अर्थव्यवस्था को गति देने को जुझती रही मोदी सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 मई 2015

अर्थव्यवस्था को गति देने को जुझती रही मोदी सरकार


modi-government-struggling-on-economy
नरेन्द्र मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने की मुहिम को भूमि अधिग्रहण कानून और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लटक जाने से झटका लगा है तथा इसके जल्दी हल नहीं होने पर विदेशी निवेशको को आकर्षित करने के अभियान का पहिया डगमगा सकता है। मोदी सरकार का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है और इस दौरान उसने अार्थिक सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये। बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किया गया। रक्षा एवं रियल्टी क्षेत्र में एफडीआई को उदार बनाया गया तथा रेलवे में इसकी अनुमति दी गयी। सरकार ने भारत को वैश्विक विनिर्माण का प्रमुख केन्द्र बनाने एवं रोजगार सृजन के लिए मेक इन इंडिया कार्यक्रम का ऐलान कर पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया। 

डिजिटल इंडिया अभियान के बल पर आईटी का उपयोग कर लोगों के द्वार पर प्रशासन को पहुंचाने और स्किल इंडिया कार्यक्रम के जरिये देश में युवाओं को दक्ष बनाकर कुशल कामगारो की संख्या बढाने पर जोर दिया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष( आईएमएफ) और विश्व बैंक जैसे वैश्विक संगठनों ने सरकार के इन सुधार उपायों को जमकर सराहा और भारत को दुनिया की सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के खिताब से नवाजा। हालांकि हाल के कुछ महीने में राजनीतिक स्तर पर हुये कुछ घटनाक्रमों विशेषकर भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक और जीएसटी से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक के लटकने से वैश्विक संगठनों के सुर भी बदल गये हैं। 

न्यूनतम वैकिल्पक कर (मैट) के तहत बकाये कर के भुगतान के लिए विदेशी निवेशकों को जारी नोटिस से भी सरकार की सुधारवादी छवि पर असर पड़ा है। वित्त मंत्रालय ने संस्थागत विदेशी निवेशको (एफआईआई) की मैट से जुड़ी शिकायतों को निपटाने के लिए शाह समिति का गठन किया है लेकिन एफआईआई का विश्वास जीतने में सरकार फिलहाल सफल होती नहीं दिख रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: