vidisha map
डीजल लोकोमोटिव के टेªक्शन आॅल्टरनेटर कारखाने का शिलान्यास कार्यक्रम विदिशा जिला मुख्यालय पुरानी कृषि उपज मंडी में 26 मई को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और मैकेनिकल रेल्वे बोर्ड के सदस्य श्री हेमंत कुमार भी शामिल होगे। केन्द्रीय मंत्री द्वय का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 26 मई को भोपाल से प्रातः 10.30 बजेे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 11 बजे विदिशा पहंुचेगे और पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगे। कार्यक्रम उपरांत केन्द्रीय मंत्री द्वय भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

सैनिक रैली का आयोजन, प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया कि विदिशा जिले में सैनिक भर्ती रैली अक्टूबर माह में प्रस्तावित है उक्त रैली में जिले के अधिक से अधिक आवेदकों का चयन हो। इसके लिए उन्हें पांच दिवसीय ओरिएण्टेशन कैम्प एवं शारीरिक प्रशिक्षण, लिखित परीक्षा आदि की जानकारी भूतपूर्व सैनिको एवं विषय विशेषज्ञो द्वारा दी जाएगी। प्रशिक्षण का आयोजन खण्ड स्तरीय स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक प्रशिक्षार्थी अपने भरे हुए आवेदन 29 मई तक नजदीक के खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में जमा कर सकते है। सैनिक भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता आठवीं से बारहवीं उत्तीर्ण आयु सीमा साढे 17 से 23 वर्ष के बीच, ऊंचाई 162 सेमी से 168 सेमी और न्यूनतम वजन 48 से 50 किलोग्राम होना चाहिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्रा ने प्रशिक्षण में शामिल होने वाले आवेदको को किसी भी प्रकार की दिक्कते ना आए इसके लिए उन्होंने विकासखण्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है ताकि आवेदकगण उनसे व्यक्तिगत अथवा उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारियां हासिल कर सकते है। शासकीय उत्कृष्ट उमावि विदिशा के प्रभारी श्री विजय श्रीवास्तव का मोबाइल नम्बर 9425517300 और श्री अविनाश निगम का नम्बर 7566721544, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बासौदा के श्री अभय शर्मा का नम्बर 9827323388, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सिरोंज के श्री शान मिंया का नम्बर 9977445689 एवं श्री संजीव माथुर का नम्बर 9826572121, शासकीय उत्कृष्ट उमावि लटेरी के श्री रफीक खान का नम्बर 9893919074 और श्री राजकुमार शर्मा का नम्बर 9993372839, शासकीय उत्कृष्ट उमावि कुरवाई के श्री बन्ने खां का नम्बर 9893711666 एवं श्री गोविन्द गौड़ 9977931665, शासकीय उत्कृष्ट उमावि नटेरन के श्री जेएस ठाकुर का नम्बर 9165099545 और श्री जितेन्द्र रघुवंशी का नम्बर 7415999347 और शासकीय उत्कृष्ट उमावि ग्यारसपुर के प्रभारी श्री संजीव सोनी का मोबाइल नम्बर 9981323208 है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम
पांच दिवसीय ओरिएन्टेशन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियां जिला पंचायत के सीईओ द्वारा जारी कर दी गई है आवेदको के लिए प्रशिक्षण अवधि के दौरान निःशुल्क आवासीय व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। विकासखण्डवार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित ततसंबंधी प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथियां इस प्रकार से है। विदिशा में तीन जून से, लटेरी में चार जून से, सिरोंज में पांच जून से, गंजबासौदा में छह जून से, कुरवाई में आठ जून से, नटेरन में नौ जून से और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्यारसपुर में दस जून से ततसंबंधी प्रशिक्षण आहूत किया गया है।

उपलब्धियों की आॅन लाइन फीडिंग होगी

जिले में 25 मई से 15 जून तक आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित गतिविधियों एवं प्रदत्त लाभ और कार्यवाहियों की जानकारी प्रत्येक दिवस आॅन लाइन फीडिंग की जाएगी। इस कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी विकासखण्डवार निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर आॅन लाइन फीडिंग की माॅनिटरिंग के लिए भी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने बताया कि कृषि क्रांति रथ के साथ संलग्न किए गए विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवित करने वाले हितग्राहियों की जानकारी हर रोज बेवसाइट पर फीडिंग कराने के लिए हस्ताक्षरयुक्त प्रतियां वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सौंपेगे। विकासखण्डवार उक्त दायित्व जिन्हें सौंपा गया है उनमें विदिशा के लिए श्रीमती मयंका श्रीवास्तव, ग्यारसपुर हेतु श्री सुरेश कुमार सिसौदिया, इसी प्रकार बासौदा के लिए श्री अरविन्द सिंह दांगी, नटेरन के लिए श्री सूर्यभान सिंह थानेश्वर, सिरोंज के लिए श्री दिनेश कुमार अहिरवार, कुरवाई के लिए श्री विनीत सिंह और लटेरी विकासखण्ड अंतर्गत कृषि क्रांाति रथ की गतिविधियां और लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी बेवसाइट पर अंकित करने के लिए श्री विशाल सिंह यादव को नियुक्त किया गया है।

तैयारियों की समीक्षा बैठक 

पुरानी कृषि उपज मंडी में 26 मई को आयोजित डीजल लोकोमोटिव के टेªक्शन आॅल्टरनेटर कारखाने के शिलान्यास कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संयुक्त रूप से की। अपर कलेक्टर के कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने एसएटीआई के ग्राउण्ड पर दो एच पाइंट बनाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को दिए। उन्होंने इस दौरान वाहनों की पार्किंग स्थल, आवागमन प्रभावित ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बेरीकेट्स, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति सतत बनी रहे की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। इसके अलावा चिकित्सीय, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस व्यवस्था चिन्हित स्थलों पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए।

छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन आवेदन एक जून से

पिछडा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2014-15 में छात्रवृत्ति के लिए आॅन लाइन आवेदन नही कर सके है उनके लिए विभाग द्वारा पुनः अवसर दिया जा रहा है। इस प्रकार के विद्यार्थी एक जून से 15 जून तक आॅन लाइन छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल पर दर्ज कर सकते है। और विद्यार्थी अपना छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन आवेदन कर हार्ड कापी आवश्यक दस्तावेंजो के साथ अपनी अध्ययरनत संस्था में जमा कर सकते है।

बीपीएल कार्ड निरस्त 

ग्राम बरखेडा तमोरिया निवासी श्री रमेश कुमार पुत्र उधम को पूर्व में जारी बीपीएल कार्ड का सत्यापन तहसीलदार द्वारा किया गया है। सत्यापन के आधार पर श्री रमेश कुमार बीपीएल की पात्रता नही रखते है। इस कारण से पूर्व में जारी उनका बीपीएल कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। ज्ञातव्य हो कि श्री रमेश कुमार ने बीपीएल कार्ड के आधार पर विद्युत बिल माफ करने और दीन बंधु योजना का लाभ दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया था। उनका आवेदन समाधान आॅन लाइन में शामिल होने के उपरांत प्रमुख सचिव श्री अन्टाॅनी जेसी डिसा ने विगत दिनो वीडियो काफं्रेंसिंग के माध्यम से आवेदनों की समीक्षा की। उनके द्वारा श्री रमेश कुमार के बीपीएल कार्ड जांच करने के आदेश दिए गए थे। जांच कार्यवाही कुरवाई तहसील के द्वारा की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता रमेश के नाम से ग्राम बरखेडा में 0.900 हेक्टेयर कृषि सिन्चित भूमि, पक्का मकान पाया गया है। इस कारण से आवेदक रमेश बीपीएल की पात्रता नही रखता है।

कृषि क्रांति रथ 462 ग्रामों का भ्रमण करेगा

जिले में 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाना है उक्त अवधि में कृषि क्रांति रथ जिले के सभी विकासखण्डो के निर्धारित एवं सम्मिलित ग्रामों का भी भ्रमण कर कृषकों को कृषि क्षेत्रो में हुए आशातीत परिवर्तन और वैज्ञानिक विधियों की जानकारी देंगे। हर रोज कृषि क्रांति रथ तीन-तीन ग्रामों का भ्रमण करेगा और इन ग्रामों के रूटचार्ट में सम्मिलित ग्रामों में भी पहंुचेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने बताया कि किसान रथ प्रत्येक विकासखण्ड के 66 ग्रामों और उनके सम्मिलित ग्रामों मंें पहुंचेगा इस प्रकार जिले के कुल 462 ग्रामों में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेगा और प्रत्येक विकासखण्ड के 22 ग्रामों में रात्रि विश्राम करेगा।

कृषि महोत्सव का आयोजन 

जिला मुख्यालय पर कृषि महोत्सव का आयोजन 25 मई को किया गया है। उक्त आयोजन ईदगाह चैराहे के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कृषक प्रशिक्षण केन्द्र में अपरान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा और कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर करेंगे। जिला पंचायत श्री तोरण सिंह दांगी और विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी रंधीर सिंह विशिष्ट अतिथि होगी। विकासखण्ड स्तरीय क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आरपी अहिरवार ने बताया है कि कृषि महोत्सव कार्यक्रम में खण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। आयोजन स्थल पर अतिथियों द्वारा कृषि क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: