प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं से जनता को जोड़ना पुण्य का काम---प्रभारी मंत्री श्री मलैया
- लांजी, बालाघाट एवं हट्टा में आयोजित शिविर में शामिल हुए प्रभारी मंत्री
मात्र 12 एवं 330 रु. वार्षिक प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आम जनता के सामाजिक कल्याण के लिए एक अभिनव योजना है। पूरे विश्व में इतने कम प्रीमियम पर कहीं पर भी ऐसी बीमा योजना संचालित नहीं की जा रही है। प्रदेश सरकार इन योजनाओं से पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना चाहती है और उसके जीवन को सुरक्षित बनाना चाहती है। कमजोर व गरीब तबकें के लोगों को इन बीमा योजनाओं से जोड़ने का काम एक पुण्य का काम है और यह पुण्य समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को कमाना चाहिए। यह बातें म.प्र. शासन के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं साख्यिकी एवं जल संसाधन मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज 23 मई को लांजी, बालाघाट एवं हट्टा में प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के अंतर्गत आयोजित शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए आयोजित शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, विधायक सुश्री हीना कावरे, भोपाल के पूर्व विधायक अजय डागा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजकुमार रायजादा, श्री उदय सिंह नगपुरे, नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे, श्रीमती वीणा कनौजिया, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, जनपद अध्यक्ष अमृतलाल मेश्राम, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार कर्राहे, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, एस.डी.एम. श्री सोमेश मिश्रा, अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री अनिल वाघमारे एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मात्र 20 प्रतिशत सम्पन्न लोग ही बीमा सुरक्षा का लाभ लेते है। कमजोर व गरीब तबका बीमा सुरक्षा नहीं ले पाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कमजोर व गरीब तबके के लोंगों को बीमा सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए बहुत कम प्रीमियम दर मात्र 12 एवं 330 रु. प्रतिवर्ष पर दो बीमा योजनायें शुरू की है। परोपकार, सेवा एवं विकास की भावना के साथ इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में 12 रु. प्रीमियम जमा करने पर एक वर्ष का बीमा होगा और दुर्घटना में मृत्यु या दो अंगों से विकलांग होने पर 2 लाख रु. की बीमा सुरक्षा मिलेगी। जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मात्र 330 रु. के प्रीमियम पर एक वर्ष का बीमा होगा और सामान्य मृत्यु होने पर भी 2 लाख रु. की बीमा सुरक्षा मिलेगी। श्री मलैया ने कहा कि हमारे देश में हर वर्ष 10 लाख लोग विभिन्न दुर्घटनाओं में मर जाते है। इनमें 95 प्रतिशत से अधिक कमजोर व गरीब तबके के लोग होते है। दुर्घटना में मृत्यु होने पर ऐसे लोगों के परिवारों को शासन से कोई मदद नहीं मिलती थी। लेकिन इन बीमा योजनाओं के आने से ऐसे गरीब परिवारों को 2 लाख रु. तक की बीमा राशि दी जा सकेगी। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ समाज के हर वर्ग का व्यक्ति ले सकता है। इसमें जाति एवं गरीबी रेखा का कोई बंधन नहीं रखा गया है। व्यक्ति आयकर दाता हो या न हो इन योजनाओं का लाभ ले सकता है। श्री मलैया ने अटल पेंशन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि देश में 88 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते है। ऐसे लोगों को बुढापे में मदद देने के लिए अटल पेंशन योजना लागू की गई है। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते है। कार्यक्रम में विधायक सुश्री हीना कावरे ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई दोनों बीमा योजनायें बहुत अच्छी है। इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हम सब को दलगत भावना से उपर उठकर एक तरह से बीमा एजेंट का दायित्व निभाना होगा।
25 मई से 15 जून तक जिले में चलेगा कृषि महोत्सव, प्रभारी मंत्री ने महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
कृषि को लाभ का धंधा बनाने, किसानों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने तथा उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के मकसद से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 मई से 15 जून 2015 तक जिले में कृषि महोत्सव मनाया जायेगा। इस महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के मैदानी अधिकारियों का दल कृषि क्रांति रथ के साथ गांव-गांव भ्रमण करेगा और किसानों के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में आज कृषि महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, सांसद श्री बोध सिंह भगत, विधायक श्री के.डी. देशमुख, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, सुश्री हीना कावरे, श्री संजय उईके, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजकुमार रायजादा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, जिला पंचायत के सदस्य, कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती हर्षिका सिंह, लांजी एस.डी.एम. श्री सोमेश मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, आत्मा परियोजना के संचालक श्री एस.एस. मरावी, उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. सीमा रानी कृपा एवं कृषि से जुडे अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि कृषि महोत्सव को किसानों के लिए उपयोगी बनाने के साथ ही इसे प्रभावी बनाया जाये और इसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाये। कृषि क्रांति रथ का भ्रमण का रूट चार्ट अच्छी तरह से तैयार किया और इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को होना चाहिए। कृषि क्रांति रथ के साथ भ्रमण करने वाले तकनीकी दल में नियुक्त किये गये किसी भी कर्मचारी को अनुपस्थित नहीं रहना है। रथ के साथ दल को रात्री में निर्धारित ग्राम में निवास करना अनिवार्य है। श्री मलैया ने कलेक्टर से कहा कि जहां कहीं से भी कृषि क्रांति रथ के साथ दल के कर्मचारियों के नहीं आने या रात्री में नहीं रूकने की शिकायत मिले तो ऐसे कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की कार्यवाही करें। प्रभारी मंत्री मलैया ने कहा कि कृषि महोत्सव केवल खेती किसानी तक ही सीमित नहीं रखना है। इस महोत्सव के दौरान अधिक से अधिक किसानों एवं ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ने की कार्यवाही की जाना है। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव के प्रत्येक घर में पक्का शौचालय बनाने का अभियान चलाना है। कृषि तकनीकी दल के सदस्यों को ग्रामों के भ्रमण के दौरान किसानों की संगोष्ठी का आयोजन करके उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका निराकरण भी करना है। इस महोत्सव के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों में अनुदान पर दिये जाने वाले उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाये। किसानों को उर्वरक के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें खरीफ फसलों के उन्नत बीज उपलब्ध कराने कहा गया। कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांति रथ एवं तकनीकी दल के भ्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने बैठक में बताया कि कृषि महोत्सव के 20 दिनों तक सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कृषि, राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान, रेशम, मत्स्य पालन, पशु पालन, सामाजिक न्याय, सहकारिता, विद्युत मंडल के साथ समन्वय कर विकासखंड स्तर पर भ्रमण के लिए तकनीकी दल गठित किया गया है। बैठक में उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी ने जिले में कृषि महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 10 विकासखंडों के 1289 ग्रामों में कृषि क्रांति रथ अधिकारियों के दल के साथ 25 मई से 15 जून तक भ्रमण करेगा। जिले के 10 विकासखंड के लिए 10 कृषि क्रांति रथ तैयार किये गये है। रथ एक दिन में तीन ग्रामों का भ्रमण करेगा। भ्रमण के दौरान रथ रात्री में जिस ग्राम में रूकेगा वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें और कृषि पर आधारित फिल्में दिखाई जायेंगी। कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को वितरण के लिए जिले को 3500 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है। बैठक में सांसद श्री बोधसिंह भगत ने कहा कि किसानों को घटिया स्तर का बीज एवं कीटनाशक प्रदाय नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे करने वालों पर कार्यवाही की जाये। विधायक श्री देशमुख ने कहा कि किसानों को समय पर धान उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम झरिया एवं डोंगरिया के किसानों के लिए 200 क्विंटल धान बीज का इंतजाम करने की आवश्यकता बताई। विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने मछुआ समितियों में वास्तविक मछुआरों के स्थान पर व्यापारियों के शामिल होने की मामला उठाया। सुश्री हीना कावरे ने बालाघाट जिले में रबी सीजन में पैदा होने वाली धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी किये जाने की मांग की। श्री उमेश देशमुख ने बिरसा क्षेत्र के किसानों के लिए मक्का एवं अरहर का बीज उपलब्ध कराने की मांग की।
शाला गुणवत्ता कार्यक्रम के अंतर्गत कटंगी, विकासखंड में बाह्य आकंलर्नकत्ताओं का किया जायेगा चयन
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शाला गुणवत्ता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड कटंगी मे कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंण्डरी शालाओ के आकंलन के लिए शासकीय सेवा से सेवानिवृत प्राचार्य, व्याख्याता तथा प्रधान पाठक का चयन प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर किया जाना है। जिनकी आयु सीमा 65 वर्ष से कम हो तथा शारीरिक रूप से सक्षम हो, कम्प्युटर, एनड्राईडमोबाईल, इन्टरनेट का उपयोग करना जानते हो तथा कार्य मे रूचि रखते हो, कार्य को बीच मे छोडकर न जाये ऐसे इच्छुक सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी अपना सहमति पत्र जिला शिक्षा केन्द्र बालाघाट मे दिनॉक 27 मई 2015 तक प्रस्तुत कर सकते है अथवा जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक के मोबाईल नम्बर 9425447522 अथवा नोडल एपीसी के मोबाईल नम्बर 9165179152 पर सम्पर्क कर सकते है।
संकुल प्राचार्य लोक सेवा केन्द्र में 31 मई तक जमा करेंगें जाति प्रमाण पत्र के आवेदन, अशासकीय शालाओं की होगी मान्यता समाप्त
21 मई 2015 को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में जाति प्रमाण पत्र अभियान एवं समग्र अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्राचार्य उ.मा.वि. मोहझरी, कन्या अमाली, पाण्डुतला एवं कन्या गढ़ी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हे कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा प्राचार्य उत्कृष्ट किरनापुर, कन्या किरनापुर, लामता कटोरी का कार्य संतोषजनक न होने के कारण उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है। प्राचार्यो द्वारा बैठक में अवगत कराया गया, कि अशासकीय शालाओं द्वारा उपलब्ध न कराए जाने के कारण जाति प्रमाण पत्र हेतु विद्यार्थियों के आवेदन लोक सेवा केन्द्र में प्रेषित नही किये जा रहे है। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है, कि समस्त पात्र बच्चों कीे मैपिंग रजिस्ट्रेशन न करने तथा जाति प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित आवेदन पत्र संकुल प्राचार्यो प्रेषित न करने पर संबंधित अशासकीय शालाओं को शासन के आदेश निर्देशों की अवेहलना का दोषी माना जावेगा। सत्र 2015-16 के लिए लापरवाही बरतने वाली अशासकीय शाला की मान्यता के नवीनीकरण पर विचार नही किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें