नरकटियागंज (बिहार) की खबर 21 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर 21 मई)

करीब दर्जनाधिक गाँव के लोगांे ने विद्युत आपूर्ति की मांग की अन्यथा दी चेतावनी

bihar map
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रखण्ड के भसुराड़ी पंचायत अन्तर्गत के विभिन्न गाँव के लोगांे ने नगर परिषद के खोड़ी से भसुराड़ी तक जाने वाली बिजली के केबल बदलने की मांग किया हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिनांे आई आँधी-पानी मंे बिजली के करीब 14 पोल क्षतिग्रस्त हो गये है। तरहरवा, लक्ष्मीपुर, नरकटिया, बरगजवा, विशुनपुरवा, मल्दी, कठघरवा, वृतिटोला, महम्म्दपुर और भसुराड़ी समेत करीब डेढ दर्जन गाँव ठप्प है ,वहाँ के लोगांे ने बताया कि विगत एक पखवारा से ज्यादा समय से बिजली की आपूर्ति नहीं मिलने से ग्रामीण बदहाल है। कनीय अभियंता ने मामले की तफ्तीश करने के बाद चुप्पी साध ली हैं। इस संबंध में ग्रामीण बिजली विभाग के सहायक अभियंता से मिल कर आवेदन दिया है औंर मांग किया है कि उनके खराब केबल बदल कर शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करंे। अन्यथा बाध्य होकर हजारांे ग्रामीण सड़क जाम आन्दोलन पर उतारू होंगे जिसकी जवावदेही विभागीय प्रशासन की मानी जाएगी। आवेदन देने वालांे मंे मन्नान अंसारी, राजेश पाल, ब्रह्मदेव शर्मा, राजकुमार साह, अवध किशोर पाण्डेय, सीताराम साह, प्रेमशंकर शर्मा, संगीता देवी, प्रमीला देवी, महम्मद टेमन अंसारी, विजय किशोर पाण्डेय और एमामुल के साथ करीब पाँच दर्जन लोग से ज्यादा लोग है। 

विद्यालय के निर्माण कार्य में अनियमितता की जाँच डीपीओ ने किया, अनियमितता में डीपीओ की मौन स्वीकृति

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के सियरही प्राथमिक विद्यालय मंे अनियमितता और प्रशासनिक कार्य में व्यवधान के मामले की जाँच को डीपीओ बेतिया ए हसन सियरही पहुँचे और मामले की जाँच किए। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शशिकला ने विद्यालय के भूमिदाता परिवार पर सरकारी कार्य में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है। जबकि दाता परिवार के शिवजी प्रसाद साह ने दूरभाष पर बताया कि प्रधान शिक्षिका मानदण्ड के अनुरूप विद्यालय के निर्माण को नहीं कर रही हैं। श्री साह ने बताया कि विद्यालय में कनीय अभियंता कमलेश त्रिपाठी की साँठ-गाँठ से 11 फीट की जगह 3 फीट काम कराकर क्षेत्र के गरीब बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। हालाकि अभी जाँच अधिकारी श्री हसन से मोबाईल पर सम्पर्क नहीं हो सका है। लेकिन डीपीओ गुरूवार को अपनी टीम के साथ विद्यालय निर्माण की अनियमितता के साथ सरकारी कार्य में व्यवधान मामले की जाँच कर लौट गये है। हालाकि जिला के कई प्रखण्ड यथा गौनाहा और रामनगर समेत दर्जनों में विद्यालय भवन के निर्माण में शिक्षकांे को डराधमका कर प्राक्कलन के विपरीत कनीय अभियन्ताओं द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें डीपीओ की मौन सहमति बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: