आँधी, पानी व ओले से लाखों की क्षति, गरीबों का उजड़ा आशियाना
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) रविवार की देर शाम आए भीषण आँधी, पानी व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। हालाकि नरकटियागंज अनुमण्डल के लौरिया प्रखण्ड इससे अछूता रहा, जबकि गौनाहा, मैंनाटांड, सिकटा और नरकटियागंज प्रखण्ड में भीषण क्षति हुई है। नरकटियागंज नगर परिषद् में पोखरा चैक मंदिर के सामने, शिवगंज चैक के सामने और डाकघर के सामने सड़क के किनारे लगा पेंड़ उखड़ गया है। उत्पाद कार्यालय परिसर में महादलित परिवार की शांति देवी का मकान आंधी के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है। सांसद सतीश चन्द्र दूबे के चैक कोईरगाँवा स्थित महादलित परिवार रकटू राउत के फूस के घर का टाट आँधी में क्षतिग्रस्त हो गया है। उधर बेलबनिया गाँव में स्थित घनी बस्ती के पास आम का विशाल वृक्ष आँधी में दक्षिण दिशा में गिर गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी, यदि किसी दूसरे दिशा में वह दरख्त गिरा होता तो कई जाने जा सकती थी। नौतनवा पंचायत के जमुनिया में सुदामा राम और शिवपूजन राम की झोपड़ी उड़ गई। शहरी क्षेत्र की कई दूकाने और छोटे घरों की छप्पर उड़ गई। लछनौता के पोहरा में बैद्यनाथ राम की, मेहनाॅल लछनौता के महम्मदजान मियाँ एस्बेस्टस की चादरयुक्त झोपड़ी उड़ गई। आँधी केे साथ पानी और ओले भी पड़े।
नरकटियागंज के दो दर्जन मनरेगाकर्मी गए अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर संवाददाता
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कार्यरत सभी पंचायत रोजगार सेवक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस आशय की जानकारी जिला पंचायत रोजगार सेवक संघ के अन्तर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के अध्यक्ष ने देते हुए बताया कि बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ पटना व जिला पंरोसेसं. पश्चिम चम्पारण बेतिया के आह्वान पर अपने विभिन्न मांगांे के समर्थन में 11 मई 2015 से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहेेंगे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों के 100 दिन के रोजगार देने की गारंटी को खत्म कर दिया है। जिससे मनरेगा के उद्देश्यों को पूरा नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि मनरेगा कर्मियांे को वेतन तभी मिलेगा जब उन्हें प्रतियुनिट नियमित काम करने को मिले। सामूहिक अवकाश पर जाने वालों में कौशलेन्द्र कुमार कौशल, कुमार गौतम, अभिषेक कुमार, प्रियेश रंजन, रविशंकर कुमार, विन्दंेश्वरी राम, जितेन्द्र कुमार,, ताराकान्त कुमार, गौरी शंकर महतो, ललन कुमार भास्कर, वीरेन्द्र चैधरी, रामचन्द्र सिंह, रघुनाथ शरण प्रसाद, रामबालक उराँव, राजकिशोर प्रसाद, सरफराज अहमद खाँ, वीरेन्द्र प्रसाद व अन्य है।
किसानों के लिए 40 टन ढैंचा बीज का आवंटन प्राप्त, 90 प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के किसानों को ढैंचा का बीज मेसर्स बालाजी टेªडिंग कम्पनी के माध्यम से प्राप्त होगा। बीएओ अजय कुमार सिंह के अनुसार एक किसान को अधिकतम आठ किलोग्राम ढैंचा का बीज दिया जा सकता है। इसके लिए किसान को किसान सलाहकार से पंजीकृत कराना होगा। सरकार द्वारा ढैंचा बीज की खरीद पर 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। सनद रहे कि ढैंचा बीज का बाजार भाव बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी में 39 रूपये प्रति क्विंटल है जबकि सरकारी अनुदान के उपरान्त किसानों को मात्र 3 रूपये 90 पैसे प्रति किलांेग्राम की दर से उपलब्ध है। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के अनुसार पहले किसानों को ई-किसान भवन से बीज का वितरण किया जाता था किन्तु अब यह डिस्ट्रीब्युटर के माध्यम से किया जा रहा है। नरकटियागंज के किसानों के लिए 40 टन ढैंचा बीज का आवंटन रविवार की शाम जिला से प्राप्त हो चुका है।
नवनिर्मित भूकम्परोधी थाना भवन का उद्घाटन आज
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर स्थित शिकारपुर थाना का नवनिर्मित थाना भवन का मंगलवार 12 मई 2015 को उद्घाटन सम्पन्न हो रहा है। उल्लेखनीय है कि करीब दो करोड की लागत से निर्मित यह भवन पूर्णतः भूकम्परोधी हैै। हमारे सूत्रों के अनुसार इस थाना भवन के उद्घाटन के मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चम्पारण प्रक्षेत्र, बेतिया पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व स्थानीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन के उपरान्त थाना परिसर स्थित शिव व हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया है। थानाध्यक्ष शिकारपुर हरिश्चन्द्र ठाकुर सभी अधिकारियों का स्वागत करेंगे, जिसमें पुलिस अनुमण्डल नरकटियागंज के पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार व पुलिस निरीक्षक शिकारपुर उपस्थित रहेंगे।
नवनिर्मित भूकम्परोधी थाना भवन का उद्घाटन आज
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर स्थित शिकारपुर थाना का नवनिर्मित थाना भवन का मंगलवार 12 मई 2015 को उद्घाटन सम्पन्न हो रहा है। उल्लेखनीय है कि करीब दो करोड की लागत से निर्मित यह भवन पूर्णतः भूकम्परोधी हैै। हमारे सूत्रों के अनुसार इस थाना भवन के उद्घाटन के मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चम्पारण प्रक्षेत्र, बेतिया पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व स्थानीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन के उपरान्त थाना परिसर स्थित शिव व हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया है। थानाध्यक्ष शिकारपुर हरिश्चन्द्र ठाकुर सभी अधिकारियों का स्वागत करेंगे, जिसमें पुलिस अनुमण्डल नरकटियागंज के पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार व पुलिस निरीक्षक शिकारपुर उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें