नरकटियागंज (बिहार) की खबर (07 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (07 मई)

घर मंे घुसकर सामान ले जाने व मारपीट का मामला, पुलिस कर रही छानबीन, घरेलु मजदूरों से रहे सावधान!

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थानाक्षेत्र के डी.के.शिकारपुर गाँव के निवासी विनय कुमार ने मंगलवार को शिकारपुर थाना में आवेदन देकर अपने घर में काम करने वाले मजदूर श्याम बिहारी साहनी व उसके परिवार वालों पर कार्रवाई की मांग की है। श्किारपुर पुलिस को दिए आवेदन में यह वर्णित है कि श्याम बिहारी सहनी, सीता देवी व दो अन्य उनके यहाँ मजदूरी किया करते थे। विगत वर्ष श्याम बिहारी की पुत्री की शादी में उन्होने 40000 चालीस हजार रूपये बतौर कर्ज दिया, जिसे काम करके वर्ष भर में चुका देने का आश्वासन उन लोगों द्वारा दिया गया। सोमवार को विनय कुमार रूपये मांगने उसके घर गए तो उन लोगांे ने कहा कि शाम में आपके घर आकर दे देंगे। उसी शाम करीब साढे सात बजे सीता देवी अपने पुत्र उपेन्द्र साहनी के साथ विनय के घर पहुँचे, तो उन्होने उनसे बैठने को कहा, उसके बाद बैठने के बदले तीनो मिलकर विनय कुमार को पीटने लगे, इसी बीच विनय कुमार की पत्नी बीच बचाव करने पहुँची तो वो भी उनकी पिटाई की शिकार बन गयी। उन लोगो से गाली गलौज भी हुई। उसके बाद सीता देवी घर में रखे पत्नी का बक्सा, गहने व कपड़े लेकर भाग गयी। इस बावत पूछे जाने पर शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हालाकि मंगलवार को दिए गये आवेदन के विरूद्ध बुधवार तक कोई कार्रवाई नही की जा सकी थी।

भू-धारी व पर्चाधारियांे के बीच फिलहाल तनाव खत्म, डीएम करेंगे फैसला

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान राजेश कुमार की पहल पर बनबैरिया व धमौरा में उत्पन्न भूमि विवाद फिलहाल रूक गया है। मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अपने दल-बल के साथ सहोदरा थाना के बन बैरिया स्थित घटना स्थ्ज्ञल पर पहुँचे हालात का जाएजा लिया। उसके बाद उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में पहल प्रारंभ किया। एएसपी अभियान ने पर्चाधारियांे व भूधारियांे को अपने कागजात के साथ जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह से मिलने की बात कही उसके बाद जो निर्णय होगा, उसपर दोनो पक्ष अमल करेंगे तब तक हालात स्थिर रखी जाए। दोनो पक्ष विवादित भूमि पर कोई नया काम नहीं करने पर सहमत हो गये। नरकटियागंज एसडीएम ने समझौते का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

आपदा में मृत व्यक्तियांे की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि समारोह

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित राजयोग केन्द्र नरकटियागंज में गुरूवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। विगत दिनों हिमालय की पर्वतश्रेणियांे समेत गंगा बेसिन में आए प्रलयंकारी भूकम्प में असमय काल कवलित हुए आत्मा की शांति के लिए नरकटियागंज की ब्रह्माकुमारीज बहने व भाइयांे ने श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया और भूकम्प में मृत नश्वर शरीर को त्यागने वाली आत्मा की शांति के लिए शिवबाबा से प्रार्थना किया। ब्रह्मकुमार और ब्रह्माकुमारी बहनों ने भूकम्प जैसी आपदा में घायल भारतीय व नेपाली लोगो के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनको दर्द सहन करने की क्षमता ईश्वर प्रदान करे। श्रद्धांजलि सभा में बीके अविता, बीके गीता, बीके सविता, बीके संध्या और बीके ओमप्रकाश के अलावा अन्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: