सुनंदा हत्याकांड : थरूर के सहायकों का पॉलीग्राफ परीक्षण होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 मई 2015

सुनंदा हत्याकांड : थरूर के सहायकों का पॉलीग्राफ परीक्षण होगा

polygraph-test-in-sunanda-case
राजधानी की एक अदालत ने यहां पर बुधवार को दिल्ली पुलिस को सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में तीन संदिग्धों का पॉलीग्राफ परीक्षण कराने की अनुमति दे दी है। इन तीनों संदिग्धों को सुनंदा के पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का करीबी माना जाता है। महानगर दंडाधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बंद कमरे में सुनवाई के दौरान तीनों युवकों की सहमति के बाद दिल्ली पुलिस को उनके पॉलीग्राफ परीक्षण की अनुमति दे दी।  पुलिस ने पिछले सप्ताह सुनंदा हत्याकांड मामले में तीनों संदिग्धों की सत्य परीक्षण जांच (लाइ डिटेक्शन टेस्ट) की मांग करते हुए अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया था। इन तीन संदिग्धों में थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और उनके दोस्त संजय दीवान का नाम शामिल है। 

सूत्रों के मुताबिक अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह सत्य परीक्षण जांच करने से दो दिन पहले संदिग्धों को सूचित कर दे।  अदालत ने पुलिस को यह भी आदेश दिया कि वह संदिग्धों के वकील को इस परीक्षण के दौरान मौजूद रहने की अनुमति दे।  अदालत ने कहा कि तीनों संदिग्धों के वकील उस परिसर में मौजूद रहेंगे जहां पर उनकी सत्य परीक्षण जांच की जाएगी, ताकि वे अपने मुवक्किलों के बयान सुन सकें।  तीनों युवकों के वकील ने अदालत में कहा कि वे यह परीक्षण कराने के लिए तैयार हैं लेकिन पुलिस को इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।  अदालत ने पुलिस से दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा। 
 
पुलिस तीनों आरोपियों से इस मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है।  पुलिस ने ताजा याचिका में कहा था कि संदिग्ध सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोट के निशान सहित मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य छिपा रहे हैं। धवन के वकील अमन सरीन ने कहा कि उनके मुवक्किल इस परीक्षण के लिए तैयार हैं साथ ही उन्होंने अदालत को बताया कि वे जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे।  परीक्षण के लिए सहमति जताते हुए बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि पॉलीग्राफ परीक्षण सबूतों पर भरोसा कर नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन अगर पुलिस यह परीक्षण करना चाहती है तो वे इसके लिए तैयार हैं।  

वकील ने अदालत से आग्रह किया कि वह पुलिस को आदेश दे कि परीक्षण के दौरान पूछे गए सवालों के बारे में अदालत को सूचित करे। सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक आलीशान होटल में 17 जनवरी 2015 को मृत मिली थीं। पुलिस ने एक जनवरी 2015 को हत्या का मामला दर्ज किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: