नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 18 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 मई)

मदरसा बोर्ड की फौंकानिया परीक्षा 2015 में लडकियांे की संख्या बढ़ी 

bihar map
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज में बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड पटना ने फौंकानिया इम्तेहान 2015 के लिए नरकटियागंज उच्च विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया है। इस परी़क्षा में कुल 1049 परीक्षार्थी शामील हो रहे है। जिनमें 673 लड़कियाँ और 376 लड़के शामिल है। उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त परीक्षा बुधवार 20 मई 2015 से प्रारंभ होगी। जिसमें रामनगर, गौनाहा, मैनाटांड,सिकटा, लौरिया और नरकटियागंज प्रखण्ड के डैनमरवा, बखरी, दिउलिया, बसवरिया, भतौड़ा, गोईठही, धूमनगर, सितवापुर, पोखरिया, पिपरा, भेडि़हरवा, मेघवल-मठिया, अहरार पिपरा, गढबहुअरी, और पररसौना के विभिन्न मदरसा के परीक्षार्थी शामिल होंगें।

सुन चम्पा सुन तारा, विधान सभा चुनाव को लेकर चढा राजनीति का पारा

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) बिहार में नवम्बर पूर्व चुनाव होंगे की घोषणा से राजनीति का पारा भूकम्प के शोर शराबे के बीच चढने लगा है। विभिन्न दल के लोग अपनी डफली अपना राग अलापने लगे है। इसी बीच एक नई खबर यह कि भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली से यह ऐलान कि सबका पासा देख पार्टी देगी टिकट पर कई नेता टिकट की कयास लगाने लगे है। वैसे नरकटियागंज में पहली बार एक पार्टी अपना प्रत्याशी खडा करेगी। जिससे भाजपा गठबंधन व बिहार के संयुक्त समाजवादी गठबंधन को झटका लग सकता है। ऐसा चेहरा लोगों के सामने होगा जो सभी अवाक रह जाएंगे। इसके अलावे भाजपा, कांग्रेस, जद यू, राजद, बसपा, माले व जदरा अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगी। सभी दल अपने अपने प्रत्याशियों के लिए कमर कसे हुए है। वर्तमान मंे भाजपा की विधायक रश्मि वर्मा है, जो अपने अल्प समय में तीव्र गति से कार्य करने के लिए जानी जाती है। अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में कौन सी रणनीति तैयार करती हैं। सŸााधारी गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाता में है जहाँ टिकट के लिए सबसे ज्यादा मारा मारी है, एक ही राजनीति घराने के कई दावेदार टिकट पाने वालों की कतार में दिख रहे हैं। अब देखना यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसे अपना उम्मीद्वार बनाती है। पार्टी के किसी पुराने कार्यकर्ता को टिकट देती है अथवा पूर्व की भाँति किसी पैरासूट से उतरे नेता को टिकट देती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: