सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 24वीं पुण्यतिथि 'आतंकवाद-रोधी दिवस' के रूप में मनाई। बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने इस मौके पर आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रखने की शपथ ली। बीएसएफ के प्रवक्ता डी. एस. भाटी ने बताया, "पूरे देश में बीएसएफ के मुख्यालयों, सेक्टरों एवं फ्रंटियर कमांड सेंटर के अलावा बांग्लादेश एवं पाकिस्तान की सीमा से लगी सभी चौकियोंे पर बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने आज (गुरुवार) 'आतंकवाद-रोधी दिवस' मनाया।"
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रखने की शपथ दिलाई। भाटी ने बताया, "बीएसएफ के जवान बाहरी आक्रमण एवं घुसपैठ से देश की रक्षा के लिए 24 घंटे सीमा पर तैनात रहकर निगरानी करते हैं। साथ ही आतंकवाद से मुकाबले में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।" राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को देशभर में 'आतंकवाद-रोधी दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें