जॉन अब्राहम को रोमांस करेंगी नेहा शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 मई 2015

जॉन अब्राहम को रोमांस करेंगी नेहा शर्मा

neha-and-john-abraham-romance
नेहा शर्मा ने आखिरकार सभी अफवाहों को दरकिनार कर दिया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह खबर ज़ोरों पर थी की वह कौन खुशनसीब नायिका होगी जो स्क्रीन पर जॉन अब्राहम को रोमांस करेगी। मज़े की बात है की कॉमेडी फ़िल्म हेरा फेरी के तीसरे भाग की तैयारियों में जुटे जॉन की इन नायिकाओं में नरगिस फाखरी तथा ईशा गुप्ता का नाम ज़ोरों शोरों पर छाया हुआ था। लेकिन आखिरकार इन सभी नामों को एक तरफ करते हुए जॉन अब्राहम की नायिका की खोज पूरी हो चुकी है और वह नाम है नेहा शर्मा का। कॉमेडी फिल्मों के लिए नेहा कोई नया नाम नहीं है। अपनी पिछली तीन फिल्मों में नेहा अपने दर्शकों को अपनी कॉमेडी का रंग दिखा चुकी हैं। फ़िलहाल अब वह अपना कॉमिक टैलेंट हेरा फेरी के इस तीसरे भाग में दिखाएंगी। 

इस खबर पर जब नेहा से बात की गयी तो उन्होंने इस पर अपनी मोहर लगाते हुए कहा, "हेरा फेरी मेरी अब तक की तमाम पसंदीदा फिल्मों में से बेहद पसंदीदा फ़िल्म है। यही वजह है की हेरा फेरी के इस भाग के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ। उस पर जॉन जैसे सुपर टैलेंटेड एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मैं हमेशा से उनके काम की प्रशंसक रही हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं: