नरकटियागंज (बिहार) की खबर (08 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 8 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (08 मई)

गौनाहा बीडीओ के स्थानान्तरण के विरोध में मुखर हुई प्रभारी प्रखण्ड प्रमुख गायत्री

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के बेहतर व ईमानदारी से बेचैन लोगों ने उनके स्थानान्तरण के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। प्रखण्ड की प्रभारी प्रखण्ड प्रमुख गायत्री देवी ने बताया कि किसी भी प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी का कार्यकाल के पूर्व स्थानान्तरण उसी परिस्थिति में किया जाए, जहाँ पंचाययत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, मुखियागण और जिला परिषद सदस्य के अलावे कार्यालयकर्मी भी नाखुश हो। यदि ऐसा नहीं है तो अधिकारी का तबादला करना जनहित के साथ खिलवाड़ करने के समान है। श्रीमती देवी ने बताया कि नवागत बीडियो की कार्यशैली काफी सराहनीय है और उनसे जनता काफी खुश है। हाँ, प्रखण्ड के कतिपय तत्व बीडीओ की कार्यशैली से नाखुश अवश्य है, क्योंकि उन्हें गरीब जनता, थारू, मुसहर, उराँव तथा पिछड़ों को लूटने का मौका नहीं मिल रहा है। प्रभारी प्रखण्ड प्रमुख ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि गौनाहा के बीडीओ का स्थानान्तरण नहीं किया जाए। 

बाबा इलेवन नरकटियागंज ने जेएमडी शिकारपुर को 26 रन से पराजित किया
  • आलोक वर्मा टेनिस बाॅल 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर के उच्चŸार माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहली बार खेले जा रहे डे-नाईट 20-20 आलोक वर्मा टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलते हुए बाबा ईलेवन नरकटियागंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 90 रन बनाया। उसके बाद जय माता दी क्रिकेट क्लब डीके शिकारपुर ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना पाई। मैच के प्रारंभ में जेएमडी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। उसके बाद बाबा एकादश नरकटियागंज की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर की समाप्ती पर सभी विकेट खोकर कुल 90 रन बना सकी। उल्लेखनीय है कि न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज द्वारा उपलब्ध कराए गये बिजली से रात्री में प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। आयोजकों ने एक रात में दो मैच को सम्पन्न कराने का बीड़ा उठा रखा है। जिससे शहर के युवावर्ग में एक अजीब सा उत्साह है और वे शाम से हाई स्कूल के मैदान में डट जाते है। कभी कभी समयाभाव में मैच को बीस की जगह पंद्रह ओवर का कर दिया जा रहा है। इस प्रकार के मैच का आनन्द विशेषकर व्यवसाई वर्ग उठा रहा है जो दिन भर दूकानदारी करता है और रात में टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच का आनन्द लेता है।

करीब तीन लाख की लागत से दस मूत्रालय का निर्माण प्रारंभ: कार्यपालक पदा.

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय नगर परिषद् द्वारा शहर में मूत्रालय बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है किन्तु उसमें प्रयुक्त सामग्री की गुणवŸाा देख कर आम जनों मंे आक्रोश है। सामान्य टैम्पू, रिक्शा, ठेला चालक से लेकर मजदूरी करने वालों ने नगर परिषद् की इस कारगुजारी पर अपना विरोध मुखर होकर किया है। अलबŸाा पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि रास्ते से आते-जाते अधिकारियों की नज़र क्या घटिया निर्माण सामग्रियों पर नहीं जाती है। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्Ÿाा इस्तेयाक अली अंसारी ने बताया कि शहर के लोगांे और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगांे की सुविधा का ख्याल करते हुए नगर परिषद् ने यह कदम उठाया है। नगर परिषद् द्वारा यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया कि शहर में दस स्थान पर मूत्रालय का निर्माण किया जाना आवश्यक है तो इसके लिए औसतन तीस हजार की लागत से करीब तीन लाख रूपये नगर परिषद् द्वारा उपलब्ध कराया गया है। शहर के प्रबुद्धजनांे ने नगर परिषद् प्रशासन व स्थानीय अनुमण्डल प्रशासन से मांग किया है कि मूत्रालय निर्माण में ईंट, बालू व सिमेन्ट अच्छे गुणवŸाा के लगाए जाएंगे तो जनहित में कार्य अच्छा होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: